नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये – (CV) Resume kaise banaye
आज के समय में ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं की job के लिए Interview देने के लिए सबसे पहले CV bio data कितना हैं, इसके बिना आपको जॉब नहीं मिलेगी चाहे आपके पास कितना भी अनुभव क्यों ना हो, क्योंकि आपकी रिज्यूमे से आपकी गंभीरता और तैयारी का अंदाजा लगाया जाता हैं।
नौकरी के लिए एक अच्छा बायो डाटा होना बहुत जरुरी, जिसमे जरूरत की वो सभी जानकारी होनी चाहिए जो कंपनी को पसंद आये। जिससे वह आपको आसानी से जॉब देने के लिए तैयार हो जाएँ।
अगर आप पहली बार रिज्यूमे बना रहे तो आपको पता नहीं होगा की अपने लिए Resume Create kaise kare तो इसके लिए आपको चिंता नहीं करने की जरुर नहीं हैं। यहाँ हम आपको बहुत ही आसानी से bio data बनाने का तरीका बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये।
Phone से Resume (CV) कैसे बनाये
दोस्तों रिज्यूमे बनाने के लिए वैसे तो कई तरीके है मगर उसमें क्या क्या डिटेल होनी चाहिए ये पता नहीं होता हैं वैसे ms word में भी हम एक अच्छा बायो डाटा बना सकते हैं मगर सभी डिटेल खुद से डालनी होती हैं।
यहाँ हम आपको एप की मदद से बायो डाटा बनाने का तरीका बताएँगे जिसमें सब कुछ पहले से आपको मिलेगा। बस आपको डिटेल डालनी होगी तो चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ Resume Builder App CV Maker नाम सर्च करके इसे इनस्टॉल करें या नीचे दिए लिंक से इस download करें।
इसके बाद इसे एप को ओपन करें यहाँ आपको कुछ आप्शन मिलेगे इसमें आपको Create पर क्लिक कर देना हैं इसका बाद आप Resume सेक्शन जा जायेंगे।
- Personal Details :- इसआप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको आप नाम, अपना पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें, इसके बाद अपना फोटो लगायें और फिर Save पर टैप करें।
- Education:- इस सेक्शन में आपको Add पर क्लिक करना हैं और अपने सभी जानकारियाँ भरनी और फिर Save पर क्लिक करें.
- Experience:- इस सेक्शन में आपको कितने साल का अनुभव है वो भरें और Save पर क्लिक करें.
- Skills:- यहाँ आप अपने अनुसार लेवल सेलेक्ट करें और अपनी Skills लिखे, इसके बाद Save करें.
- Objective:- यहाँ आपको Company के लिए एक ऑब्जेक्टिव लिखें और Save करें
- Reference:- इस जॉब के बारें में आपको किसने बताया हैं उसका नाम और बाकि जो डिटेल दी गयी हैं सभी भरें।
- Projects इसमें प्रोजेक्ट की जानकारी दें और Save करें.।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि बिना कंप्यूटर और लैपटॉप के अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से अपने लिए free में एक प्रोफेस्सोनल रिज्यूमे कैसे बनाये।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये – Resume kaise banaye जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
ये भी पढ़ें