facebook Video कैसे download करें – fb reel save kaise kare

facebook Video download कैसे करें - fb video save kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि facebook Video कैसे download करें – fb video save kaise kare

अक्सर आप फेसबुक पर Reels और Video देखते रहते हैं, इनमे कई ऐसे विडियो देखने को मिलते हैं जो हमें पसंद आते हैं जैसे, funny, Drama, Kapil sharma, या Move Scene आदि  जिन्हें हम अपने Phone की Gallery save करना चाहते हैं मगर save नहीं कर पाते हैं क्योंकि Facebook अपने किसी भी Reel को सेव करने की अनुमति प्रदान नहीं करता हैं ।

अगर इन्हें बार बार देखना चाहते हैं तो आप link को save करके रखते सकते हैं, जिसे जब चाहे ओपन कर सकते हैं । लेकिन अगर फेसबुक पर अपलोड किया गया विडियो किसी कारण से डिलीट हो जाए तो फिर link भी बंद हो जाएगा और फिर उस क्लिप को नहीं देख सकते हैं इसलिए इन्हें मोबाइल की memory card में save करना बेहतर होता हैं।

अगर आप भी fb पर विडियो डाउनलोड  करना पसंद करते हैं तो इस पोस्ट में आपको fb clip save karne Ka Tarika बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Facebook Video kaise Download Kare


Facebook Video कैसे Download करें


यहाँ जो तरीका बता रहे हैं, उसकी मदद से आप pc या अपने iphone से fb पर post की गई Live और Private video को without any app के story with music के साथ डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।

Android से कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपना फेसबुक एप को ओपन करें।

click video icon

  • इसके बाद सबसे उपर विडियो के आइकॉन download पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ जब स्क्रॉल करेंगे तो अलग अलग विडियो दिखाई देंगे।

click video icon

  • अब  जिस भी को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें या लेफ्ट साइड कोने में बनी तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको कई आप्शन मिलेगें, जिसमें आपको Copy Link पर क्लिक करना हैं।

Copy Link पर क्लिक करने पर लिंक कॉपी हो जाएगा। इसके बाद आपको नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करके रील या स्टोरी को आसानी से फोन में सेव कर सकते हैं।

Facebook पर Live  Stream कैसे करें (how to live streaming on fb in Hindi)


ऐसे डाउनलोड करें फेसबुक विडियो


facebook video download website

  • सबसे पहले Google.com पर जाएँ और Search box में टाइप करें Facebook Video Download
  • इसके बाद आपके सामने कई सारी आपके सामने कई Website आ जायेगी। जिसमें से आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें।

enter facebook video link

  • अब यहाँ आपको एक box मिलेगा, जिसमें आपको कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट कर देना हैं।
  • इसके बाद लिंक के पास दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना हैं।

download video

इसके बाद आपको नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना हैं। आपका विडियो डाउनलोड होकर फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा। इसके लिए आपको किसी एप को इनस्टॉल करने कि जरूरत नहीं हैं।

Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Change In Hindi)


Fb Story Reel Download कैसे करें


एंड्राइड मोबाइल में रील डाउनलोड करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना हैं। बस उपर बताई गई स्टेप को अनुसार विडियो के icon पर क्लिक करना हैं।

  • इसके बाद यहाँ आपको कुछ आप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Reel पर क्लिक करना हैं।
  • अब किसी भी reel पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रील फुल स्क्रीन में ओपन हो जाएगा।
  • इसमें आपको तीन लाइन पर क्लिक करना हैं और कमेंट के नीचे दिए इस share button बटन पर क्लिक करना हैं।
  • एक box ओपन होगा, जिसमें आपको Copy Link पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद उपर बताई गई स्टेप को फॉलो कर लेना हैं। आपकी Reel सेव हो जायेगी।

fb Story कैसे डाउनलोड करें


फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए स्टोरी पर क्लिक करें और तीन बिंदु पर क्लिक करें। इसके बाद Copy link to share this Story पर क्लिक करें और उपर बताई स्टेप को फॉलो करें। आपकी स्टोरी डाउनलोड हो जाएगी।

दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक से रील, स्टोरी को डाउनलोड करके अपने फोन कि गैलरी में सेव कर सकते हैं बिना किसी एप को इनस्टॉल किये।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज कि पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि fb से video, reel और Story सेव कैसे करते हैं, reel or story download karne wali website कौनसी हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट facebook Video कैसे download करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment