google meet के Video Call में पीछे का background कैसे change करें

google meet background change कैसे करें

नमस्ते दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि google meet के Video Call में पीछे का background कैसे change करें।

यदि आप भी गूगल मीट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कभी ना कभी बैकग्राउंड बदलने की जरूरत महसूस हुई लेकिन आपको उसकी जानकारी नहीं है तो चिंता नहीं करें आप सही जगह पर आये हैं।

गूगल मीट Video Call का अधिकतर इस्तेमाल अलग अलग कारण से करते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ऑफिस की मीटिंग के लिए किया जाता हैं। इसके बाद एन्जॉय करने के लिए, दोस्तों या फॅमिली के लोग बातचीत करने के लिए करते हैं।

अगर कोई ऑफिस की मीटिंग की जा रही हैं तो इसमें कुछ लोग घर से या बाहर से मीटिंग अटेंड करते हैं तो ऐसे में पीछे से लोग फॅमिली के लोग या जिस जगह पर हैं वो जगह दिखाई देती हैं इसलिए कई लोग इसे छुपाना चाहते हैं ताकि पीछे का सीन दिखाई नहीं दें।

अगर आप का भी गूगल मीट का पीछे दिखाई देने वाली चीजे हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे Google Meet Me Background Change Kaise Karen


google meet में background कैसे change करें ?


अगर आपको एक विडियो में अपने पीछे एक अच्छा और सुंदर बैकग्राउंड लगाना पसंद हैं तो अपनी मन पसंद का सिम्पल या कलरफुल फोटो भी लगा सकते हैं इसके लिए बस हमारी बताई स्टेप को फोलो करें।

1. सबसे पहले अपने न्यू मीटिंग शुरू करें।

click 3 dot

2. इसके जब मीटिंग स्टार्ट हो जाएँ तो नीचे लाल बटन के पास 3 बिंदु 3 dot menu पर टैप करें।

3. अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें Apply Visual  Effect पर टैप करें।

selec background

4. अब यहाँ आपको अलग अलग बैकग्राउंड दिखाई देंगे, इसमें जो पसंद हैं उस पर क्लिक करें।

5. आपका New Background set हो जाएगा।

6. यदि आप अपना खुद का पसंदीदा बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो costomकस्टम पर टैप करें।

7. इसके बाद Gallary से Wallpaper, photo या picture को सेलेक्ट करें।

8. इसमें आपको Filter और Bluer करने की सुविधा भी मिलती हैं जिससे इसे Remove कर सकते हैं।


  Android में Background कैसे बदलें


  • सबसे पहले Meet app Meet ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद कोई भी चालू करें।
  • जब मीटिंग चालू हो जाए तो आपकी photo में दिए इफ़ेक्ट पर टैप करें।
  • यहाँ आपको बैकग्राउंड धुंधला कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी पसंद की इमेज लगाना चाहते हैं प्लस जोड़ें पर टैप करें।
  • अब अपनी पसंद की फोटो अपलोड करें और अपनी पसंद के बैकग्राउंड पर टैप करें।
  • स्टाइल चुनने के लिए सबसे नीचे, Styleइसके बाद पर टैप करे।
  • कोई फ़िल्टर set करना चाहते हैं तो Filterइसके बाद पर टैप करें।

सलाह: अगर फ़िल्टर इंटरैक्टिव है, तो उसे चालू करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. Effect हटाने के लिए के लिए, ‘No Effect’ या पर टैप करें।


iPhone और iPad में कैसे बैकग्राउंड बदलें


दोस्तों अगर आप Apple iPhone और iPad का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी एंड्राइड मोबाइल की तरह एक जैसी प्रक्रिया का पालन करना हैं। बस आपके पास नीचे दिए आईफोन के संस्करण होने चाहिए।

  • iPhone 4 और उसके बाद वाले वर्शन
  • iPad 5th generation और उसके बाद वाले वर्शन
  • iOS 12 और उसके बाद वाले वर्शन

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Google me surrounding photo kaise badle, Meet के इस्तेमाल के दौरान पीछे की जगह कैसे हटायें या चेंज करे।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट google meet background change कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment