Android में Bin File कैसे Open करें – bin file kaise Extract kare

Android में Bin File कैसे Open करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Android में Bin File कैसे Open करें – bin file kaise Extract kare

अगर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बिन फाइल को एक्सट्रेक्ट या खोलना चाहते हैं। इस पोस्ट में आपको bin file kaise khole कि पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे।  एंड्राइड मोबाइल में अक्सर कई प्रकार कि file डाउनलोड करते रहते हैं जैसे zip, Rar, tar आदि जिन्हें हम आसानी से ओपन कर लेते हैं।  लेकिन बिन फाइल कैसे खोले इसके बारें में जानकारी नहीं होती हैं तो अब क्या करें।

अगर आपकी भी यही समस्या हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Computer, Laptop और Android Phone me bin file open karne ka Tarika पता चल जाएगा लेकिन सबसे पहले आपको ये भी पता होना चाहिए कि bin file Kya hoti hain

Zip File कैसे बनाये (how to creat zip file in Computer /Mobile )


 Bin binary File क्या हैं 


इस प्रकार के फॉर्मेट को बाइनरी फ़ाइल भी कहा जाता है, ये ऐसी फ़ाइल हैं जिसमें सीडी या डीवीडी से चित्र और वीडियो जैसी जानकारी शामिल होती है। पहले के समय सीडी और डीवीडी पर डिजिटल मीडिया का काफी इस्तेमाल हुआ करता था। मगर अब ये इतना नहीं होता हैं।

लेकिन फिर भी कई कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती हैं ताकि आप अपने कंप्यूटर पर सेव किये गए पुराने डेटा भेज सकें। बिन फाइल बनाकर आप इसे सुरक्षित रूप से खोलकर डाटा तक पहुंच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अपने computer, laptop और android me bin file open kaise kare


Android में Bin File कैसे Open करें


दोस्तों यहाँ हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल में खोलने के तरीके बताएँगे।  बिन फाइल खोलने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

पहला तरीका 

  • सबसे पहले डाउनलोड या save की हुई bin file पर जाएँ।
  • इसके बाद bin file पर क्लिक करें।  यदि इस file को ओपन करने के लिए आपको सबंधित एप्लीकेशन बताता हैं तो उस पर क्लिक करें।
  • अगर file नहीं खुले तो play store से Binary file Viewer App  डाउनलोड करें।
  • इस एप को install करें और ओपन करें।
  • इसके बाद method 2 पर  क्लिक करें और फिर bin file select करें।
  • आपकी file open हो जायेगी।

zip file extract कैसे करें (how to extract zip file)


Computer/ Laptop में Bin कैसे Open करें


दोस्तों अगर आप बिन फाइल ओपन नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आप कंप्यूटर या laptop की सहायता से आसानी से इसे खोल सकते हैं।  क्योंकि कंप्यूटर में इसके लिए कई विकल्प हैं तो चलिए बताते हैं। अपने pc से file कैसे खोलें जानते हैं।

सबसे पहले Poweriso वेबसाइट पर जाकर poweriso software डाउनलोड करें और install करें।

  • इसके बाद PowerISO software को ओपन करें।
  • इसके बाद उपर दिए Open बटन पर क्लिक करें और उस bin file को select करें, जिसे आप open करना चाहते हैं।  वैसे जब आप ओपन करेंगे तो ये app बिन फॉर्मेट को स्वत लोकेट कर लेगा।  जिसे आप आसानी से ढूढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद Bin/Cue में उपस्थि सभी file की लिस्ट बताएगा।
  • अब आपको file को Extract करने के लिए Extract बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद extract की हुई file को कहाँ save करना हैं उसका destination चुने।   
  • अगर आप All file को extract करना चाहते हैं तो all विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ok करें और Start बटन पर क्लिक करें।  आपकी file extract हो जायेगी।
  • इसके बाद चुने हुए destination पर जाकर अपनी file देख सकतें हैं। 

तो दोस्तों इन दो तरीकों को अपनाकर आप एंड्राइड और कंप्यूटर की सहायता से इस फॉर्मेट की फाइल को खोल सकते हैं।

Desktop पर Shortcut कैसे बनाएं (how to create a shortcut on desktop)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से  बताया कि एंड्राइड, कंप्यूटर और लैपटॉप की सहायता से Cu file open कैसे करते हैं, bin file kaise dekhe

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android में Bin File कैसे Open करें ( जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment