online pdf में digital signature कैसे add करें – Sign kaise Banaye

PDF में Digital Signature कैसे Add करें (how to add Digital signature to pdf in Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे टेक्नो लखेरा ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे PDF में Digital Signature कैसे Add करें (how to add signature to pdf in Hindi)

वर्तमान में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का उपयोग काफी बढ़ गया हैं। आज इन्टरनेट पर हर काम डिजिटल हो गया हैं। जैसे में बैंक (Bank) या बीमा ऑफिस में जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), राशन कार्ड (Ration Card), पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना होता हैं। ये सभी काम ऑनलाइन होता हैं।

जब भी हम कोई कार्य ऑनलाइन करते हैं तो हमें ऑनलाइन साइन करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार लोगों को लिए ई-साइन करना परेशानी का काम हो जाता है, क्योंकि वे ई-साइन (E-Sign) करना नहीं जानते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे डिजिटल डॉक्यूमेंट्स और प्रिंट डॉक्यूमेंट्स पर ई-साइन (E-Sign on Documents) कर सकते हैं। आप बड़ी आसानी से कंप्यूटर, मोबाइल और ऐप के जरिये Digital Signature Kaise Lagayen

दोस्तों पीडीएफ फाइल में डिजिटल सिगनेचर जोड़ना बहुत ही आसान है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से हम अपना काम नहीं कर पाते हैं। मगर आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं पीडीऍफ़ फाइल में डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें।

PDF को Word में कैसे Convert करें ? (how to convert pdf to word)


PDF पर Digital Signature कैसे Add करें (how to digitally sign a pdf in Mobile )


Document पर Digital साईन लगाने के लिए आपको Adobe App Install करना होगा। इसका लिंक नीचे दिए हैं, उस पर क्लिक करके आप इस App को Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इनस्टॉल होने के बाद इसे खोले और नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
pdf me digital signature kaise add karen
  • एडोबी एप इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
  • अब नीचे दिए + Plus - Free signs icons के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Open file पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Gallery से अपना Pdf File को select करके अपलोड करें।
  • अब नीचे दी गई पेंसिल एडिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Fill & Sign पर क्लिक करना हैं।
  • अब नीचे आपको menu में अलग अलग विकल्प मिलेंगे। इसमें आपको आखरी में पेन Fountain pen close up free vector icons designed by Freepik | Pen icon, Free icons, Logo design set पर क्लिक करना हैं।
  • अब Create Signature पर क्लिक करें।

signature add process

  • यहाँ पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे। Draw, Image, Camera
  • Draw:- इसमें आप अपनी ऊँगली से नाम लिख लिख सकते हैं।
  • Image:- यहाँ से Gallery में जाकर लिखवाट की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • Camera:- यहाँ से आप किसी कागज की फोटो लेकर डायरेक्ट sign अपलोड कर सकते हैं।  मगर हम यहाँ फोटो अपलोड करना चाहते है इसलिए Image पर क्लिक करेंगे।
  • अब मोबाइल गैलरी से साईन की फोटो पर क्लिक करके Select पर जाएँ और फिर Done करें।
  • अब जिस पेज पर signature लगाना चाहते है उस पेज पर जायें।
  • अब उस पीडीऍफ़ पेज पर अपनी ऊँगली को दबाये रखें। आपका signature उस पर आ जायेगा।
  • इसके बाद आप उसे खिसकाकर जहाँ Set करना चाहते हैं, वहां कर सकते हैं।
  • अगर साईन गलती से delete हो जाएँ तो पेज की स्क्रीन पर अपनी फिंगर दबाएँ रखे। तब एक menu खुलेगा, इसमें आपको पेन पर क्लिक कर देना हैं।
  • Save करने के लिए उपर Share के icon पर क्लिक करें इसके बाद नीचे Send a Copy पर क्लिक करें
  • अब यहाँ से आप इसे gmail, Whatsapp और File Manager पर क्लिक करके save कर सकते हैं

तो दोस्तों इस तरह से आप बिना laptop और computer के किसी भी certificate या Document pdf file पर साईन बना सकते हैं चलिए अब जान लेते हैं online कैसे लगायें।

PDF File को Edit कैसे करें mobile से (how to edit Text For pdf file Online)


Online pdf Document पर Digital signature कैसे करें  


दोस्तों यदि आप अपने Document PDF फाइल पर Online Without Software और App साईन करना चाहते हैं तो इसे आप Website के माध्यम से कर सकते हैं। वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारी साईन करने वाली Best Website मौजूद है। लेकिन यहां पर मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से साईन ऐड करने वाली वेबसाइट के बारे में बताऊंगा चलिए जान लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Browser में टाइप करें हैं docfly या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें हैं।

www.docfly.com

  • लिंक पर क्लिक करने के वेबसाइट ओपन हो जायेगी। यहाँ आपको click to Upload पर टैप करना हैं।
  • इसके बाद आपको pdf file को attach या insert कर करने के लिए Gallery से pdf file पर select करनी हैं।
  • इसके बाद आपकी file ओपन हो जायेगी।
  • यहाँ आपको पेज बड़ी साइज़ में दिखाई देंगा। इसे थोडा छोट करें या साइड में खिसकाएंगे तो आपको signature का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, यहाँ आप टाइप करके या ड्रा करके add कर सकते हैं। लेकिन हम यहाँ upload पर क्लिक करेंगे।
  • अब Upload Image पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फोटो की फोटो गैलरी से कागज पर लिए हुए Digital signature की इमेज या फोटो पर क्लिक और done करें।
  • सिग्नेचर पेज अपलोड होने पर sign आपको डब्बे में छोटी साइज़ में दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस pdf के पेज पर sign को लगाना चाहते है, उस पेज पर जाए और अपनी ऊँगली से एक बार पेज क्लिक कर दें। आपका सिग्नेचर file पर आ जायेगा।
  • इसके बाद आप उसे अपनी ऊँगली से खिसकाकर जहाँ set करना चाहते है, वहां Set कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप बिना किसी ऐप और सॉफ्टवेर के ऑनलाइन साईन Create सकते हैं।

PDF File का Password Remove कैसे करें (Unlock Pdf Without Passwprd)


conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि आप किस तरह से पीडीएफ फाइल और डिजिटल डॉक्यूमेंट में अपने सिग्नेचर लगाए या ऐड करे।

आशा करता हूं आप को बताई गई सभी स्टेप्स समझने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा। अगर आपको इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट PDF में Signature कैसे Add करें जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

 

Leave a Comment