android mobile Wi-fi QR Code को कैसे Scan करें ?

Wifi QR Code Scan कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बताएँगे की अपने फोन से android mobile Wifi QR Code को कैसे Scan करें ?

अगर आप भी अपने घर में वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आप बार कोड की मदद से बिना पासवर्ड लगाएं वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही अगर पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड भी पता कर सकते हैं।

अपने अक्सर दुकान वाले को पेमेंट करते समय पेटीएम एप खोलकर बार कोड तो जरुर स्कैन किया होगा जो तुरंत ही पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है ठीक ऐसे ही वाई-फाई में होता है।

Wi-Fi के लिए भी मोबाइल में क्यूआर कोड की सहायता से इंटरनेट को कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट कनेक्ट करने के साथ पासवर्ड पता लगा सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल Samsung, Realme, Mi, Oppo, Vivo में क्यूआर कोड का फीचर नहीं है तो इसे लाने का तरीका भी बताएंगे साथ ही वाई-फाई को स्कैन करने का तरीका भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Wifi QR Code Kaise Scan Kare


QR Code क्या हैं ? What इस qr Code


क्यू.आर.कोड की Full Form (Quick Response code) इसे आप किसी भी बाजार से लाये प्रोडक्ट पर देख सकते हैं। ये काले रंग का दिखाई देता और इसमें काले काले धब्बे से एक आकृति बनी होती हैं, जिसका आकर वर्गाकार होता हैं।

इस code में URL सेट किया होता हैं, जिसे स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है। जैसे ही हम उस कोड (code) को कैप्चर करते हैं तो ये website के URL पर redirect कर देती है, जिसके द्वारा पेमेंट होता हैं।


Wifi QR Code कैसे Scan करें


मोबाइल के वाईफाई में क्यू.आर.कोड का आप्शन सभी मोबाइल में नहीं होता हैं क्योंकि इसके लिए या तो phone लेटेस्ट वर्शन का होना चाहिए या Android Version Update किया हुआ होना चाहिए तब आपको ये विकल्प मिलता हैं।

अगर आपको नहीं पता हैं की अपना एंड्राइड मोबाइल कैसे अपडेट करे तो इस Android Version को कैसे Update करें (how to update my Android phone And Apps) पोस्ट को पूरा पढ़ें, इसमें आपको फोन को अपडेट करने की जानकारी दी हैं।

अगर आपके मोबाइल में ये आप्शन नहीं हैं या अपडेट करने के बाद भी नहीं आ रहा हैं तो बार कोड कैप्चर करने वाला एप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

इसके साथ आप अपने वाई-फाई  का बार कोड खुद भी तैयार कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप इन्टरनेट कनेक्ट करने या अपने वाई-फाई के पासवर्ड देखने के लिए कर सकते हैं।

आपको बार कोड बनाने की वेबसाइट और एंड्राइड मोबाइल में वाई-फाई  के क्यू.आर.कोड को कैप्चर कैसे करें दोनों के बारें में बताएँगे चलिए जानते हैं।

  • वाईफाई के क्यूआर कोड से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले उस फोन का हॉटस्पॉट ऑन करें, जिस मोबाइल से आप अपना वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद हॉटस्पॉट की सेटिंग में जाएं और क्यूआर कोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस मोबाइल का वाईफाई ऑन करना होगा, जिसमें आप हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • अब सेटिंग में स्कैन क्यूआर कोड पर क्लिक करें और हॉटस्पॉट वाले फोन के QR कोड को स्कैन करें।
  • क्यू.आर.कोड स्काकैन होते हैं मोबाइल का इन्टरनेट कनेक्ट हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फोन के इन्टरनेट को बार कोड की सहायता से जोड़े सकता हैं। अब हम जानेंगे की बिना पासवर्ड डालें अपने लिए वाई फाई के लिए बार कोड कैसे बनायें।

without iPhone के Apple Watch को Android से कैसे Connect करें


Wi-Fi के लिए QR Code कैसे scan करें


अगर आपके मोबाइल में क्यू.आर.कोड नहीं हैं तो आप खुद एक क्यू.आर.कोड Generate कर सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

  1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से QR code generate के लिए http://blog.qr4.nl//qr-code-wifi.aspx पर जाये।

wifi qr code generate karne wali website

  1. लिंक पर क्लिक करने पर इस वेबसाइट के पेज में आयेंगे तो यहाँ आपको SSID, PASSWORD NETWORK TYPE, QR CODE CAPTION, GENERATE WIFI QR CODE काआप्शन दिखाई देंगे।
  2. इसमें अपने वाई फाई की डिटेल इंटर करें और लास्ट में  Generate WiFi QR Code पर क्लिक करें।
  3. अब Download your Android WiFi QR Code पर टैप करके प्रिंट निकाल लेना हैं।

QR_CODE_WIFI_638286329565603518

  1. निकले गये प्रिंट की फोटो को कही पर भी चिपका दें।
  2. इसके बाद जब भी इन्टरनेट कनेक्ट करने की जरूत पड़े तो code को scan कर ले इससे आप इन्टरनेट को बहुत ही आसानी से use कर पायेंगे।

Mobile को TV से कैसे Connect करें (how to connect mobile to tv In Hindi)


निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा bina password Wireless Fidelity connect kaise kare, android में qr Scanning कैसे करें और अपने लिए QR code kaise banaye

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android mobile Wifi QR Code को कैसे Scan करें ?  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment