Apple के iphone पर सभी Apps को कैसे Lock करें ?

iphone Apps Lock कैसे करें \

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Apple के iphone पर सभी Apps को कैसे Lock करें ?

अगर आप भी लोगों की ताका झाकी या सुरक्षा की दृष्टि से अपने आईफोन में एप्प लॉक लगाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको आईफोन की किस भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाने का तरीका बताएँगे। 

दोस्तों आईफोन काफी महंगा मोबाइल है इसीलिए सभी के पास नहीं होता है इसलिए  हमारे दोस्त या कुछ लोग आईफोन देखने के लिए मांग लेते हैं। ऐसे में साधारण सी बात है कि फोन में इंस्टॉल व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, इंटरनेट बैंकिंग, फेसबुक इन सभी को वह जरूर खोलेंगे।

अधिकतर दोस्तों की आदत होती है कि वे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को खोलकर निजी मैसेज या जानकारी देखने का जरूर प्रयास करते हैं, तब हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि आईफोन की ऐप पर लॉक कैसे लगाएं

अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है जिसमे कोई न कोई आपका आईफोन मांगता रहता है तो आज की इस पोस्ट हम आपको iphone पर Apps कैसे Lock करें ? के बारे में बहुत ही आसान स्टेप बताएंगे।


iphone पर Apps कैसे Lock करें ?


दोस्तों आईफोन में आपको Without third एप के app lock करने के दो तरीके बताएँगे जो लगभग सभी IPhone में दिए हुए होते हैं।

पोस्ट के आखरी लॉक लगाने वाले थर्ड पार्टी एप की लिस्ट भी मिल जायेगी, जिसे इनस्टॉल करके आप आईफोन में लॉक लगा सकते हैं। चलिए जाने लेते हैं कि आईफोन एप्लीकेशन में लॉक कैसे लगाते हैं


 Screen Time से App पर लॉक कैसे लगायें


दोस्तों ये तरीका काफी आसान हैं बस आपको नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करना हैं

  • सबसे पहले आईफोन की Setting में जाएँ। 
  • इसके बाद Screen Time विकल्प पर क्लिक करें
  • यहाँ आपको Screen time password create करके set कर लेना हैं जो आपसे आगे माँगा जायेगा।
  • अब Content & Privacy Restrictions पर टैप करें
  • इसके बाद Content & Privacy Restrictions toggle button के सामने बने बटन को ऑन करें
  • अब यदि आप Download App को Lock करना चाहते हैं तो content Restrictions पर क्लिक करें और यदि Default App को लॉक करना चाहते हैं Allowed App पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने सभी ऐप की लिस्ट आ जायेगी, इसमें जिस ऐप को लॉक करना चाहते हैं उसके सामने बने बटन toggle button ऑन कर दें
  • टॉगल बटन को चालू करने के बाद आईफोन ऐप लॉक हो जायेगी

Shortcut App से एप्पल की ऐप लॉक कैसे करें


शॉर्टकट एप्लीकेशन सभी फोन में इंस्टाल होती हैं इसकी मदद से आप किसी भी पर लॉक लगा सकते हैं इस तरीके में सबसे अच्छी बात ये है कि आप Photo Gallery को भी लॉक कर पायेंगे शोर्टकट एप से लॉक लगाने के लिए नीचे बताएं स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं , फिर ऐप लाइब्रेरी में जाने के लिए अपने सभी होम स्क्रीन पेजों के पीछे बाईं ओर स्वाइप करें।
  • इसके बाद आप एप लाइब्रेरी पेज में पहुँच जायेंगे
  • अब एप लाइब्रेरी में उपर दिए सर्च बॉक्स में Shortcuts नाम दर्ज करें
  • अब आपको Shortcuts नाम का एप दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद All Shortcuts में आपको सबसे नीचे बीच में automation विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • अब यहाँ आपको Create Personal automation पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद पेज को थोडा स्क्रॉल करेंगे तो आपको App का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं
  • अब यहाँ Choose पर क्लिक करें और जिस भी एप पर लॉक लगाना चाहते हैं, उस पर एक एक बार क्लिक करके सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें फिर Next पर क्लिक करें
  • Next पर क्लिक करने के बाद Add Action का विकल्प आएगा। आपको सिम्पिली Add Action क्लिक करना हैं
  • अब यहाँ आपको सर्च बार दिखाई देंगा, इसमें आपको Timer टाइप करना हैं
  • Timer सर्च करने पर Start Timer नाम का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें
  • अब यहाँ minutes में 1 या 0 इंटर करें और फिर minutes पर क्लिक करके Second को चुनें और Next पर क्लिक करें
  • अगले पेज में आपको Ask Before Running को toggle off Off कर देना हैं और फिर done पर क्लिक कर देना हैं
  • इसके बाद मोबाइल की मेन स्क्रीन में आना हैं और Clock App को ओपन करना हैं
  • इसमें आपको नीचे दिए timer पर क्लिक करना हैं फिर When timer End पर टैप करना हैं
  • यहाँ आपको Stop Playing पर क्लिक करके उपर Set पर क्लिक कर देना हैं
  • अब आपके द्वारा सेलेक्ट की गई सभी एप्लीकेशन लॉक हो चुकी हैं जिसे केवल password या Face lock के माध्यम से ओपन किया जा सकता हैं

दोस्तों यदि आपको app unlock करना हैं तो आपको उसी जगह पर जाना हैं उसके बाद सभी app पर फिर से क्लिक करके राईट टिक को हटा देना हैं और done पर क्लिक कर देना हैं

iPhone के Duplicate Contact Delete कैसे करें (How to Delete /Remove Duplicate Contact In iphone)


Best IPhone App Locker


  • Locker: Hide Photos, Hide Apps
  • BioLockdown
  • Fingerprint Login and Password- iPhone App Protect
  • Password Manager
  • Secret Apps Photo Lock
  • Password Secure Manager App
  • Password Manager: Passible
  • Secret Folder App LocAppLocker
  • iProtect

आज का सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने विदाउट किसी थर्ड पार्टी ऐप के आईफोन में एप पर लॉक लगाने के 2 तरीके सीखें।  हालांकि दूसरा तरीका थोड़ा लंबा है लेकिन अगर आप पोस्ट को थोड़ा ध्यान से पढेंगे तो आपको आसानी से समझ आ जाएगा।

आशा करता हूं आपको आईफोन एप्लीकेशन पर लॉक कैसे लगाएं, एप्पल की एप्लीकेशन पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं पता चल गया होगा। इसी के साथ आपने भी अपने आईफोन पर लॉक लगा भी लिया होगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Apple के iphone पर सभी Apps को कैसे Lock करें ?  जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment