Phone के लिए best Mp3 Download करने वाला App कौनसा हैं

Mp3 Download करने वाला App कौनसा हैं

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की पोस्ट में हम Phone के लिए best Mp3 Download करने वाला App कौनसा हैं के बारें में जानेंगे।

दोस्तों अगर आपको भी MP3 सॉन्ग सुनने का बहुत शौक है तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाली हैं क्योंकि आज हम आपको MP3 Song Download Kaise Karen के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों यूट्यूब पर हम अपने पसंदीदा गानों को आसानी से सर्च करके ढूंढ सकते हैं। देख और सुन सकते हैं। गाने को बार-बार सुनने के लिए यदि हम यूट्यूब का इस्तेमाल करेंगे तो हमारा डाटा ही समाप्त हो जाएगा। इससे बेहतर है कि हम गाने को मोबाइल में हमेशा के लिए डाल लें और जब मर्जी हो तब सुन सकें।

यूट्यूब पर तो गाना ढूंढ कर सुनना बहुत आसान है लेकिन यदि आप इंटरनेट से किसी गाने को आसानी से सेव नहीं कर पाते है।

आजकल कुछ वेबसाइट में जब गाना डाउनलोड करने के बटन पर क्लिक करते हैं उसकी जगह कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल होना चालू हो जाता है या फिर वह किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जाता है। ऐसे में हमें समय और इन्टरनेट दोनों व्यर्थ होते हैं और हम सोचते हैं कि गाना डाउनलोड करें।


Mp3 Download karne wala App


दोस्तों आज हम आपको सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताएंगे, जिसमें बस आपको गाने का नाम डालना है और सर्च कर देना है। आपको गाने को सेव करने का \ बटन मिल जायेगा। बस एक क्लिक करते ही गाना मोबाइल में सेव हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Mp3 डाउनलोड करने वाला App कौनसा हैं।


Mp3 Download कैसे करें ?


दोस्तों यहाँ पर हम सभी best gana download karne ka App के बारें में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Vidmate Song Downloading App

दोस्तों विडमेट बहुत ही शानदार एप हैं, इसमें आप मूवी, सोंग, कॉमेडी विडियो सभी को एक ही क्लिक में सेव कर सकते हैं। ये आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट से या विडमेट की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों जहाँ तक मेरा विश्वास हैं, इसमें आपको सभी सुविधाएँ मिलती हैं इसलिए आपको किसी और एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मगर फिर भी जानकारी के लिए और भी जो एप्लीकेशन हैं वो पता होना चाहिए। चलिए अब जान लेते हैं  विडमेट से गाना कैसे डाउनलोड करें।

download song in app

  • गूगल में टाइप करें विडमेट एप
  • इसके बाद विडमेट एप इनस्टॉल करें और फिर ओपन करें।
  • अब एप के डैशबोर्ड में उपर सर्च बॉक्स में अपना पसंदीदा गाना टाइप करें और सर्च करें।
  • गाना सर्च करने के बाद आपके सामने गाने के विडियो की लिस्ट आ जायेगी।
  • अब जिस गाने को मोबाइल में डालना  करना चाहते हैं, उस Video के सामने बने download icon आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दो विकल्प आयेंगे Music और Video
  • इसमें आपको Music के नीचे 4 फॉर्मेट मिलेंगे। जैसे 128k (mp4), 128k (mp3) इसमें में से किसी भी Format पर क्लिक करना है। फिर नीचे दिए download icon Download बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपका गाना डाउनलोड होना चालू हो जाएगा। Downloading देखने के लिए उपर कोने में बने Sign of download icon 574204 Vector Art at Vecteezy आइकॉन पर क्लिक करें। आपको गाना सेव  होता हुआ मिल जाएगा।

विडमेट में मेरा गाना कहाँ मिलेगा 

विडमेट एप में सेव किया हुआ सोंग आपको फाइल मेनेजर में विडमेट फोल्डर में डाउनलोड फोल्डर में मिलेगा।


Jio Saavn – गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स


दोस्तों जिओ सावन का नाम तो आप सभी ने सुना है। यदि आप जिओ सिम के यूजर हैं तो आपको बताने की जरूत नहीं है कि सावन एप का इस्तेमाल कैसे करें हैं। अगर नहीं पता हैं तो आपको बता दूँ जिओ सावन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉलर ट्यून लगाने, ऑनलाइन गाना सुनने के लिए किया जाता हैं।

यदि आप अक्सर जिओ सावन से सोंग सुनने के लिए ऑनलाइन गाना चलाते हैं लेकिन जिओ सावन में आप अपने पसंदीदा गानों को आसानी से डाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास pro membership होना जरुरी है।

जिओ सावन में गाना डाउनलोड करने बाद आप गाने को ऑफलाइन भी सुन सकते हैं। अगर आपके पास pro membership हैं तो चलिए आपको बता देते हैं की jio saavn app में gana download कैसे करें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से जिओ सावन एप इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद इस अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें।
  • अब अपनी भाषा चुने। इसके बाद आप कौनसी भाषा का म्यूजिक पसंद करते हैं उस भाषा का चुनाव करें और Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Music सेक्शन पर जाएँ।
  • नीचे सर्च search icon आइकॉन पर क्लिक करें और अपना गाना सर्च करें।
  • अब अपने गाने पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गाने के उपर दी ⋮ 3 बिंदु पर क्लिक करें  और Download पर क्लिक करें।
  • आपका गाना डाउनलोड होना चालू हो जाएग।

दोस्तों एक बात आपको बता दे की जिओ सावन से किया हुआ गाना आपके फाइल मेनेजर में नहीं आएगा। इसे आप सावन एप में ही ऑफलाइन सुन पायेंगे। इसके लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं हैं। लेकिन गाना save करने के लिए pro membership होना जरुरी हैं।


Hungama Music – gana download karne wala


हंगामा म्यूजिक बहुत ही पोपुलर कंपनी है। इसमें आप म्यूजिक गाने के साथ विडियो सोंग भी देखने की सुविधा मिलती हैं। Hungama Music app में भी सेम जिओ सावन जैसा ही सिस्टम हैं। इसमें भी pro subscription लेना होता हैं। जिसके बाद ऑनलाइन कोई भी गाना सुन या डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप प्लेस्टोर से फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं। इसे अब तक 10M+ से भी लोग इनस्टॉल कर चुके हैं। इसे 4.1 की रेटिंग मिली हैं।

Download Hungama App


Resso Music App


resso music अभी सबसे ज्यादा पोपुलर हैं। इसका विज्ञापन टीवी पर भी जरुर देखा होगा। इसमें आप म्यूजिक के साथ लिरिक्स भी देख सकते हैं। इसे google और प्लेस्टर से इनस्टॉल कर सकते है। इसे 10cr करोड़ से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं इसे रेटिंग 4.4 की मिली हैं।

Download : Resso App


TubeMate – gana download karne ka app


गाना ढूंढने के लिए अलग-अलग वेबसाइट में आपको जाने की जरूरत नहीं है। टुबमेट की मदद से आप एक ही बार में गाने को सीधा मोबाइल के फोल्डर में सेव कर सकते हैं।


अपने क्या सीखा


दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने वाले ऐप कौन-कौन से हैं और इनसे कैसे गाना डाउनलोड किया जाता है।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Phone के लिए best Mp3 Download करने वाला App कौनसा हैं जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment