Android से iphone में Data कैसे Transfer करें

Android से iphone में Data कैसे Transfer करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज किस पोस्ट में जानेंगे कि Android से iphone में Data कैसे Transfer करें

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एंड्रॉयड फोन की Files, Folders, Video, Music और Application को आईफोन में कैसे डालें तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

दोस्तों एंड्रॉयड फोन का लोग अधिक इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि यह सस्ता होता है और इसमें काफी अच्छे फीचर मौजूद होते हैं। साथ ही इसमें अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं। किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

लेकिन जब हम आईफोन खरीदते हैं तब हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अब अपने Android Phone ka data iphone me dale क्योंकि एंड्राइड फोन में हमारा जरूरी डेटा होता है।

अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि एंड्राइड का डाटा आईफोन में कैसे Move करें तो इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप किसी भी फोन का डाटा आईफोन में भेज पाएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और  जानते हैं Android se iphone me Data kaise Transfer karen


Android से iphone में Data कैसे Transfer करें


दोस्तों आईफोन में डाटा ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं। पहला गूगल ड्राइव से और दूसरा IOS एंड्राइड एप से।  इन दोनों के बारें में हम एक एक करके विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करें।

Google Drive से iphone में Data Move कैसे करें

open google drive

  • सबसे पहले अपनी Google Drive में जाएँ।
  • इसके बाद Google नीचे दिए + के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको कुछ आप्शन मिलेंगे। इसमें आपको Upload पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने सभी फोटो और विडियो आ जायेंगे। मगर हमे डॉक्यूमेंट और फाइल भी अपलोड करने हैं तो उसके लिए उपर बने तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें।

select file in folder

  • अब साइड में एक मेनू खुलेगा, जिसमें आपको SD Card और Phone का इंटरनल स्टोरेज दिखाई देगा। इसमें स्टोरेज को Select करें।
  • इसके बाद आपके सामने सभी फोल्डर आ जायेंगे। अब यहाँ से फोल्डर में जाकर सभी फोटो, विडियो, फाइल, डॉक्यूमेंट को सेलेट करे और अपलोड करें।

दोस्तों अब हमने अपना डाटा गूगल ड्राइव में अपलोड कर दिया हैं।  मगर आईफोन में गूगल से फाइल कैसे डाउनलोड करें ये जानते हैं।

iPhone के Duplicate Contact Delete कैसे करें (How to Delete /Remove Duplicate Contact In iphone)


iphone में Google Drive से Data कैसे download करें


जब आप ड्राइव में अपना सभी डाटा अपलोड कर ले तो इसके बाद अपने आईफोन में App Store से Google Drive इनस्टॉल करें। अगर पहले से ही आपके फ़ोन में गूगल ड्राइव हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले Google Drive को खोलें।
  • अब इसमें उसी जीमेल आईडी को लॉग इन करें। जिसमे अपने डाटा अपलोड किया हैं।
  • जीमेल आईडी लॉग इन करने बाद file पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपलोड की हुई सभी फाइल, विडियो, फोटो डॉक्यूमेंट मिल जायेंगे। जिसे आप अपने फोन में Save कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप एंड्राइड का डाटा आईफोन में भेज सकते हैं। अब हम जानेंगे IOS App की सहायता से एंड्राइड का डाटा आईफोन में कैसे भेजे।

iphone पर Apps को कैसे Uninstall करें (how to uninstall apps on iphone in Hindi)


IOS App से Iphone में Data Transfer कैसे करें


Note :- फाइल ट्रांसफर करने के लिए आपको आईफोन रिसेट करना होगा तभी आप इस प्रोसेस को कम्पलीट कर पायेंगे। रिसेट करने से पहले बैकअप ले कर रखें और यदि  अपने फोन नया लिया तो कुछ नहीं करना हैं।

एंड्राइड फाइल फोल्डर ट्रांसफर करने के लिए एक एप डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम Move to IOS App हैं। इसका लिंक मैंने नीचे दिए हैं। इसे इनस्टॉल करें और उसके बाद नीचे बताये निर्देशों का पालन करें।

Download : Move to iOS

  • सबसे पहले अपने आईफोन को चालू करे।
  • जब आप पहली बार आईफोन खोलेंगे तो भाषा और कंट्री का चुनाव कर लेना हैं।
  • इसके बाद Setup manually पर क्लिक करना हैं और फिर Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने iphone के Wifi को Internet से कनेक्ट करें और कुछ समय इंतजार करें।
  • इसके बाद एंड्राइड मोबाइल को हाथ में लें और प्ले स्टोर से Move to IOS App को Install करें और इसे ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद Agree, Continue, Agree, Don’t Send चरणों को पूरा करके एप को सेटअप करें।
  • सेटअप करने के बाद Find your Code के सेक्शन में आ जायेंगे।
  • जब आपका आईफोन wifi से जुड़ आएगा तो Data & Privacy के पेज में Continue पर क्लिक करें और फिर Setup Later पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईफोन में पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहेगा। जिसकी हमे जरूरत नहीं तो आपको Password Option में Don’t Use पासवर्ड को चुने।
  • अब आपको आईफोन में कई आप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Move Data for Android पर क्लिक करना हैं इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईफोन में आपको कोड एक दिखायेगा। जिसे आपको एंड्राइड में डालना हैं।
  • अब अपने हाथ में एंड्राइड फ़ोन लीजिये और Find your Code के नीचे Continue पर क्लिक करें। अब आईफोन में दिए कोड यहाँ डालें।
  • कोड डालने के बाद आपको Connect पर क्लिक कर देना हैं। आपके दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जायेंगे।
  • इसके बाद आपके एंड्राइड फ़ोन में Message, Contact, calendar, whatsapp, Photo gallery के आप्शन मिलेंगे इसके नीचे आपको Add File का आप्शन मिलेंगे। जिस पर क्लिक करके आप Sd Card और मोबाइल की memory के  Document, File, Software, video, Music के folder को iphone में Send कर सकते हैं।
  • सभी फाइल को Select करने के बाद Continue पर क्लिक करें। आपके एंड्राइड फोन का सारा डाटा iphone में Send हो जायेगा।
  • इसके बाद Continue Setup Iphone पर क्लिक कर देना हैं और आईफोन पूरा सेटअप कर लेना हैं।
  • अब आप देख सकते हैं की एंड्राइड का सारा डाटा आपके फोन में Move हो चूका हैं। जिसे आप चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने फाइल फोल्डर को आईफोन में ट्रांसफर  कर सकते हैं। और आपने इसे कर भी लिया होगा।

iphone पर Call Record कैसे करें (how to call record on iphone)


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम सीखा की Android phone data file iphone me kaise bheje, Android ka backup iphone me kaise le

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android से iphone में Data कैसे Transfer करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment