Android के लिए सबसे Best Cleaner App कौनसा download करें ?

Android Best Cleaner App download

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस वीडियो में हम जानेंगे Android के लिए सबसे Best Cleaner App कौनसा download करें ?

दोस्तों जब हम मोबाइल एप्लीकेशन या इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल में इमेज, डाटा और junk files create होकर मोबाइल में सेव हो जाती है। कई बार जंक फाइल में वायरस होने से मोबाइल हैंग होने लगता हैं इस वजह से आपका मोबाइल धीरे चलता है।

यदि आप भी अपने android smartphone में लगे हुए जंक files को साफ करना चाहते है, तो इसके लिए आपको  अपने  एंड्रॉइड फोन के लिए एक अच्छे फोन क्लीनर ऐप की आवश्यकता है जिसका उपयोग करके आसानी से junk files को साफ कर सकते हैं। जो कि आसानी से बिल्कुल फ्री मिल जाता है।


Android के लिए Best Cleaner App कौनसा हैं ?


सबसे बड़ा सवाल ये है की अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट क्लीनर ऐप कौन सा डाउनलोड करें, इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है इसलिए बिना जानकारी के हम इंटरनेट से काफी सारे कुकीज कैची और जंक क्लीनर ऐप डाउनलोड कर लेते हैं

जबकि इंटरनेट से डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन खतरे से खाली नहीं होते हैं. उनमे वायरस हो सकता है इसलिए हमें सुरक्षित माध्यम से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए।

अगर आपको नहीं पता है एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट क्लीनर ऐप कौन सा है तो आज किस पोस्ट में हम आपको top क्लीनर ऐप बताएंगे, जिसके माध्यम से आप Cookies, Cache, Dump File और Unwanted File Delete कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं वह जानते हैं मोबाइल के लिए बेस्ट क्लीनर एप कैसे डाउनलोड करें।

Android के लिए सबसे Best Free Antivirus (best antivirus for android free in Hindi)


 Phone के लिए best Cleaner App in Hindi ?


दोस्तों आप को नीचे टॉप लेवल के 9 बेस्ट क्लीनर एप के बारे में बताया है, इनके फीचर देखकर आप अपने हिसाब से अपना पसंदीदा ऐप क्लीनर इनस्टॉल करके अपने फोन की स्पीड को इनक्रीस कर सकते हैं। चलिए एक करके सभी के बारें में जानते हैं।

1. Clean Master

दोस्तों यह एक बेहतरीन ऐप है। इसे अभी तक एक मिलियन से ज्यादा लोग कर चुके हैं। इसमें आपको निम्न फीचर दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है।

Feature

  • यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल की जंक फाइल क्लीन करने के साथ इसमें आपको एंटीवायरस का फीचर मिलता हैं मोबाइल से वायरस को हटाता है जिससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ती है
  • ये आइप आपको दूसरें एप्स पर लॉक लगाने की अनुमति देता है जिससे आप दूसरा एप्लीकेशन पर पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं।
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको CPU Cooler and Notification Cleaner का फीचर मिलता है।
  • यह आपके मोबाइल की कुकीज और कैश को क्लियर करता है। जिससे आपके मोबाइल की ram पर अनावश्यक भार कम होता है जो कि मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने में मदद करता है।
  • यह आपके मोबाइल के स्टोरेज को बढ़ाता है। जिससे आप और अधिक फाइल को सेव कर सकते हैं।
  • इसका सबसे अच्छा फीचर है फ़ोन Auto Cleaning करने का हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल की डुप्लीकेट फोटो को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

2.  CCleaner

CCleaner यह बहुत ही पॉपुलर क्लीनर एप्लीकेशन हैं। यह मुख्य रूप से कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मगर इसके बेहतर कार्य करने के कारण इसे एंड्रॉयड मोबाइल के लिए भी उतार दिया गया है। इसे आप प्लेस्टोर से  फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं आइए जान लेते हैं।

Feature

  • दोस्तों यह एप,  एप्लीकेशन की कैश,  डाउनलोड फोल्डर, browser history सभी से जंक फाइल को सुरक्षित तरीके से साफ़ कर देता है जिससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती हैं।
  • CClenaer आपके मोबाइल की उन सभी एप्लीकेशन का पता लगाता है जो ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करती है, इंटरनेट का अधिक डाटा खर्च करती है और बेवजह मोबाइल में इंस्टॉल होती है।
  • आपको एप्लीकेशन मैनुअली स्टॉप करने की जरूरत नहीं होती है। ये आपके मोबाइल में बेवजह बैकग्राउंड में रनिंग एप्लीकेशन को ऑटोमेटेकली स्टॉप करता है, जिससे मोबाइल की रैम को बूस्ट मिलता हैं।
  • ये एप आपके मोबाइल की रैम और इंटरनल स्टोरेज को चेक करता है, मैनेज करता है, बैटरी के लेवल और टेंपरेचर का पता करता है।

Nox Cleaner

यह एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसे अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसमें आपको निम्न फीचर दिए जाते हैं।

Feature

  • मोबाइल के वायरस को रिमूव करता है।
  • अनवांटेड फाइल और कैश को डिलीट करता है। जिससे मोबाइल का स्टोरेज बढ़ता हैं। जिसमें अधिक फाइल को सेव कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में CPU Cooler का फीचर दिया गया है। यह आपके मोबाइल की रैम के उपयोग को कम करता हैं।
  • मोबाइल उन सभी ऐप को बंद कर देता है जो बैटरी का अधिक उपयोग करते हैं, जिससे फोन का तापमान नियंत्रित होता है, जिससे इससे आपको वीडियो देखने और गेम खेलने में मदद मिलती है। जैसे फ्री फायर और पब्जी
  • यह आपको उन सभी एप्लीकेशन की जानकारी देता है जो कि आपके मोबाइल में बिना कारण से पड़े हैं या इंस्टॉल है। जिन्हें unistall करके मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
  • इस एप से आप डुप्लीकेट फोटो का पता लगाकर डिलीट कर सकते हैं।
    इस ऐप की मदद से आप अन्य दूसरी ऐप को लॉक कर सकते हैं। जिससे कोई भी ऐप को बिना पासवर्ड लगाए खोल नहीं कर सकता हैं।

One Booster: Antivirus&Cleaner

इस एप्लीकेशन को One Dot Moblie Limited कंपनी ने बनाया है। इसे अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह एक एंटीवायरस और कैश, जंक क्लीनर ऐप है। इसमें आपको निम्न फीचर दिए गए हैं।

Feature

  • यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में उपस्थित उन सभी जंक और कैश फाइल को क्लीन करता है। जो आपके मोबाइल को स्लो करती है।
  • ये एप केवल उन्हीं फाइलों को डिलीट करता जो आपके के काम की नहीं होती है इसलिए आपको फाइल डिलीट होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको फ्री एंटीवायरस का फीचर दिया गया जो आपके मोबाइल में उपस्थित वायरस को क्लीन करता है जो कि फोन हैंग होने का मुख्य कारण है।
  • इसमें एक बैटरी बूस्टर का फीचर दिया गया है जो बैटरी के उपयोग को कम करता हैं और उन सभी एप्लीकेशन को बंद कर देता है जो बेवजह बैकग्राउंड में रनिंग होती रहती है।
  • इसमें एक सीपीयू कुलर दिया गया जो आपके मोबाइल की हिटिंग को कंट्रोल करता है। जिससे फोन कम गर्म होता है

SD Maid – System Cleaning Tool

एचडी मेड एक बहुत ही अच्छा मोबाइल क्लीनिंग टूल है। इसे अभी तक एक मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल की स्पीड को बेहतर कर सकते हैं साथ ही उन सभी फाइल्स को रिमूव कर सकते हैं, जो  फोन को स्लो करती है। इसमें आपको निम्न फीचर दिए गए हैं।

Feature

  • यह आपके मोबाइल में उपस्थित फालतू की फाइलों को हटाता है।
  • काफी समय पहले जो एप्लीकेशन अनइनस्टॉल किए थे अगर उससे संबंधित जो फाइल रह गई है तो उनको भी यह रिमूव कर देता है।
  • अगर आपके मोबाइल की मेमोरी भर गई है तो यह कम करता हैं। जिससे आपको अधिक फाइलों को सेव करने  की जगह मिलती हैं। 
  • ये डेटाबेस को सुधरता है और आपके मोबाइल में उपस्थित डुप्लीकेट फोटो म्यूजिक और डॉक्यूमेंट का पता लगाता है।
  • आप इस एप्लीकेशन का अलार्म सेट करते हैं। जिसके बाद ये अपने निश्चितस समय पर ऑटोमेटेकली मोबाइल को क्लीन करना स्टार्ट कर देगा।

Phone Cleaner-Master of Clean

Phone Cleaner-Master of Clean पॉपुलर एप्लीकेशन है, इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इसमें आपको निम्न प्रकार की सुविधाएं दी गई है जो कि इस प्रकार हैं 

Feature

  • इसमें आपको एंटीवायरस मिलता है जो आपके मोबाइल से वायरस को रिमूव करता है।
  • अगर आपके मोबाइल की स्पीड बहुत ही ज्यादा स्लो है तो यह आपके मोबाइल में उपस्थित कैश, टेंपरेरी फाइल, जंक और अन्य अनवांटेड फाइल को remove करता हैं जिससे आपके मोबाइल के स्टोरेज में जगह बनती हैं। 
  • ये आपके मोबाइल की रैम के उपयोग को कम करता है, जिससे आपकी मोबाइल की स्पीड बूस्ट होती है। इससे आप बड़े साइज वाले मोबाइल गेम को बिना हंग हुए  खेल सकते हैं।
  • ऐसी एप्लीकेशन जो आपके काम में नहीं आ रही है यदि वह बैकग्राउंड में रनिंग होती है तो ये उसे क्लोज कर देता है।
  • इस क्लीनर एप से आप अपने किसी भी एप्लीकेशन जैसे: फेसबुक, व्हाट्सप्प, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी पर लॉक लगा सकते हैं।
  • इसमें भी आपको एक सीपीयू कूलर दिया है जो आपके मोबाइल टेंपरेचर को कंट्रोल करता है जिससे मोबाइल कम गर्म होता है।

All-In-One Toolbox: Cleaner

यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छा है। इसे एक मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अगर फीचर की बात की जाए तो इसमें निम्नलिखित फीचर आपको दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार है।

Feature

  • ये ऐप आपको बताता है कि आप की रैम का कितना उपयोग हो रहा है, सीपीओ का टेंपरेचर कितना है। 
  • इस ऐप में एक क्लिक से आप मोबाइल की टेंपरेरी फाइल, कैश, थंबनेल, और इमेज फोल्डर सभी को स्कैन कर सकते हैं। 
  • ये सभी प्रकार की बेकार फाइलें आ जाएगी जिन्हें यह ऑटोमेटेकली ढूंढ कर डिलीट कर देता है।
  • अन्य एप्लीकेशन के तो इसमें भी एक सीपीयू है जो  मोबाइल के तापमान को कंट्रोल में रखता है।
  • ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल की स्पीड को बढाता है। यदि कोई एप्लीकेशन बेवजह बैकग्राउंड में चल रही है तो यह उसे क्लोज कर देता है जिससे रैम का उपयोग कम होता है।
  • इसमें आप अपने मोबाइल की हार्डवेयर डिवाइस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं तो यह क्लीनर ऐप किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाने की अनुमति देता है

Avast Cleanup – Phone Cleaner

Feature

  • यह आपके मोबाइल में उपस्थित जंक, टेंपरेरी,फाइल और कैश को क्लियर करता है।
  • बैकग्राउंड में चल रही बिना काम की एप्लीकेशन को बंद करता है।
  • आपके मोबाइल में कोनसा आप अधिक बैटरी और डाटा का उपयोग कर रहा हैं उसी जानकारी बताता है।
  • अगर आपके मोबाइल का स्टोरेज भर गया है तो एक क्लिक से अपने मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी मोबाइल की स्पीड भी बढ़ जाती है।

Powerful Cleaner (Boost&Clean)

Feature

  • पावरफुल क्लीनर काफी अच्छा है। इसे एक मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसमें भी आपको कुछ खास फीचर मिलते हैं जो फोन की स्पीड को बढ़ाता है।
  • यह आपके मोबाइल में उपस्थित टेंपरेरी, जंक और कैश फाइल को डिलीट करता है।
  • बैकग्राउंड में चलने वाली सभी एप्लीकेशन को बंद कर देता है जो कि आप के उपयोग में नहीं आती है। जिससे रैम का उपयोग कम होता है और मोबाइल की स्पीड भी बढ़ती हैं। 
  • अन्य एप्लीकेशन की तरह इसमें भी एक सीपीयू कूलर है जो आपके मोबाइल के टेंपरेचर यानि तापमान को कंट्रोल में रखता है। 
  • अगर आप किसी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं तो इस पावरफुल एप  सहायता से किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं।

conclusion


दोस्तो ये थे कुछ एंड्रायड मोबाइल Android के लिए Best Cleaner App जिस की सहायता से आप मोबाइल फोन को Slow करने वाली टेम्पररी, जंक और कैश फाइल को डिलीट कर सकते हैं साथ ही मोबाइल की एप्लीकेशन को मैनेज कर सकते हैं

दोस्तों अब आप को भी पता चल गया होगा Mobile clean karne wala apps कौनसा है यहां पर जो भी क्लीनर ऐप बताया है सभी एक से बढ़कर एक हैं

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android ke liye sabse Achha Best Cleaner App Kounsa hain ( best cleaner app for android In Hindi) जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न खुले तो मिलेंगे हैं अनगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment