रात के समय Android Whatsapp में Dark Mode कैसे चालू करें

Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें – Dark Mode Kaise chalu kare

व्हात्सप्प के डार्क मोड फीचर होता हैं, जिससे chat box का background बदल जाता हैं क्योंकि कई लोगो को अलग अलग कलर का बैकग्राउंड लगाना पसंद होता हैं ऐसे में वे इसे बदलने की सोचते रहते हैं।

व्हात्सप्प में  डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड का ब्राइटनेस आँखों में चुभता हैं जो रात के समय अधिक होता हैं लेकिन डार्क मोड से लाइट का ब्राइटनेस बेहद कम हो जाता हैं जिससे चैट करने या स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं होती हैं और चैट भी आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने व्हात्सप्प में डार्क मोड चालू करना चाहते हैं तो ये बहुत आसान हैं अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं है तो चिंता नहीं करें इस पोस्ट में बहुत ही आसन स्टेप में बताएँगे की  Whatsapp me Dark Mode chalu Enable kare


Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें


दोस्तों डार्क मोड शरू करने के लिए आपका व्हात्सप्प अपडेट कर लें इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने व्हात्सप्प एप्लीकेशन को अपडेट करें, इसके बाद निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

व्हाट्सएप खोलें:- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन को खोलें।

थ्री डॉट पर क्लिक करें:- अब राईट साइड में सर्च बार के पास दिए 3 dot menu तीन बिंदु पर क्लिक करें।

सेटिंग खोलें:- इसके बाद setting Setting के आप्शन पर क्लिक करें।

चैट:- अब यहाँ आपको chat के सेक्शन पर क्लिक कर देना हैं।

थीम:- अब यहाँ आपको सबसे उपर Theme पर क्लिक कर देना हैं।

थीम का चुनाव करें:- यहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको Dark पर क्लिक करना हैं और फिर ok कर देना हैं।

ऐसा करते हैं आपका व्हात्सप्प की स्क्रीन ब्लैक Dark Night Mode में हो जायेगी, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।


 Web Whatsapp Me Dark Mode कैसे चालू करें


दोस्तों अगर आप कंप्यूटर में वेब व्हात्सप्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी आप इस मोड़ इनेबल कर सकते हैं, इसमें भी उसी स्टेप को फॉलो करना हैं।

मगर इसमें आपको एक color नहीं बल्कि कई अलग अलग कलर की सुविधा मिलती हैं सबसे पहले आपको तीन बिंदु  पर क्लिक करना हैं फिर सेटिंग में जाना हैं और उसके बाद Chat Wallpaper पर क्लिक कर देना हैं।

यहाँ आपको अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे जो color आपको पसंद हैं उस पर क्लिक कर दीजिये dark mode उसी color में सेट हो जाएगा।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमें एंड्राइड मोबाइल फोन में whatsapp app और chrome में web whatsapp की theme को Dark mode activate करने का तरीका सीखा।

उमीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें – Dark Mode Kaise chalu kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment