iphone कैसे track करें ? iphone ki location pata kaise kare

iphone location pata कैसे करें - chori hue phone ko kaise dhundhe

नमस्ते दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे iphone कैसे track करें ? Mobile ki location pata kaise kare

दोस्तों यदि आपका आईफोन कहीं गिर गया है या फिर आपने नया फोन खरीदा है तो यह पोस्ट आपकी लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां पर हम खोए हुए फोन को ढूंढने के साथ-साथ फोन खोने से पहले हमें क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए के बारें में बताएँगे ताकि फोन गिर जाने, (chori) चोरी हो जाने या खो जाने पर उसे आसानी से ढूंढ सके।

दोस्तों एप्पल सबसे महंगा फोन है, इसकी क्वालिटी सबसे बेहतर होती है और यह देखने में भी काफी सुंदर होता है। इसके परफॉर्मेंस के कारण आजकल एप्पल मोबाइल खरीदने का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा लोगों में देखने को मिलता है।

एप्पल का फोन बहुत ही ज्यादा महंगा होता है इसीलिए इसको बहुत संभाल कर रखना पड़ता है क्योंकि अगर फोन कहीं गिर जाए तो फिर हजारों, लाखों रुपए का नुकसान होता है क्योंकि जितने रूपये फ़ोन आता हैं उतने में कई एंड्रॉयड फोन खरीदे जा सकते हैं इसीलिए लोग इस मोबाइल को बहुत ही ज्यादा संभाल कर रखते हैं।

मगर अच्छे से संभाल कर रखने बावजूद कई बार गलती से फोन  गिर जाता है खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। तब ऐसे में हम बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं या टेंशन में आ जाते हैं क्योंकि सबसे पहले तो फोन बहुत ही ज्यादा महंगा है, दूसरा हमारा सारा डाटा उसमें होता है, जिसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।

ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही सवाल होता है कि अब एप्पल के फोन का पता कैसे करें, कैसे ढूंढे, किस लोकेशन में है और कहां पर गुम हुआ या गिरा है तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको iphone kaise track kare के बारे में पूरी जानकारी देंगे।


iphone को कैसे track करें ?


दोस्तों एप्पल की फोन को ढूंढने के लिए किसी भी एप्लीकेशन को install kकी जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन बंद होने के बावजूद भी ट्रेस कर सकते हैं। आपको यह फीचर पहले से ही एप्पल मोबाइल में मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन को ढूंढ सकते हैं।

फोन को ट्रैक करने के लिए  icloud Account  और Apple i’d का account फ़ोन में लॉग इन होनी चाहिए साथ ही Find my phone, Find my Network and Find Last Location सर्विस भी चालू करना होगा।


how to find lost iphone ?


Enable Location Track Feature

  • सबसे पहले आप अपने फोन की Setting में जाए।
  • इसके बाद सेटिंग में सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल के नाम पर क्लिक करें।
  • Find My ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Find My Iphone पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे Find my phone, Find my Network and Find Last Location
  • इन सभी ऑप्शन के सामने दिए हुए बटन को आप को चालू कर देना है।
  • अब आपके आईफोन का tracker feature चालू हो चुका है।
  • स्मार्टफोन बंद होने के बावजूद ऐसे ट्रेस कर सकते हैं

अब यदि आपका फोन चोरी हो जाता है या गिर जाता है तो आप अपने फोन को आसानी से find कर सकते हैं। अब हम जानते हैं कि फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करें या खोया हुआ एप्पल मोबाइल कैसे ढूंढें, iphone Location  कैसे निकाले


अपने फोन को ट्रैक करने के लिए मैकबुक या टैबलेट कोई से भी  डिवाइस के माध्यम से एप्पल मोबाइल को फाइंड किया जा सकता है। आईफोन की लोकेशन का पता करने के लिए नीचे बताइए गई स्टेप फॉलो करें।

1. सबसे पहले फोन कि स्क्रीन में दिए Find My iPhone एप को ओपन करें।

2. राइट कॉर्नर में Sign Out पर टैप करें। यहां आप अपना Apple ID और पासवर्ड डाल दें।

3. इसके बाद आपको आपकी डिवाइस दिखाई देगी। अपने फोन को सेलेक्ट करें।

location-2

4. आपकी स्क्रीन पर एक बड़ा बिंदू दिखाई देगा, जो आपको आपके फोन की लोकेशन दिखाएगा। आप लोकेशन को जूम कर सकते हैं।

location-4

5. नीचे Actions पर टैप करें और फिर कार के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आप मैप एप पर चले जाएंगे और आप अपने आईफोन के पास पहुंच सकते हैं।

6. यहाँ आपको तीन आप्शन मिलते हैं play sound, lost mode और erase phone जिसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सके हैं चलिए अब जानते हैं कंप्यूटर से iPhone ki location Kaise Pata Karen


कंप्यूटर से कैसे ढूंढे अपना आईफोन?


ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से फोन की लोकेशन देखने के लिए www.icloud.com/find वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद नीचे दी गई स्टाइल को फॉलो करें।

1. ब्राउजर को ओपन कर Apple ID और पासवर्ड एंटर कर साइन इन करें।

2. इसके बाद Find My iPhone एप क्लिक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद All Devices को सेलेक्ट करें दें और अपना अपने फोन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आप मैप पर देख पाएंगे कि आपका फोन कहां हैं।

इस तरह से आप आईक्लाउड वेबसाइट के माध्यम से अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं और अपने चोरी किए हुए फोन को या खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से बड़े आसान से माध्यम से जाना कि अपने आईफोन को कैसे देखें, Stolen Iphone ki location trace या find karne ka best tarika

उम्मीद करता हूं आपको मिल पोस्ट iphone कैसे track करें ? iphone ki location pata kaise kare जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ परिवार के लोगों को भी शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी लाभ लें सके

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment