iPhone में cache कैसे clear करें ? cookies celete kaise Kare

iPhone cache clear कैसे करें - phone ki cookies delete kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि iPhone में cache कैसे clear करें ? cookies delete kaise Kare

एंड्राइड से लेकर आईफोन सभी में कैश मेमोरी का इस्तेमाल होता है जो डाटा प्रोसेसिंग को बूस्ट करता है, जो इनफार्मेशन दिखाने की गति को तेज करता हैं।

आप जितनी बार एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, उतनी बार ये मेमोरी मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होती रहती हैं, जिससे मोबाइल का स्टोरेज  बढ़ता रहता हैं साथ ही फोन भी स्लो काम करने लगता है।

अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आपको आईफोन से समय समय पर कूकीज Delete या Remove करते रहना चाहिए, इससे डाटा संग्रहण की क्षमता बढ़ेगी, लेकिन आईफोन यूजर को पता नहीं होता है कि iPhone Se Cache Clear Kaise Karen


कैश क्या है


यह एक अस्थायी स्टोरेज होता हैं जो इस्तेमाल किये गए डाटा की कॉपी करके कैश के रूप में फ़ोन में स्टोर करके रखता हैं जब आप उसी जानकारी को दोबारा इस्तेमाल करते हैं तो इन्टरनेट के के बजाय फोन में सेव मेमोरी से डाटा लिया जाता हैं

यह मेमोरी फोन या सिस्टम से डाटा प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाता हैं ये कई प्रकार के होते हैं जैसे CPU , Disk , Web और Application cache आदि

iphone से Android पर Photo कैसे Share करें ( how to share photo from apple to android)


कैश हटाने के लिए करने से क्या होगा


अगर आप किसी भी एप्लीकेशन की कैश क्लियर करते हैं तो आपके द्वारा सेव किये हुए पासवर्ड, अकाउंट, वेबसाइट डाटा सभी सेटिंग रिमूव हो जायेगी। इसलिए पहले सुनिश्चित करे की आप इसके लिए तैयार हैं। 


iPhone से Cache Clear कैसे करें


कैश के अंदर आपकी सभी जानकारी मौजूद होती है, जिसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है इसीलिए समय-समय पर इनको रिमूव करते रहना चाहिए। apple mobile पर Safari ब्राउज़र सभी से इसे साफ़ करने का तरीका निचे बताया गया हैं।

  •  Safari Browser से Chache कैसे हटायें 

1. सबसे पहले अपने iPhone की Setting खोलें

2. इसके बाद General के सेक्शन पर टैप करें

go to setting
www.avast.com

3. यहाँ iPhone Storage पर टैप करें फिर ऐप की लिस्ट में Safari सेलेक्ट करें।

select safari
www.avast.com

4. अब Website Data पर टैप करें फिर Remove All Website Data पर टैप करें

website data select
www.avast.com

5. अगली विंडो में सभी साईट के लिंक दिखाई देंगे, Delete करने के लिए इस पर स्वाईप या टैप करें

delete cache cookies
www.avast.com

6. इतना करने के बाद आपके सफारी ब्राउज़र से कूकीज और टेम्पररी फाइल साफ़ हो जायेगी

  • Clear cookies in Chrome

1. Chrome के निचले-दाएं कोने में तीन बिंदु पर टैप करें और Clear Browsing Data चुनें।

2. अब यहाँ पर आप उस cache data को चुने, जिसे हटाना चाहते हैं।

3. इसके बाद आपको यहाँ Clear Browsing Data. पर क्लिक करना हैं

4. इसके बाद कन्फर्म करने के लिए फिर से Clear Browsing Data पर क्लिक करें

  • App Cache Kaise Hatayen

ब्राउज़र में इसे आसानी से हटाया जा सकता हैं लेकिन इसके विपरीत, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट या यूट्यूब जैसे iPhone ऐप से कुकीज़ को हटाने का केवल एक मात्र रास्ता यही है कि आप उन्हें अपने फोन से एप अनइनस्टॉल या डिलीट कर दे और दोबारा से इनस्टॉल करें। 

1. सबसे पहले अपने आईफोन की Setting को खोलें।

2. इसके बाद General के सेक्शन पर जाएँ और उसमें iPhone Storage पर क्लिक करें।

3. अब Delete App पर क्लिक करें और कन्फर्म करने के लिए  फिर से डिलीट एप पर क्लिक करें।

अब आप फिर से आईफोन की स्टोर पर जाएं और वहां से दोबारा से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें हालांकि एप्लीकेशन को डिलीट करने के बाद फिर से इंस्टॉल करना थोड़ा बेकार सा लगता है लेकिन इस तरीके से आप कुछ ही सेकंड में एप्लीकेशन से इसे क्लीन कर सकते हैं।

iphone पर Photo कैसे Hide करें (how to hide photos on iphone)


आईफोन की Cookies कैसे Remove करें


जैसा कि आपको पता है कि ब्राउज़र के माध्यम से हम कुकीज़ को रिमूव कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके सभी अकाउंट लॉगआउट हो जाएंगे साथ ही ऑटोफिल सेटिंग भी रिमूव हो जाएगी।

इसके अलावा वेबसाइट को ट्रैक होने से बचने के लिए कुकीज़ साफ करने के अलावा आपको गूगल हिस्ट्री से भी कुकीज़ को हटाना या बंद करना होगा।

Safari से Remove cookies कैसे करें ? 

Settings > General>iPhone Storage, >Safari >Website Data>Remove All Website Data >Delete

Chrome Delete cookies कैसे करे ?

Click three dots)>Clear browsing data>Cookies, Site Data > Clear Browsing Data.

iPhone में cookies block कैसे करें ?

  • Go to Settings and select Safari
  • Tap on the toggle next to Block All Cookies

निष्कर्ष


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की आईफोन से कैश और कूकीज क्या हैं, इसे हटाये के क्या फायदे हैं और इसे परमानेंटली डिलीट करें

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iPhone में cache कैसे clear करें ? cookies celete kaise Kare  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment