नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल में ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे android पर wifi password कैसे देखें -Wireless Device ke Password kaise nikale
दोस्तों जिओ के आने के बाद इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल होने लगा है। अब 1GB महीने भर चलाने वाली दिक्कत नहीं रही है क्योंकि हमे 1GB 1 दिन में मिल जाता है, इसीलिए अब लोग आसानी से इंटरनेट का जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते हैं।
लॉकडाउन में जब दुकान बंद रहती थी तब लोग या तो मोबाइल से रिचार्ज करते थे या फिर दूसरे का वाईफाई कनेक्ट करके इंटरनेट चलाते थे जिसके लिए हमें सिक्यूरिटी कोड डालने होते हैं।
अगर आपका मोबाइल से वाईफाई से कनेक्टेड है तो उसमें पासवर्ड सेट किए हुए रहते हैं जिसे हम देख सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तों को अपने घर या किसी दूसरे के वाईफाई के पासवर्ड देना चाहते तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इन्हें देख सकते हैं।
अधिकतर लोगों को ये पता ही नहीं हैं की Android phone me Save Kiye Hue रहते हैं जिसे हम निकाल सकते हैं अगर आपको भी नहीं पता है तो आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जाएगा।
Android पर Wifi Password कैसे View करें
दोस्तों Vivo, Oppo, Redmi, Realme, Samsung और Oneplus जैसे सभी मोबाइल कंपनी में वायरलेस कनेक्ट का आप्शन या तो मेन सेटिंग में होता हैं या कनेक्शन में मिलता हैं। इसलिए अगर मेन सेटिंग में ये आप्शन नहीं मिले तो Connection या share Network check के आप्शन में जाकर देखें।
इसके अलावा सेटिंग में उपर सर्च बॉक्स में wifi लिखकर टाइप करें आपको सर्च रिजल्ट में ये आप्शन तुरंत मिल जाएगा। बाकि फ़ोन में देखने का तरीका एक जैसा होता हैं तो चलिए शरू करते हैं।
Download: QR Code Scanner App
- सबसे पहले Mobile की सेटिंग में जाएँ।
- अब यहाँ Connection या wifi के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ जिस Connected wifi के पासवर्ड देखना हैं, उस पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको show Password का Option मिलता हैं तो उस पर क्लिक करें आप अपने पासवर्ड देख सकते हैं
- अगर बारकोड ओपन होता हैं तो उसका आपको स्क्रीन शॉट लेना हैं और गैलरी में सेव कर लेना हैं।
- इसके बाद फोन में पहले से स्कैनर एप इनस्टॉल होता हैं उसे ओपन करना हैं अगर स्कैनर एप नहीं हैं तो प्ले स्टोर डाउनलोड करें।
- स्कैनर को ओपन करने के बाद गैलरी पर क्लिक करें और मोबाइल में सेव किये हुए स्क्रीनशॉट को सेलेक्ट करें।
- स्क्रीनशॉट सेलेक्ट करने के बाद आपको पासवर्ड दिखाई देंगे।
तो दोस्तों इस तरह से अपने एंड्राइड फोन से वायरलेस डिवाइस के पासवर्ड निकालें।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि किसी भी Android Me wireless ke Password kaise dekhe,
अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी समझने में दिक्कत आती हैं तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपकी सहायता करने में हमें बेहद ख़ुशी होगी।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android पर wifi password कैसे देखें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें