Google Me Gmail id Ka Email Address Kaise Change Kare

Google Me Gmail id Ka Email Address Kaise Change Kare

Gmail id Ka Email Address Kaise Change Kare, id change karne ka tarika,नमस्ते दोस्तों आज हम जानेगे की Gmail id का Email Address change कैसे करे, वैसे ईमेल आईडी की आवश्यकता पहले इतनी नहीं पड़ती थी जितनी की आज पड़ती है। वर्तमान में यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता हो गयी है।

Email में हम अपने सभी महत्वपूर्ण Documentऔर file को परमानेंट save कर सकते है। दोस्तों हम सब में से कई भाइयो ने भी काफी सालो पहले कई अकाउंट बना लिए थे चाहे उसका उपयोग हमे मालूम नहीं हो।

मगर आज हमारे लिए वो सबसे ज्यादा जरूरी हो गयी है। जब आप username देखते है तो पता चलता है इसका नाम अच्छा होना भी कितना जरुरी है जो बिना सोचे समझे बना दिया था। लेकिन आज परेशानी का कारण बना हुआ है। 

अगर आपके भी गूगल खाते का username काफी बड़ा है, बेकार है याद करने या बताने में परेशानी आ आती है तो चिंता मत कीजिये आज में आपको इस परेशानी का हल 100% बताऊंगा वो भी बहुत आसान तरीके से। 


    Gmail id कैसे Change करे


दोस्तों अगर अपने मेल आईडी को सभी दस्तावेज में अपडेट करवा रखा है। जैसे सरकारी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक, स्कूल, और अन्य सभी चीजो में तो फिर हम id delete करने की सोच भी नहीं सकते है।

google पर account बनाते समय जो username ankitlakhera@gmail com डालते है उसे हम फिर दुबारा change नहीं कर सकते हम केवल google id का नाम ही बदल सकते है जो ईमेल भेजते समय आपके नाम के साथ दिखाई देता है।

मगर इसके लिए आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं आप पुरानी आईडी को Delete किये बिना उसे नयी जीमेल आईडी पर Transfer कर सकते है। इसके लिए आपको बस कुछ Step Follow करने होंगे। 


Email id Transfer कैसे करें 


अगर आपके पास Computer नहीं है तो आप इसे अपने android phone से भी कर सकते है। इसके लिए आपको अपने Chrome browser ko Desktop mode में Enable करना होगा। Gmail app में ये सुविधा मौजूद नहीं है। इसे केवल वेब वर्शन पर ही कर सकते है। 

दोस्तों जब आप अपनी पुरानी जीमेल को new id पर Transfer करते है तो आपके पास आने वाली सभी new gmail account पर Sent हो जाएगी। आपको ईमेल आईडी को डिलीट नहीं करनी है या नहीं ये आपको निचे पता चल जाएगा तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है।


Google Account Change कैसे करें 


Step:- 1. Login Your Account

सबसे पहले अपनी Email id को login करें जब आपकी id खुल जाये तो right side में Setting के Gear icon पर Click करें और फिर See all setting पर क्लिक करें

Step:- 2.  Click Forwarding and POP/IMA

Setting पर Click करने के बाद अगले पेज में आपको ये Option मिलेंगे जैसे:- General, Labels, Inbox, Accounts and Import, Filters and BlockedA ddresses, Forwarding and POP/IMAP Add-ons यहाँ आपको Forwarding and POP/IMAP पर करना  है  इसके बाद आप Add a forwarding address करें

add address

अब एक Box खुलेगा इसमें आपको New Gmail id डालनी है ताकि पुरानी id पर आने वाली mail नयी id पर Transfer हो सकें इसके बाद आपको Next पर Click करना हैअब यहाँ एक छोटा सा box खुलेगा यहाँ आपको कुछ नहीं करना है आपको बस Proceed पर Click कर देना है और फिर Ok करना है

अपने जो new gmail id डाली थी, उस id को open करें उसमे एक mail आया है जिसमे confirmation code और Verify लिंक मिलेगा यहाँ आप चाहे तो code भी डाल सकते है या लिंक पर click करके भी verify कर सकते है

varification link

अब आपको Code को copy करना है और confirmation code वाली जगह पर past कर देना है

verify code

अब आपको इस Feature को चालू  करने के लिए Enable POP for all mail के पास के गोले पर पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको आखरी में नीचे आना है और Save Changes पर क्लिक कर देना है

अब आपकी gmail id change हो गयी है अब जितनी भी mail आएगी वो सब पुरानी id से नयी id पर transfer हो जाएगी इसे चेक करने के लिए आप कोई भी मेसेज अपनी पुरानी gmail पर भेज कर देख सकते है वैसे इस फीचर 7 दिन का बताया गया है मगर अधितकर बार ये कुछ ही देर में चालू हो जाता है

एक जानकारी देना चाहूँगा id के transfer होने के बाद इसे डिलीट नहीं करना है क्योंकि ये चालू रहेगी तभी ये काम करेगी और delete करने से सारा डेटा भी डिलीट हो जाएगा आपकी id चालू रहेगी तब ही ये feature काम करेगा अन्यथा नहीं


निष्कर्ष


तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Google account कैसे बदले अगर आपको कोई परेशानी आती है तो मुझे comment करें जिससे मुझे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी

उमीद करता हूँ आपको मेरी जानकारी Gmail id Change Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत 

ये भी पढ़े  

9 thoughts on “Google Me Gmail id Ka Email Address Kaise Change Kare”

    • आर्टिकल में बताई स्टेप को फॉलो करें जैसा कि मैंने आपको बताया जीमेल आईडी का username नहीं है बदल सकते है जो @ से पहले होता है आप अपनी आईडी को दूसरी नई आईडी पर ट्रांसफर कर सकते हैं जो एक तरीके से आपकी चेंज की हुई जीमेल आईडी की तरह ही होगी

      Reply
  1. मुझे जानना है कि जो mail मैने किया है उसे खोला या पद gaya ya nhi

    Reply
    • इसके लिए आपको थर्ड पार्टी app की मदद ले सकते है जो आपको बता देता है की आपकी मेल पढ़ी है या नहीं

      Reply

Leave a Comment