नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने Gmail में किस तरह से अपने लिए Folder या Label बनाये
अगर आपके पास अलग अलग जानकारी की मेल आती हैं, जिस वजह से आपको एक ही केटेगरी की मेल को डाउनलोड करने या देखने में दिक्कत आती हैं तो इसे आप लेबल की मदद से सोल्व कर सकते हैं।
इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑफिस की मेल में किया जाता हैं क्योंकि जीमेल में अलग अलग केटेगरी की मेल आती हैं, जिससे जानकारी मिक्स हो जाती हैं ऐसे में हमे जरुरी मेल को अन्य मेल में ढूँढना पड़ता हैं।
फोल्डर इस समस्यां को बहुत आसान कर देता हैं क्योंकि जब आप किसी इनफार्मेशन को केटेगरी के अनुसार set कर देते हैं तो आपको देखते ही पता चल जाता हैं कि ये किस केटेगरी का हैं, इससे आप उस जानकारी को आसानी से पहचान कर देख और download कर पाते हैं।
अगर आपको भी अपनी जरुरी मेल का पता लगाने में प्रोबेल्म आ रही हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Gmail में Folder Kaise Banaye
Label क्या हैं ?
पहले से तय किए गए कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो खबरों वाली आपकी साइट के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद कॉन्टेंट की जानकारी देते हैं. ये आपके कॉन्टेंट की कैटगरी तय करने में मदद करते हैं।
Computer से Gmail में Folder कैसे बनाएं ?
आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के माध्यम से बना सकते हैं लेकिन कंप्यूटर में आपके लिए आसान होगा लेकिन यदि मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे तो थोड़ी कठनाई हो सकती हैं बस आप नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।
- सबसे पहले जीमेल अकाउंट को लॉग इन करें।
- इसके बाद जीमेल के डैशबोर्ड में राईट में More पर क्लिक करें + Create New label पर क्लिक करें।
- इसके अलावा आप More के नीचे बने + प्लस पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें जानकारी के हिसाब से नाम डालें और Create के बटन पर क्लिक करें।
Phone से Gmail Account कैसे Remove करें ? (how to remove gmail account from phone)
Setting से फोल्डर कैसे बनायें ?
- सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलें।
- इसके बाद राईट साइड में उपर कोने में Setting पर क्लिक करें।
- अब एक मेनू बार खुलेगा, इसमें See All Setting पर क्लिक करें।
- अब यहाँ Labels पर क्लिक करें।
- इसके बाद पेज स्क्रॉल करके थोडा नीचे आयें, यहाँ Create new label पर टैप करें।
- अब अपना नया फोल्डर बनाये।
Phone Number से Gmail id कैसे पता करें- Mobile Number से Google Account Find /Recovery कैसे करें
एंड्राइड से ईमेल में फोल्डर कैसे बनायें
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो आप अपने मोबाइल से भी फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको क्रोम को डेस्कटॉप वर्शन को चालू करना हैं।
इसके बाद अकाउंट लॉग करके उपर बताई गयी वही अभी स्टेप को फॉलो करना हैं। डेस्कटॉप मोड चालू करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Android device में Chrome को open करें।
- इसके बाद उपर कोने में तीन बिन्दू पर क्लिक करें।
- अब यहाँ Desktop site के सामने दिए बटनपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके क्रोम में कंप्यूटर की तरह पेज ओपन होने लग जाएगा।
Google में subfolder कैसे तैयार करें
दोस्तों सबफोल्डर बनाना बिलकुल आसान हैं। इसमें आपको दो आप्शन सेलेक्ट करने होते हैं, जिसे आप नीचे बताई स्टेप को पढने के बाद आसानी से समझ जायेंगे।
- सबसे पहले Creat New Label पर क्लिक करें।
- इसके बाद नाम डालें।
- अब पास में बने चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें, और फोल्डर को चुने।
- ये सब करने के बाद Create पर टैप करें। बन गया subfolder
Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें (Import Contact From Gmail)
मेल पर लेबल कैसे सेट करें
फोल्डर क्रिएट करने के बाद आपको अपनी जरुरी मेल को पहचानने के लिए उन पर लेबल को सेट करना होगा। इसे नीचे बताई स्टेप से समझे।
- सबसे पहले उस मेल पर जाएँ जिस पर लेबल लगाना चाहते हैं।
- इसके बाद उस मेल पर माउस से राईट क्लिक करें।
- अब एक मेनू खुलेगा, इसमें Label पर टैप करें।
- अब एक छोटा मेनू खुलेगा, जिसमें फोल्डर को चुने।
- अब आप देखेंगे आपकी चुनी हुए मेल पर लेबल लग गया हैं।
- इसके मदद से आप जरुरी मेल को पहचान सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की किसी भी Android Mobile Phone Se Category se Folder Kaise Creat Karen
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Gmail में Category के हिसाब से Folder या Label बनाये जाते हैं ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें