AirPods और Airpods Pro को कैसे Reset करें ? बस ये स्टेप फॉलो करें

Airpods Pro Reset को कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे AirPods और Airpods Pro को कैसे Reset करें ? बस ये स्टेप फॉलो करें

आपके Apple के AirPods किसी वजह से वो कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं या कोई प्रोबेल्म बता रहा हैं तो आप इन्हें Restore या forgot करके Probelm को Fix कर सकते हैं।

यदि आप इन्हें बेच रहे हैं लेकिन यह सोच के परेशान हो रहे हैं कि रीसेट करने से Apple ID से हट जायेगी, तो ऐसा बिलकुल होगा हा अगर इयरफोन किसी और को दे रहे हैं तब एप्पल आईडी को जरुर अनलिंक करना होगा।

इनके कई मॉडल में मिलते हैं जैसे ऐर्पोड्स 2, 3, और Max इन सभी का एक ही तरीका हैं जिसमें आपको बताया जाएगा कि AirPods Pro ko kaise Reset karen


AirPods Pro को कैसे Reset करें


AirPod या Pro वाले डिवाइस की कनेक्टिविटी या ऑडियो की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो फैक्टरी रीसेट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं चलिए अब जानते हैं कैसे।

1. सबसे पहले ये देखें  कि AirPods चार्जिंग केस में  लगे हो।
2. इसके बाद फिर केस का ढक्कन बंद हैं तो खोलें।
3. अब अपने iPhone पर ‘सेटिंग’ ऐप पर जाएं और ‘ब्लूटूथ’ पर टैप करें।
4. ‘My Devices’ में i button आई बटन को चुनें।
5. अगली स्क्रीन पर ‘Forget This Device’ पर टैप करें।
6. Confirm करने के लिए फिर से टैप करें।
7. अब ऐर्पोड्स केस के पीछे सेटअप बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि LED लाइट एम्बर और फिर सफेद न चमकने लगे।

एक बात का आपको ध्यान रखना जब चार्जिंग केस का ढक्कन खोले जाने पर ही उपर बताई स्टेप को फॉलो करें। अगर ढक्कन बंद रहता हैं तो iPhone आपके ऐर्पोड्स को remove कर देगा, इससे  Device Unpair हो जायेगा।

यहाँ बताई की सभी स्टेप में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि ऐर्पोड्स, 2, 3 और Pro की पिछली और लेटेस्ट दोनों पीढ़ियों के लिए समान है।


AirPods Max को रीसेट कैसे करें ?


AirPods Max ko Reset karne ka tarika भी बिलकुल वैसा ही जैसी की आपको उपर बताया था।

1. सबसे पहले ये देख ले कि बैटरी हैं या नहीं अगर नहीं है, तो उन्हें UBC-C से लाइटनिंग केबल से कुछ मिनटों के लिए चार्ज करें।
2. अब 12 सेकंड के लिए डिजिटल क्राउन और नॉइज कंट्रोल बटन दोनों को एक साथ दबाकर रखें।
3.  इयरफोन के निचले भाग में लगी एलईडी लाइट एम्बर और फिर सफेद होनी चाहिए।
4. इसके बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बटन छोड़ें।
5. अब आप उन्हें अपने डिवाइस से पेयर कर सकते हैं।
6. फैक्टरी रीसेटिंग AirPods Max आपके iCloud खाते से हट जाएगा।


निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत ही आसान तरीके से पता चल गया होगा कि ऐर्पोड्स Reset कैसे करें और रिसेट करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्टAirPods और Airpods Pro को कैसे forgot करें ? बस ये स्टेप फॉलो करेंजरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Airpods को Android से कैसे Connect करें

Leave a Comment