एप पर पासवर्ड कैसे लगायें – Android App को कैसे Lock करें

एंड्रॉइड ऐप को कैसे लॉक करें (How to Lock Android App In Hindi)

Phone App Par Lock Lagane Ka Tarika नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog पर। आज कि इस पोस्ट में जानेंगे एप पर पासवर्ड कैसे लगायें – Android App को कैसे Lock करें

आज आपको जो एप्लीकेशन बताएँगे उसमे बहुत ही शानदार और जबर्दस्त फीचर मिलेंगे जो आपको चौका देंगे इसलिय ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

दोस्तों हम सभी अपने फोन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सेव करके रखते हैं। जैसे बैंक की पासबुक, अकाउंट नंबर, ईमेल आईडी के पासवर्ड, अकाउंट नंबर, नेट बैंकिंग और कई प्रकार की जानकारी।

कई बार हमारे दोस्त या कोई अनजान व्यक्ति कॉल करने या देखने के लिए फोन मांग लेते है तो हमे डर होता है कि कही बैंकिंग के पासवर्ड चुरा नहीं ले इसलिए हमें हमेशा फोन पर पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए।

वैसे तो सभी मोबाइल में लॉक लगाने का फीचर आता है लेकिन उसमें आप पूरे फोन को प्रोटेक्ट लगा सकते हैं। किसी Personal Application Lock नहीं लगा सकते। अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि App Par protection Kaise Lagayen।


Mobile App पर Lock कैसे लगायें 


आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि App पर Lock कैसे लगायें और इसके लिए सबसे अच्छा Best Android App कौनसा है।

आप अपने में Install एप्लीकेशन पर ही नहीं बल्कि मोबाइल में पहले से इंस्टॉल सभी App जैसे Instagram, Facebook, Whatsapp, Call Recoder, Phonepay, Googlepay, Netbinking, Photo-Video Gallery, Memory Card यहाँ तक की Setting पर भी लगा सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता की App Par Password Kaise dala jata hain तो आज की इस पोस्ट में  Mobile Apps Lock Kaise Karen के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।


 Best App Locker For Android In Hindi)


दोस्तों यहाँ आपको केवल Android App Lock Karne Ke Liye Best 4 App बताएँगे इसके अलावा किसी दूसरे software के झंझट में पड़ने की जरुर नहीं है

क्योंकि इन App से आप Samsung, Vivo, HTC, Redmi, Realme, OPPo, Lg, Motorola, Lanovo इन सभी phone device के एप्प लॉक कर सकते है। ये Top Popular एप्लीकेशन है जिनके मिलियन में Download है। आइये एक एक में बारें में जानते है।

LEO Privacy Guard:

इस एप से आप अपने फ़ोन के सभी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते है। इसका जो सबसे शानदार फीचर है वो है Mobile Tracker जिससे आप खोए हुए मोबाइल को ट्रैक भी कर सकते है।

गजब की बात ये है कि इसमें एक और स्पेशल फीचर दिया गया है जो आपको चौका देगा। अगर इस मोबाइल को कोई व्यक्ति खोलने की कोशिश करता है या गलत पासवर्ड डालता है तो ये एप उसकी फोटो खींच लेता है।

जिससे आपको उस व्यक्ति की व्यक्ति देखकर पता चल जाता है कि किसने आपके फ़ोन के साथ छेड़कानी करने की जरूरत की है और कैप्चर की हुई फोटो गैलरी में सेव हो जाती है। ये ऐसा फीचर हैं जिसकी खोज में लोग हमेशा ढूढ़ते रहते है।

CM Security AppLock AntiVirus:

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि ये आपके फोन की सभी एप को लॉक करने के साथ साथ फोन को वायरस से भी बचाता है। इसमें आपको इनबिल्ट एंटीवायरस होता है जो आपके फ़ोन को सुरक्षित रखता हैं। इसे आप  playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

AppLock FingerPrint:

अगर आप अपनी एप्लीकेशन पर Password  या pin लगाने का झंझट नहीं पालना चाहते है तो ये आपके लिए best free fingerprint app है। इसमें आपका निजी डाटा सुरक्षित रहता है।

इस एप में और भी कई फीचर आपको दिए गए है जिसकी मदद से आप स्क्रीन, टाइमर, रिमोट , स्क्रीन और ब्लूटूथ लॉक आदि कर सकते हैं।

Hotspot Shield Privacy App Lock:

इस एप की सबसे खास बात ये है की आप अपनी सभी प्राइवेट एप्स को एक जगह रख सकते हैं। इसमें आप अपने फोन की लॉक स्क्रीन पर फनी कवर्स लगा सकते हैं। यह आपके फोन को सुरक्षित रखता है।

AppLock:

ये एप्लीकेशन भी बहुत अच्छा है। इस एप के जरिए आप जिस भी एप में चाहें पासवर्ड लगा सकते हैं। इसमें आप अपनी Phone की Gallery के Video और Photo को Hide कर सकते है।


conclusion


तो दोस्त ये थे Best App Locker For Android जो आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे और ये आपको जरुर पसंद आये होंगे।

इनके अलाव आपको किसी और एप्लीकेशन को install करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें लॉक के साथ साथ अन्य कई फीचर दिए गए है। जिसकी सहायता से आप अपने फ़ोन को पहले से ज्यादा सुरक्षित कर सकते है।

वैसे मुझे लगता है कि इनसे बेहतर कोई और एप्लीकेशन नहीं होगी क्योंकि इनमे जो सबसे अच्छा फीचर लगा वो फोटो कैप्चर करने का, एंटीवायरस का, फोटो और विडियो को हाईड करने का था।

जिसके लिए हम अलग से एप इनस्टॉल करते है। मुझे लगता है। आपकी प्रोबेल्म जो फोन के डाटा को सुरक्षा रखने की थी वो जरुर सोल्व हो गई होगी।

उम्मीद करता हूँ। आपको मेरी पोस्ट एंड्रॉइड ऐप को कैसे लॉक करें (How to Lock Android App In Hindi) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment