Laptop को Lock कैसे करें – computer par Lock Kaise Lagayen

Laptop Lock कैसे करें - password kaise lagayen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Laptop को Lock कैसे करें – computer par Lock Kaise Lagayen

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि अपने computer, pc, Desktop पर लॉक कैसे लगायें तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से कंप्यूटर पर lock लगाने के तरीका बताएँगे।

दोस्तों यदि आप अपने घर या ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करते हैं और नहीं चाहते हैं कि कोई उस जानकारी को देखें या इसके के साथ छेड़छाड़ करें क्योंकि हो सकता है, कही गलती से आपका डाटा डिलीट हो जाए या फिर चोरी भी हो जाए। ऐसे आप उस पर लैपटॉप पर पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं।

दोस्तों आपके कंप्यूटर में विंडो 7, विंडो 8, विंडो 10 या विंडो 11 हो इन सभी में आसानी से लॉगइन पासवर्ड लगा सकते हैं। इससे आपका कंप्यूटर कोई भी बिना पासवर्ड लगाएं बिना नहीं खोल सकता है। साथ ही इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें पासवर्ड कितने भी डिजिट का लगा सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप 10 अंकों का लगे आप दो अंक भी लगा सकते हैं।

जिन भाइयों को pc या Computer प्रोटेक्ट करना नही आता है वो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सीख जायेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते Computer screen Lock kaise kare 

Computer /Laptop में Window Install कैसे करें (how to install windows 10, 8, 7


Laptop Screen Lock कैसे करें


computer, Laptop, Pc पर password लगाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर की स्क्रीन या कीबोर्ड में दिए हुए विंडो बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक मेनू बार ओपन होगा, इसमें आपको उपर Profile Photo पर क्लिक करना है।
  • यहाँ Create a Password for Your Account पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ नया पासवर्ड डालें और कन्फर्म पासवर्ड करें।
  • hint डालें। डालें गये पासवर्ड के कुछ हिंट डालें। ताकि पासवर्ड भूल जाने पर  hint देख कर आपको याद आ जाएँ।
  • अब Create Password  पर क्लिक करें।

बधाई हो आपका Laptop, Pc, Computer, Desktop के lock लग चूका हैं। इसे चेक करने के लिए अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए short key Window icon  + L Press करें। कंप्यूटर लॉक हो जाएगा।  विंडो xp में भी लगभग यही प्रोसेस हैं। 

Computer पर Whatsapp कैसे Use करें (Pc Me Whatsapp Kaise Chalayen in Hindi)


Window 8 में पासवर्ड लॉक कैसे लगायें


window 8 में पासवर्ड लगाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

पहल तरीका 

  • Window icon Window Icon
  • Arrow ⇓ पर
  • Setting
  • Account
  • Sign in Options
  • Password Add 

दूसरा तरीका 

run program

  • अपने कीबोर्ड से Window icon  + R दबाएँ या फिर। 
  • अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें टाइप करें Control Panel और enter प्रेस करें।
  • अब आप Control Panel में पहुँच जायेंगे।
  • इसमें आपको User Account and Family Safety के नीचे Set up Family Safety for any user पर क्लिक करना हैं।
  •   यहाँ नीचे Add Passwords to these account पर क्लिक करें। 
  • अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Administrator और Guest इसमें Administrator पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Create Password पर क्लिक करना है। यहाँ आप Account name भी change कर सकते हैं।
  • अब सबसे पहले नया पासवर्ड डालें। फिर से वही पासवर्ड डालें, इसके बाद हिंट पासवर्ड डालें।
  • अब Create Password पर क्लिक करें।
  • Change करने के लिए आपको यही वापस आना है। यहाँ आपको Change का विकल्प मिल जाएगा।

बधाई हो आपके विंडो 8 के कंप्यूटर में लॉक लग चूका हैं। इसे चेक करने के लिए कीबोर्ड से Window icon  + L Press करें। आपका screen lock लग जाएगा। विंडो 8 की तरह विंडो 10 में दोनों में एक तरीका रहेगा।

Computer और Mobile से Youtube की History Delete कैसे करें


Computer में Window 8, 10, 11 में Password और pin कैसे change करें


Start > Settings Accounts Sign-in options.


conclusion


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि Laptop Computer Desktop या Pc को लॉक कैसे करें। साथ ही Window 7,  Window 8, Window 10, Window 11 में Protection लगाने का क्या तरीका है ये भी हमने इस पोस्ट माध्यम से पता किया।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Laptop par Lock Kaise Lagayen,  Laptop को कैसे Lock करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment