english sikhne ke liye best learning app in hindi नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग technol Lakhera में और आज की इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छा अंग्रेजी बोलने वाला ऐप (Best English Learning App In Hindi)
दोस्तों आज हर कोई फराटेदार इंग्लिश बोलना चाहता है ताकि लोगों को इंप्रेस कर सकें। इंग्लिश सीखने के लिए लोग Grammer किताब लेकर आते है तो कुछ पैसे देकर Offline और Online angreji spoken classes कोचिंग ज्वाइन करते हैं।
कई लोगो इंटरनेट से इसका Course करते है, मगर यहाँ में आपको free में आसान तरीके से अंग्रेजी सीखने वाले App बताऊंगा।
वैसे अधिकतर लोग इंग्लिश इसलिए सीखना चाहते हैं ताकि वह लोगों के सामने अपनी इमेज बना सकें और साथ ही नौकरी के भी अच्छे अवसर प्राप्त हो जाते हैं।
इसके अलावा भारत में आने वाले विदेशी सैलानी को भी एक इंग्लिश ट्रांसलेटर की जरूरत होती है जिनसे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
आजकल मां-बाप अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन कराते हैं ताकि उनका बच्चा इंग्लिश अच्छे से सीख पाए और बोल पाए लेकिन जो लोग इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ पाते है, वे हमेशा यह सोचते रहते हैं कि मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे।
English सीखने के लिए Best Learning App In Hindi
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे learning वाले ऐप मौजूद है लेकिन यहां पर, मैं आपको इंग्लिश बोलने वाले बेस्ट ऐप के बारे में ही बताऊंगा जो कि बिल्कुल फ्री है। आपसे इसके कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही इसमें आप बोर नहीं होंगे क्योंकि इसमें ऐसे ऐसे गेम है जिन्हें खेलते हुए इंग्लिश सीख सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको इंग्लिश लर्निंग एप के बारे में जानकारी नहीं है तो आज की इस पोस्ट में आपको एक से बढ़ कर एक इंग्लिश बोलना सिखाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे।
इनमें से जो भी एप्लीकेशन आपको पसंद आए उसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं तो बिना समय गवे शुरू करते हैं और जानते हैं। Good English Learning App Kaise Download Kare
best english speaking app List in hindi
दोस्तों इस App की popularity का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
इसमें दिए गए फीचर भी बहुत अच्छे हैं। यहाँ Daily Basis पर Video Update होते रहते है। इसमें आप Litsen & Repeat, Speak & Check का विकल्प मौजूद है। जिसकी सहायता से Completely अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं।
Learn English Grammar काफी अच्छा app है। इसमें आप अंग्रेजी बोलना आसानी से सीख सकते है जो कि इसके नाम से पता चल रहा है। ये पूरी तरह Grammar पर आधारित है।
इसमें आपको 4 Level मिलता है। जो Beginner to Advance होता है। इसके आलावा इसमें PRACTICE AND TEST है और अंग्रेजी सीखने के लिए 1000 से भी QUESTIONS दिए गये है।
Duolingo ऐप काफी अच्छी application है, इसको चलाना बहुत आसान है। इस ऐप में इंग्लिश को Improve करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराइ गयी है। यह app पूरी तरह Game पर आधारित है यानि इसमें सभी lession Game खेलकर पुरे किये जाते है।
अगर आप एक अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले वक्ता बनना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे अच्छी होगी क्योंकि इसमें आप प्रोफेशनल इंग्लिश बोल सकते हैं साथ ही यह एप्लीकेशन ऑफलाइन एप्लीकेशन है। इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस इंग्लिश तक सीख सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में कई भाषाओं में इंग्लिश बोलना सीख सकते है। जैसे ब्रिटिश और अमेरिकन इंग्लिश, चाइनीज साथ यह एप्लीकेशन हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है।
इस एप्लीकेशन में Season दिया गुए है जो कि 5 मिनट का होता है, जिसमें आपको अलग-अलग समय में पूरा करना होता हैं इस एप्लीकेशन से इंग्लिश सीखने में पूरी मदद मिलती है। यह App ऑफलाइन में भी काम करता है जो कि काफी अच्छा फीचर है।
इस एप्लीकेशन की बात करें तो हेलो इंग्लिश ऐप आपको बहुत सारी सुविधाएं देता है, इसमें आपको 400 से भी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन लेसन मिलते हैं।
यह app लगभग 25 भाषाओं को सपोर्ट करता है और ये भी गेम पर आधारित है। इसमें आपको अलग-अलग task मिलते हैं, जिन्हें गेम खेलकर पूरा करना है जो आपकी अंग्रेजी का सुधार करने में मदद करता है।
hello english free और pro दोनों वर्जन में उपलब्ध है। प्रो वर्जन में आपको लाइव क्लास मिलती है और एक्सपर्ट की सहायता मिलती है। जिसकी हमे जरूरत नहीं है क्योंकि हम free learn app की बात कर रहे है।
ये एप्लीकेशन भी काफी शानदार है। अगर हिंदी टू इंग्लिश कन्वर्जन सीखना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। इस एप्लीकेशन में डायरेक्टरी की भी सुविधा दी गई है। जहां से आप कठिन अंग्रेजी के शब्दों का अर्थ पता लगा सकते हैं।
#7. Enguru Live English Learning
दोस्तों यह इंग्लिश लर्निंग एप्लीकेशन पूरी तरह गेम पर आधारित है क्योंकि इसमें आप गेम खेलकर इंग्लिश सीखते हैं जो कि इस एप्लीकेशन को इंटरेस्टिंग बनाता है।
यह एप्लीकेशन 26 भाषाओं को सपोर्ट करता है। अगर आप इसका pro version खरीदते हैं तो इसमें आप लाइव क्लास को ज्वाइन कर सकते हैं। जहां से आपको ज्यादा नॉलेज मिलती है।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Best English Learning App in Hindi के बारे में जानकारी दी। आपको जो भी एप्लीकेशन बताई है, यह सभी एप्लीकेशन आपको अंग्रेजी बोलने में काफी मदद करेगी। साथ ही जिन को अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती है। उनके लिए भी यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है।
इन सभी Learning App में जो आपको पसंद आए और आसान लगे, उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि English Bolna Sikhane Wala App Kounsa Download Kare साथ ही इस पोस्ट में सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आती तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको मेरी पोस्ट सबसे अच्छा अंग्रेजी सिखाने वाला ऐप (Best English Learning Education App In Hindi) जरूर पसंद आई होगी।अगर पसंद आए तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इन एप्लीकेशन की सहायता से इंग्लिश बोलना सीख सकें तो मिलते हैं। अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत।
ये भी पढ़े
Android Ke Liye Best Call Recorder App Download (Auto Recording)