ईमेल में अपना नाम कैसे बदले? gmail ka Naam kaise change kare, my gmail username, Update, ईमेल आईडी का नाम कैसे बदलें?, गूगल अकाउंट का नाम कैसे बदलें?
नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Gmail का name change कैसे करें अगर आपका सवाल भी यही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
दोस्तों अगर आपकी शादी हो गयी है या आपको किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए जीमेल का नाम बदलना चाहते है तो बिलकुल आप बदल सकते है। जब भी आप किसी को mail करते है तो mail प्राप्त करने वाले को आपका नाम दिखाई देता है। जिसको उसको ये पता चल जाता है कि फला व्यक्ति ने आपको mail भेजी है।
अगर आप ईमेल आईडी में नाम Update कर देते है और जब फिर से आप किसी को मेल करते है तो फिर उसे नये नाम से ईमेल दिखाई देता है हालांकि एड्ररेस वही पुराना ही रहता है।
Gmail name change कैसे करे
दोस्तों अपने account का नाम काफी सालो से एक जैसा रख रखा और आप उसे बदलना चाहते है तो gmail Name change karne ka tarika बहुत आसान है। बस आपको मेरे द्वारा बताये गये स्टेप को धयन से पढना है तो चलिए शुरू करते है।
गूगल का अकाउंट का नाम कैसे बदले
- Home
- Personal info
- Data & privacy
- Security
- People & sharing
- Payments & subscriptions
- About
Personal info पर click करने के बाद आपको निचे अपने name पर click करना है।
how to Update gmail name on android
- Go To Mobile Setting
- Manage your Google Account
- Personal Info
- Name
- Change
- Save
दोस्तों उपर दिए option को follow करके अपना नाम आसानी से बदल सकते है। आप नाम जब चाहे तब बदल सकते है। इसकी कोई लिमिट नहीं है क्योंकि कई company कुछ समय पूरी करने बाद ही नाम बदलने की सुविधा देती है मगर गूगल में ऐसा नहीं है इसलिए ये सबसे बेहतर company है जो नंबर 1 पर आती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि किसी भी गूगल खाते का नाम कैसे बदले, ईमेल आईडी का नाम अपडेट कैसे करते हैं।
तो दोस्तों ये जानकारी Gmail Account को Rename कैसे करें, gmail account name change कैसे करें। अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आये तो मुझे कमेंट करके जरुर बताये और इस जानकारी को सोशल मिडिया पर शेयर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़ें
Name my gmail id name
Change my gmail id name
My account me personal me name par jaaye