नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि android phone se document scan Kaise Kare – doc kaise banaye
दोस्तों स्कैन किये हुए दस्तवेज प्रोपर तरीके से सेट होते हैं इसमें फोटो की तरह सभी भाग नहीं आता हैं बल्कि हमारे दस्तावेज का मुख्य भाग ही स्कैन होता हैं साथ ही इसकी क्वालिटी बहुत शानदार होती हैं जो ज़ूम करने पर फटती नहीं हैं इसे फोन या जीमेल में सेव करके रख सकते हैं इसकाप्रिंट भी अच्छा निकलाता हैं।
फोटो खीच कर बनाये गये दस्तवेज इसी वजह से इन्हें स्कैन किया जाता हैं क्योंकि यह पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होते हैं जिन्हें कही भी सेव करके रख सकते हैं। जब जरूरत हो तो इनका आसानी से इनका प्रिंट निकलवाकर तुरंत काम में लिया जा सकता हैं।
डॉक्यूमेंट स्कैन दो तरीके से होते हैं एक प्रिटिंग मशीन द्वारा और एक फोन के द्वारा लेकिन फोन सबसे बेस्ट क्योंकि इसे हम कही भी ले जा सकते हैं इसलिए आपको फोन पर किसी दस्तावेज़ को कैसे स्कैन करें के बारें में जानकरी देंगे।
phone पर किसी document को कैसे scan करें
दोस्तों प्ले स्टोर में काफी सारे kagaj scan karne wala App मिल जायेंगे जिसमें फेमस कंपनी भी मगर यहाँ मै आपको Google Drive or scanner app के बारें में बताऊंगा, जिसे में खुद पर्सनल काम में लेता हूँ ये एडोबी से भी बहुत अच्छा हैं तो चलिए जानते हैं एंड्राइड से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते हैं।
Google Drive Se Scan Kaise kare
गूगल ड्राइव एक सबसे आसान और अच्छा विकल्प हैं इसका इस्तेमाल स्टोरेज और स्कैन के लिए कर सकते हैं साथ ही ये आपके मोबाइल में पहले सी मौजूद होता हैं तो अलग से कोई सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं हैं तो चलिए जानते हैं।
- सबसे पहले Google Drive apple को ओपन करें और प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कुछ आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको scan पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद किसी भी कागज या doc को स्कैन कैमरा के सामने ले और शूट करें।
- इसके बाद राईट के आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Save करें।
- इसके अगली स्क्रीन में ड्राइव में सेव करने के लिए फिर से सेव पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके द्वारा स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट google drive में सेव हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी कागज को Google driver से स्कैन कर सकते हैं और उसे डायरेक्ट ड्राइव में सेव करके वहां से फोन में download कर सकते हैं।
Document scan करने का App
- सबसे पहले अपने में दिए प्ले स्टोर एप को ओपन करें।
- इसके बाद उपर सर्च बॉक्स में टाइप करें doc scanner या फिर इस लिंक पर जाएँ Document Scanner – PDF Creator
- इसके बाद इसे फोन में इनस्टॉल करे और setup करें।
- सब कुछ सेटअप हो जाने के बाद इसके डैशबोर्ड में आपको Camera के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
- यहाँ आपको अलग अलग आप्शन मिलते हैं जैसे photo, id card, document, book, signature, qr scanner, oct text आदि
- इसमें आपका डॉक्यूमेंट जिस टाइप का है उसे select करें वैसे document डिफ़ॉल्ट सेट होता हैं जो ठीक होता हैं इसलिए उसे रहने दे।
- अब जिस भी डॉक्यूमेंट को आप स्कैन करना चाहते हैं उस पर फोन को लेकर जाएँ और कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगली स्क्रीन में Continue करें, अगर एक से ज्याद पेज हैं तो हर बार कैमरे पर क्लिक करें और Continue करें उसके बाद के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन में आप कैप्चर की गयी फाइल को एडिट करके सेट कर सकते हैं।
- अब इसे save करने के लिए उपर शेयर के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Pdf select करें और फिर Share पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आप इसे File Manager, gmail, whatsapp और bluetooth पर transfer करके फाइल सेव कर सकते हैं।
दोस्तों इस एप में एक और खासियत ये की आपको इसमें गैलरी का आप्शन मिलता हैं जहाँ से आप फोटो select करके उसको डॉक्यूमेंट बना सकते हैं।
iPhone का उपयोग करके Document को कैसे Scan करें
अगर आप apple iphone का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको एप download करने की जरूरत नहीं हैं। आप without third party की सहायता से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने आईफोन से Notes app को ओपन करें।
- इसके बाद एक नया नोट Create करें।
- अगली स्क्रीन में कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Scan Documents पर टैप करें।
- अब copi या Paper को doc बनाने के लिए शूट बटन पर क्लिक करें या किसी भी वॉल्यूम बटन को दबाएँ।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट को आगे पीछे खिसकाकर सेट करें और Keep Scan पर क्लिक करें।
- अब अपने स्कैन की हुई फाइल को सेव करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप बिना किसी third party app के apple mobile se document banaye जो की बेहद आसान तरीका हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की किसी भी कागज को आईफोन और एंड्राइड मोबाइल फोन से स्कैन करके डॉक्यूमेंट कैसे बनायें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android phone से document scan कैसे करें – doc kaise banaye जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें