alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें

alexa-echo-dot-reset-कैसे-करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें

एलेक्सा अमेजन इको में स्मार्ट स्पीकर या अन्य किसी कार्य में कोई समस्या आ रही हैं तो आप इसे रिसेट करके ठीक कर सकते हैं एलेक्सा में डिवाइस को रीसेट करना बेहद सरल है हांलाकि  रीसेट करने का तरीका मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

प्रथम जनरेशन वाले एलेक्सा अमेजन में एक बटन दिए गये थे, मगर अब  नई जनरेशन वाले डिवाइस में आपको चार बटन मिलते हैं, जिससे आप अलेक्सा की setting रीसेट कर सकते हैं। 

पहले कभी आपने alexa echo dot format नहीं किया हैं तो चिंता नहीं करें यहाँ हम आपको स्टेप स्टेप पूरी जानकारी देंगे की कैसे क्या करना हैं तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं alexa echo dot reset kaise kare


alexa echo dot setting को reset कैसे करें


यहाँ हमने आपको अलेक्सा को reprogram, फॉर्मेट या रिस्टोर करने के अलग अलग तरीके बताएं हैं आपके जिस मॉडल का डिवाइस हैं उसे यहाँ बताई गयी सेटिंग को मेल करवाए इसके बाद उसका पालन करें तो चलिए अब नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें

अपने डिवाइस को रीसेट करने के लिए नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें

  1. एक्शन बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखें।
  2. लाइट रिंग के बंद होने और दोबारा चालू नहीं होती हैं तब आपको रुकना हैं।
  3. जब आपके डिवाइस में आपको सेटअप मोड दिखाई दे तो समझ लीजिये की आपका डिवाइस format हो चूका हैं
  4. इसे फिर से सेटअप करने के लिए आपको इको डॉट सेट अप  के विकल्प पर जाना हैं।

 अलेक्सा इको को वॉल्यूम बटन से फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें 

  1. वॉल्यूम डाउन और माइक्रोफोन ऑफ बटन को एक साथ 20 सेकंड तक दबाकर रखें ।
  2. इसके बाद जब लाइट रिंग के बंद होने और दोबारा चालू  तक रुकें ।
  3. जब आपका डिवाइस रिसेट हो जाएगा तो चालू होने पर सेटअप दिखाई देगा
  4. इसका मतलब आपका डिवाइस रिसेट हो गया हैं अब इसे फिर से पहले की तरह सेटअप करें।
नोट: अगर आप डिवाइस को रिसेट करते हैं तो आपकी सभी जानकारी डाटा और डाटा स्मार्ट होम कनेक्शन से डिलीट हो जायेगी।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की अलेक्सा इको की दूसरी, तीसरी, चौथी या पांचवीं जनरेशन के डिवाइस को आसानी से कैसे फॉर्मेट करें

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment