X id कैसे delete करें – Twitter deactivate kaise kare

twitter account delete कैसे करें 

नमस्ते दोस्तों स्वगत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे की अपने twitter id permanently delete/remove या Deactivte कैसे करें।

एलोन मास्क ने twitter खरीद लिए हैं जिसके बाद अब ट्विटर का नम x हो गया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़ी पोस्ट के डायरेक्टर को और कर्मचारियों को हटा दिया हैं और उसमें बेहतर लोगो का चयन कर रहे हैं।

एलोन मास्क अब ट्विटर पर शुल्क लागु करने की तैयारी में हैं इस वजह से कई लोगो का मन इस प्लेटफार्म से उठ गया हैं। अगर आपके ट्विटर पर कई अकाउंट हैं और उन्हें आप परमानेंट डिलीट, डीएक्टिवेट या हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इस बारें में विस्तार से बताएँगे।

अकाउंट डिलीट कैसे करना हैं और इसके लिए आपको कौनसी स्टेप को फॉलो करना होगा ये सभी बाते इसे आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं twitter account delete kaise kare


X account कैसे delete करें ?


कई बार बहुत सारे अकाउंट होने से हम अपने पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसे में एक ही अकाउंट रखना चाहिए ताकि ऐसी दिक्कत सामना नहीं करना पड़े तो आईये आपको बताते हैं अकाउंट remove कैसे करना हैं।

Android Mobile Phone में X id हमेशा के लिए कैसे बंद करें ?

  • सबसे पहले  अपने फोन से X App या Website को खोलें।
  • इसके बाद अपना खाता लॉग इन करें और फिर profile icon पर क्लिक करें।
  • अब पेज स्क्रॉल करें और Settings and Support पर टैप करें, इसके बाद Settings and privacy पर क्लिक करें।
  • अब Your Account के सेक्शन पर टैप करें, फिर Deactivate your account पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Deactivate पर क्लिक करें फिर Deactivate पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक  करें।
  • इसके बाद आपका खाता Humesha Ke liye Permanently Delete/remove/Deactivate या band हो जाएगा।

ध्यान दें: भविष्य में कभी आपको बंद की हुई आईडी को cancel करना या वापस खोलने की इच्छा होती हैं तो आप इसे  30 दिनों के अंदर वापस खोल सकते हैं यानि यहाँ 30 दिनों तक खाते वापस reactivate कर सकते हैं लेकिन 30 दिनों के ज्यादा होने पर ये हमेशा के लिए बंद हो जाएगा फिर इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Computer से X Account कैसे हटायें ?

  • सबसे पहले उस X अकाउंट को ओपन करें, जिसे आप remove या बंद करना चाहते हैं।
  • इसके बाद left साइड में कुछ विकल्प मिलेंगे, इसमें आपको More पर क्लिक करना हैं।
  • अब थोडा पेज को स्क्रोल करें, यहाँ आपको Setting and Privacy पर क्लिक करें।
  • अब राईट साइड मेनू में Your Account पर क्लिक करें, यहाँ आपको Deactivate का विकल्प मिल जाएगा।
  • अब Deactivate पर क्लिक करें इसके बाद इसे कन्फर्म करने के लिए फिर से Deactivate पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका खाता Deactivate हो जाएगा। अगर आप 30 दिन तक इसे नहीं खोलते हैं तब ये permanently डिलीट हो जायेगा।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि x account disable कैसे करते हैं, twitter id permanently Close करें और इसे वापस पैसे प्राप्त करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट X id कैसे delete करें – Twitter deactivate kaise kareजरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment