Gmail id Log Out कैसे करें नमस्ते दोस्तों टेक्नो लखेरा ब्लॉग पर आपका फिर से स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि Google Account Sign Out Kaise Karen
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि एंड्राइड मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगइन होने के बाद ही आप गूगल की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं बिना इसके फोन का पूरा उपयोग नहीं हो पाता हैं।
दोस्तों जब आप कंप्यूटर और अपने एंड्राइड मोबाइल में एक बार जीमेल आईडी लॉगइन कर लेते हैं, तब उसे आप किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में लॉगिन नहीं कर सकते क्योंकि उसके लिए वह वेरिफिकेशन मांगता है इसलिए जीमेल अकाउंट का लॉग आउट होना बहुत जरूरी होता है।
दोस्तों अगर आप ने भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल में काफी सारे जीमेल अकाउंट लॉगिन कर रखे हैं तो उसे आपको लॉगआउट कर लेना चाहिए लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि Gmail Id Sign Out कैसे करें।
दोस्तों अगर आप का भी यही सवाल है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पोस्ट में, मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा कि गूगल अकाउंट साइन आउट कैसे करें।
Computer और Phone से Google Account Sign Out कैसे करें
दोस्तों अगर हम डिवाइस चेंज करते हैं तो जीमेल आईडी मोबाइल में लॉगिन होती है। ऐसे में हम दूसरे नए मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगइन नहीं कर पाते है। यदि आप मोबाइल बेच रहे हैं तो आपको अपने मोबाइल से जीमेल आईडी को Remove कर देना चाहिए ताकि उसका गलत उपयोग ना हो।
अगर आप मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर रहे हैं तब तो गूगल अकाउंट ऑटोमेटेकली ही Remove हो जाता है लेकिन अगर आप मोबाइल फोन को रिस्टोर नहीं कर रहे हैं। तब आपके लिए Gmail Account को Log Out करना जरूरी हो जाता है।
आज की इस पोस्ट में हम Android Mobile Phone से और अपने Laptop या PC से All Google Accounts Sign Out करने का तरीका जानेंगे। मेरा निवेदन है कि इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें है ताकि आपको किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं हो तो बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Email Account को Log कैसे करें।
इसे भी पढ़े
Google में Gmail Account Name Change कैसे करें (Change Email id Name)
Desktop और Laptop से gmail Account Log out कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले आप अपनी पीसी और लैपटॉप से https://www.gmail.com पर जाएं। यहां से आप जीमेल आईडी के डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे।
दोस्तों अगर आपने कंप्यूटर में एक ही जीमेल आईडी लॉगइन कर रखी है। तब तो कोई आपको केवल Sign Out पर click करना है लेकिन आपने कई सारे Multipal Google Accounts हैं तो आपको of All Account पर क्लिक कर देना है।
How to Log Out Gmail Account in Mobile
दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल से जीमेल आईडी रिमूव या लॉगआउट करना चाहते हैं तो आपको यहां दो मेथड मिलते हैं। एक आपको सेटिंग में जाकर कर सकते है और दूसरा Gmail App के द्वारा कर सकते है। यहां हम दोनों मेथड से गूगल अकाउंट साइन आउट करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Method: #1 – How to Log out Account In Gmail App
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Gmail Application को ओपन करना है। इसके बाद अपनी प्रोफाइल की फोटो पर क्लिक करना है। अब एक बॉक्स खुलेगा। यहां आपको Manage Account on this Device पर क्लिक करना है। इसके बाद आप Mobile की Setting में पहुँच जाएंगे। यहां पर आपको Google पर क्लिक करना है।
Google पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल में लॉगिन की गई सारी जीमेल आईडी दिखाई देगी। जिस जीमेल आईडी को लॉगआउट करना चाहते हैं, उस Email id पर क्लिक कर दीजिए।
यहाँ आपको नीचे More पर क्लिक कर देना है। कुछ मोबाइल में more की जगह दिन बिंदु ⋮ कोई और option दिया होगा उस पर पर क्लिक करें।
अब आपको Remove Account का ऑप्शन मिलेगा। आपको Remove Account पर क्लिक कर देना है। इसके बाद दोस्तों आपका गूगल का जीमेल अकाउंट मोबाइल से लोग आउट हो जाएगा।
तो दोस्तों यह था तरीका Google App के जरिए अपना अकाउंट लॉग आउट या साइन आउट करने का process चलिए अब जानते हैं कि सेटिंग के माध्यम से जीमेल लॉग आउट कैसे करें।
Also Read
gmail का Password change /reset /Recover कैसे करे in Hindi
Method: #2 – How to log out email account from setting
- सबसे पहले आपको मोबाइल की Setting में जाना है।
- अब पर आप थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको Account & Sync पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहाँ Google पर Click करना है।
- यहाँ लॉग इन की हुई सभी जीमेल आईडी दिखाई देगी। जिस जीमेल को हटाना चाहते है, उस आईडी पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे more पर click करना है। अगर more नहीं है तो तीन बिंदु ⋮ या Advance दिया हुआ होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Remove का option मिलेगा Remove पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपका Google Account सफलतापूर्वक Phone से Logout हो चूका है।
आज हमने सीखा
दोस्तों इस तरह से आप अपनी जीमेल आईडी को अपने कंप्यूटर /लैपटॉप /पीसी और एंड्राइड मोबाइल से साइन आउट या लोग आउट कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Google Account Sign Out कैसे करें – Mobile से Gmail कैसे Log Out करें जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े