Whatsapp पर Free में App से अपना खुद का Custom Sticker कैसे बनाएं ?

Whatsapp पर Free में App से अपना खुद का Custom Sticker कैसे बनाएं ?

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे Whatsapp पर Free में App से अपना खुद का Custom Sticker कैसे बनाएं ?

चैटिंग के दौरान हम emoji या स्टीकर भेजते हैं जो हमारी प्रतिक्रिया को दर्शाता हैं मगर कुछ ऐसे होते हैं जो हम अपने हिसाब से बनाना चाहते है मगर हमारी जरुरत के सभी व्हात्सप्प में मौजूद हो ये जरुरी नहीं हैं।

अगर आपको लगता हैं की आपको अपने हिसाब के कुछ स्टीकर की जरूरत हैं तो Custom तरीके से भी इन्हें Create कर सकते हैं और वह्त्सप्प में Add कर सकते हैं।

इसे banane Ka tarika बेहद आसान हैं बस इसके लिए आपको App की सहायता लेने पड़ेगी, जिसकी मदद से आप खुदका स्टीकर बना सकते हैं। जिसे अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कौनसा App download करना हैं ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जायेगी तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं Whatsapp Sticker kaise  banaye

Whatsapp में Document के रूप में Photo, image और picture कैसे send करें


Whatsapp Sticker कैसे बनाएं


इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Own Stkr Maker For Whatsapp App download करना होगा इसके लिंक मेने नीचे दिया हैं,  वहां से आप इसे सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download  Sticker maker

जब आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले। इसके बाद नीचे बताई सभी स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले स्टीकर मेकर एप को ओपन करें।

Create a New Stickerpack

2. एप को ओपन को करने बाद स्क्रीन में Create a New Stickerpack पर क्लिक करें।

pack name

3. इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें कोई भी pack Name और Author Name डालें।

create pack

4. इसके बाद pack name और author name दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

set photo

5. अब आपके सामने इस तरह के कई बॉक्स दिखाई देंगे, इसमें पहले बॉक्स पर क्लिक करें Try Icon Set करें।

edit crop

6. फोटो सेल्क्ट करने के बाद अगली स्क्रीन में आपको कुछ tool मिलेंगे, जिसकी मदद से फोटो अपने अनुसार Crop, Cut या किसी भी आकर में सेट करें।

edit crop

7. जैसे ही फोटो crop या cut करेंगे उपर फोटो में दिखाई स्क्रीन खुल जायेगी यहाँ Add Text पर क्लिक करके photo Text डालें और Outline से फोटो के बॉर्डर बनायें। सभी में इसी तरह से आपको करना हैं, इसके बाद Save Stickers पर क्लिक करें।

add whatsapp

8. अब आपको नीचे Add To Whatsapp पर क्लिक कर देना हैं और कुछ समय इंतजार करना हैं। विज्ञापन आये तो बंद करें इसके बाद एक popup box ओपन होगा, इसमें Add पर क्लिक करें। आपका स्टीकर वह्त्सप्प में Update हो जाएगा।

Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें 


Google से डायरेक्ट Download करें


उपर वाली स्टेप के माध्यम से पता चला होगा की ये फोटो से ही बनता हैं इसके लिए https://images.google.com/ जाये और व्हात्सप के लिए स्टीकर सर्च करें और उन फोटो को download करके उपर बताई गई एप से वह्त्सप्प में सेंड करें।


Custom स्टीकर कैसे भेजें


इन्हें व्हात्सप से भेजने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करना हैं।

1. सबसे पहले व्हात्सप्प एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. इसके बाद व्हात्सप्प में किसी भी व्यक्ति की चैट खोलें और Emoji पर क्लिक करें।

send sticker

3. अब यहाँ Sticker पर क्लिक करें, यहाँ आपका बनाया हुआ स्टीकर मिल जाएगा, जिस पर क्लिक भेज करके परिवार के लोगो को भेज कर उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं।

Laptop में Whatsapp कैसे Download करें


Online स्टीकर बनाने वाली Website


अगर आप online बनाना चाहते हैं तो इसके लिए https://www.canva.com/ सबसे बेस्ट वेबसाइट हैं, इसमें अपना account लॉग इन करें इसमें आप youtube thumbail, Poster, Slide video और आपको बहुत सारे एडिटिंग टूल दिए जाते हैं, जिनकी मदद से इन्बहें ना सकते हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि अपना एप्लीकेशन की सहायता से खुदा व्हाट्सएप स्टीकर ऑनलाइन या एप के माध्यम से कैसे बनाये।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp पर Free में App से अपना खुद का Custom Sticker कैसे बनाएं ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment