Photo Crop कैसे करें ? Image या Picture को Crop करने का तरीका

Photo Crop कैसे करें Image या Picture को Crop करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस पोस्ट में पाको बताएँगे Photo Crop कैसे करें ? Image या Picture Round Crop करने का तरीका

कैमरा से ली गयी या डाउनलोड की कोई भी फोटो बहुत बड़ी होती हैं मगर सोशल मीडिया पर जब हम उसे यूज़ करते हैं तो Image Crop पड़ता हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक निश्चित आकार में cut करने के बाद ही आपकी फोटो पूरी तरह दिखाई देती हैं।

इसलिए जब भी आप किसी सोशल मीडिया या किसी भी अकाउंट बनाने वाले प्लेटफार्म पर profile में Selfi Upload करते हैं तो Picture cut करने के लिए कहाँ जाता हैं।

कंप्यूटर के माध्यम से आप आसानी से इमेज काट कर सकते हैं, जिसमें photoshop सबसे अच्छा Software हैं मगर अगर हम कही बहार हैं या हमारे पास कंप्यूटर नहीं हैं तो ये काम हम android Phone से भी कर सकते हैं।

अगर आपने पहले कभी किसी इमेज को क्रॉप नहीं किया हैं तो चिंता नहीं करें इस पोस्ट में Android Mobile phone Se Photo Crop kaise karen के बारें में जानकारी देंगे।


Photo Crop कैसे करें ?


किसी भी इमेज या पिक्चर के उनुपयोगी भाग को हटाने के लिए क्रॉप किया जाता हैं ताकि फोटो को बताये गये दायरे में सेट करके सही दिखाया जा सके क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इमेज के मुख्य भाग के साथ बेकार हिस्सा भी बीच में आ जाता हैं इसलिए जरूरत के हिसाब से अलग अलग शेप में काटा जाता हैं।

पहले फोटो या पिक्चर को photoshop के माध्यम से एडिट किया जाता था। मगर अब लगभग सभी जरुरी फीचर मोबाइल में भी मिल जाते हैं, जिसके द्वारा आप Photo Crop करने के साथ rotate, Filters, Beauty, Blur Editing भी कर सकते हैं।

अगर आपके फ़ोन में एडिट करने का आप्शन नहीं है तो photo ओपन करने वाले एप में check करें। अगर फिर भी आपको दिक्कत आ रही हैं तो इस पोस्ट में आपको GMail, Whatsapp, Instagram, Faceboook की Profile Picture पर Image Resize करके लगा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।


Image को Crop कैसे करें ?


फोटो को क्रॉप करने के लिए यहाँ हम Picsart Image Crop Karne Wala  Editing App का इस्तेमाल करेंगे,  जिसमें आप फोटो को  गोल यानि circle और कई भागो में आसानी से क्रॉप कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस आप Picsart में Drwaing Tool, Sticker Maker, Collage Maker, Photo Effects & Filters जैसे कई जरुरी फीचर मिलते हैं।

सबसे पहले आपको Picsart App Download करना हैं, इसका लिंक मेने नीचे दिए हैं, जिस पर क्लिक करके आप इसे सीधे प्ले स्टोर से install करें उसके बाद बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

Picsart App

  • एप को खोलें:-  सबसे पहले Picsart App Install करके Open करें और स्क्रीन में  उपर कोने में Skip करें पर क्लिक करें।
  • एप परमिशन चालू करें:- अब यहाँ उपर कोने में X पर क्लिक करें और फिर कुछ परमिशन मांगी जायेगी, जिसे allow करें।

skip

  • एडिटिंग विकल्प चुने:- अब यहाँ आपको अलग अलग विकल्प मिलेंगे, इसमें Edit Photo पर क्लिक करें।
  • इमेज का चुनाव करें:-  अब फोन की गैलरी से अपनी पसंद की कोई भी फोटो को सेलेक्ट करें।

click edit photo

टूल विकल्प को चुने:- इसके बाद आप नीचे Tool पर जाएँ और फिर Crop पर क्लिक करें।

  • इमेज सेलेक्ट एरिया चुने:- यहाँ मेने फोटो पर जहाँ जहाँ तीर का निशान लगाया हैं, वहां पर फिंगर टच करके आप अपने अनुसार फोटो को काटे करें और इसके बाद राईट के right पर क्लिक करें।

select photo area

अपनी फोटो सेव करें: इसके बाद अगली स्क्रीन में नीचे दिए Save के विकल्प पर क्लिक करें ।

  • फोन में पिक्चर सेव करें:- अगली स्टेप में आपको दो आप्शन मिलेंगे, इसमें दूसरे नंबर के विकल्प Save पर क्लिक करना हैं। आपकी पिक्चर Mobile की Gallery में सेव हो जाएगी।

save your pic

बधाई हो आपकी पिक्चर क्रॉप हो गयी हैं, इसे आप फोन के स्टोरेज में या गैलरी में फोटो के फोल्डर में देख सकते हैं और अब इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter की प्रोफाइल फोटो पर set कर सकते हैं।


Online Picture Crop Kare wali Website


इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी, जिसकी मदद से आप पिक्चर को अपने हिसाब से काट सकते हैं इसलिए यहाँ में आपको केवल एक best वेबसाइट बताऊंगा, जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते ऑनलाइन इमेज क्रॉप कैसे करें।

online crop image

इसके लिए आपको iloveimg की वेबसाइट पर जाना इसका लिंक आप फोटो में देख सकते हैं, यहाँ आपको क्रॉप इमेज का आप्शन मिले जाएगा, उस पर क्लिक करके इमेज को सेलेक्ट करें। इसके बाद साइड बार में नंबर डालकर अपने अनुसर कट करें और नीचे दिए Crop Image पर क्लिक करके डाउनलोड करें।


MS Word Me Pic Cut Kaise Kare


अगर आप Microsoft Office का इस्तेमाल करते हैं तो छोटी सी स्टेप को फॉलो करके किसी भी पिक्चर को काट सकते हैं अगर आपका ms office में ये फीचर नहीं मिलता हैं तो उपर बताये गये तरीको को अपनाये क्योंकि लेटेस्ट वर्शन के ऑफिस में ये फीचर उपलब्ध हैं

  • सबसे पहले एम एस ऑफिस एप को खोलें।
  • इसके बाद Insert पर क्लिक करके picture अटैच्ड करें।
  • अब माउस से पिक्चर पर राईट क्लिक करें, ऐसा करने पर क्रॉप का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कें।
  • अब अपनी सुविधानुसार इसे काटे और set करें।

निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter के लिए photo crop करके Resize कैसे करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Photo Crop कैसे करें ? Image या Picture को Crop करने का तरीका जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment