Amazon App में Language कैसे Change करें

Amazon App में Language कैसे Change करें (how to change language in amazon app )

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Amazon App में Language कैसे Change करें 

अमेजन दुनिया की टॉप इकॉमर्स कंपनी है। यहाँ से आपको वो सभी चीज मिलती सकते हैं, जिसकी आपको जरूरत है। यहाँ सभी सामान बाजार के मुकाबले काफी सस्ता मिलता है साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान हैं। मगर कुछ लोगों को लैंग्वेज के कारण इसे समझने में दिक्कत आती हैं।

अगर आप ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए अमेज़न एप इस्तेमाल करते है तो जाहिर सी बात हैं। उसे अपनी स्थनीय भाषा में इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करेंगे। क्योंकि अपनी लैंग्वेज में  किस भी चीजी को समझने में आसानी होती हैं।

अगर आपको भी लैंग्वेज के कारण अमेजन एप्लीकेशन से शोपिंग करने में दिक्कत आ रही है लेकिन आपको नहीं पता कि अमेजन एप्लीकेशन को अंग्रेजी, हिंदी या अपनी राज्य भाषा में कैसे बदलें तो इस पोस्ट में आपको बहुत आसान तरीका बताएँगे की Amazon App ki Language Change Kaise Kare 


Amazon App में Language कैसे Change करें ?


अमेज़न की लैंग्वेज को चेंज करने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपनी अमेजॉन एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद नीचे तीन लाइन के ऊपर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा नीचे जाएँ  और Setting flag    के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Country & Language पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी देशों की भाषों की लिस्ट आ जायेगी। इसमें India की Category में जाएँ।
  • अब यहाँ आपको भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाएँ मिल जायेगी।
  • अब अमेज़न को जिस भी भाषा में बदलना चाहते हैं, उसका चुनाव करें।
  • इसके बाद अमेज़न एप्लीकेशन की लैंग्वेज चेंज हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अमेजॉन एप्लीकेशन की भाषा को चेंज कर सकते हैं। अब आप जान गए होंगे कि अमेजॉन की वेबसाइट पर लैंग्वेज कैसे बदले।

Google Search में Language कैसे Change करें 


Amazon Website ki Language Kaise Badle


दोस्तों अमेजन वेबसाइट की लैंग्वेज को बदलने के लिए नीचे दी गई छोटी से प्रक्रिया को अपनाएं।

  • अमेजॉन वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद आइटम सर्च करने वाले बॉक्स के पास झंडे flag पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको कई लैंग्वेज दिखाई देगी।
  • इसमें अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें। और Save Change पर क्लिक कर दें।

तो दोस्तों इस तरह से आप अमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर अपनी लैंग्वेज में बदल सकते हैं।


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने छोटी सी स्टेप के माध्यम से पता किया कि अमेज़न एप्लीकेशन और वेबसाइट को अपनी पसंदीदा भाषा में कैसे बदलते हैं। आशा है कि आपको इस लेख को समझने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Amazon App में Language कैसे Change करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो सब ने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment