background running apps को stop कैसे करें – app band kaise kare

Background Apps Stop कैसे करें - App Band Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Android में Apps को Background Running कैसे Stop करें (how to stop app running in background)

दोस्तों पहले हम सभी जावा का मोबाइल इस्तेमाल करते थे। जिसमे किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने पर ही Work करती थी। लेकिन एंड्राइड मोबाइल में ऐसा नहीं होता है।

एंड्राइड मोबाइल में सभी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में काम करती रहती है। जिससे मोबाइल का प्रोसेसर, इंटरनेट और रैम का इस्तेमाल होता रहता है। इसका असर फ़ोन की कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से मोबाइल थोड़ा धीरे चलता हैं।

हमारे मोबाइल में कई एप्लीकेशन ऐसी होती है जिनका उपयोग हम नहीं करते हैं। वे बैकग्राउंड में चलती रहती है जो प्रोसेसर और रैम का बेवजह इस्तेमाल करती है। ऐसी एप्लीकेशन को हमें डिसएबल या बंद कर देना चाहिए। जिससे रैम का इस्तेमाल कम होगा और मोबाइल को कम एप्लीकेशन पर काम करना पड़ेगा, जिससे फ़ोन पहले से बेहतर कार्य करेगा।

दोस्तों मोबाइल की सेटिंग में Battery And Performance में जाकर यह पता लगाया जा सकता हैं कि कौन सी एप्लीकेशन आपकी बैटरी और अन्य कार्यप्रणाली का ज्यादा इस्तेमाल करती है। अगर उसमें कोई ऐसी एप्लीकेशन मिलती है, जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो उसे आप disable force stop कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप और बड़े आसान तरीके से बताएंगे कि किसी भी Android Mobile Me Running Application Band Kaise Karen

*कृपया ध्यान दे 

किसी भी एप्लीकेशन को स्टॉप करते समय यह जरूर सुनिश्चित कर ले कि वह एप्लीकेशन मोबाइल के कोई महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली को प्रभावित ना करें। जिसमे गूगल की सर्विसेज होती है। जैसे: गूगल प्ले स्टोर, मैप, जीमेल, गूगल सर्च और अन्य कई App होती है जो मोबाइल में पहले से इंस्टॉल होती है। ऐसे में उनकी जांच कर लें बिना बंद ना करें।

गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें (How to Turn off Google Assistant


Apps की Background Running कैसे Stop करें ?


पहला तरीका 

दोस्तों अगर आपके पास Jio, Samsung, Redmi, Realme, Oppo, HTC, Vivo मोबाइल तो इन सभी में आपको एक ही स्टेप को फॉलो करना चलिए जान लेते हैं।

background running app stop kaise karen

  • मोबाइल की स्क्रीन पर मौजूद उस App पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखे, जिसे आप Stop करना चाहते हैं।
  • अब आपको इसमें App Info पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको उपर या नीचे की और force stop का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • बस हो गई आपकी app Disable /Stop

इस तरह से बैकग्राउंड में चल रहे app के साथ आपको मिलने वाले नोटिफिकेशन्स भी बंद हो जायेंगे। जब तक की आप इसे enable नहीं कर देते हैं।

Developer Option कैसे Enable करें (how to enable developer options)

Setting से App बंद कैसे करें ?

 

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
  • अब यहाँ आपको App या App Management के नाम से विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको सभी Install की गई App दिखाई देगी।
  • अब जिस app को बंद करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको उपर  disable या force stop का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • disable या force stop पर क्लिक करते ही app बंद हो जायेगी।

Application  Stop karne Wala App ?

दोस्तों यदि आप एक एक करके ऐप बंद नहीं करना चाहते है तो आप Third Party App Greenify का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप बड़ी आसानी से फटाफट एप बंद कर सकते है। इस एप के निम्न फायदे है जो  इस प्रकार हैं।

  • इससे आप एप्प को सेलेक्ट करके कई एप्लीकेशन को एक साथ बंद कर सकते हैं।
  • यह एप हाइबरनेशन एक्सपर्ट के रूप में कार्य करता है।
  • कौनसा एप अपडेट हो रहा हैं ये देख सकते हैं।
  • कौन कौन से एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चल रहे हैं पता लगा सकते हैं।
  • इसकी सबसे खासियत ये है जो एप आपके फ़ोन की सबसे ज्यादा उर्जा खर्च कर रही है और जिसकी वजह से आपका मोबाइल हंग हो रहा है उसकी पहचान करती है।
  • फ़ोन की बैटरी परफॉर्मेंस को सुधरती है।

इस एप्प को इनस्टॉल करने पर आपको Not Rooted Phone को ही सेलेक्ट करें। एप  डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाए और इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करें।

Download Greenify 


Laptop /Computer में Background running Apps Stop कैसे करें ?


Window 10 

  • सबसे पहले Start बटन पर जाएँ।
  • इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
  • अब Privacy पर जाए और Background apps. पर टैप करें।
  • अब यहाँ जिस app को बंद करना चाहते हैं, उसे turned Off कर दें।

Window 11

  • सबसे पहले Start बटन पर जाएँ।
  • इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
  • अब Apps पर जाएँ इसके बाद Apps & features. पर क्लिक करें।
  • अब थोडा Scroll करें और More options पर क्लिक करें।
  • अब right साइड में Advanced options को select  करें।
  • अब यहाँ आपको Background apps permissions में Never.को Select करें।
  • इसके बाद Window 11 के Background में चलनी वाली App stop हो जाएगी।

conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर के लैपटॉप के बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लीकेशन को कैसे स्टॉप करते हैं। अब आपको भी पता चल गया होगा बैकग्राउंड में रनिंग एप स्टॉप कैसे करें

अगर आपको इस पोस्ट को समझने में किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो कमेंट करें। हम आपकी प्रॉब्लम को सोल्व करने पूरी मदद करेंगे।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android में Apps को Background Running कैसे Stop करें (how to stop app running in background) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत

Leave a Comment