hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le

hp laptop में screenshot कैसे लें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le

अगर आप एचपी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट केवल एचपी desktop computer यूजर के लिए है। जिनको अपने hp pc में screenshot लेना नहीं आता हैं।

इस ब्लॉग पर computer या pc में स्क्रीनशॉट कैसे लें की पोस्ट हमने पहले से लिखी हुई हैं मगर अलग अलग कंप्यूटर में  screen capture का फीचर थोडा अलग होता हैं इसलिए ये पोस्ट एचपी यूजर के लिए ख़ास तौर पर लिखी गई हैं।

हम सभी को कई बारे महत्वपूर्ण जानकारी को सेव करना होता हैं ऐसे में उसे लिख नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें काफी समय ख़राब होता हैं साथ ही अगर डिटेल मांगे तो जानकारी तुरंत भेजनी होती हैं।

ऐसे में स्क्रीनशॉट सबसे तीव्र गति से जानकारी देने का आसान तरीका हैं मगर कुछ लोगो को अपने कंप्यूटर में इसकी जानकारी नहीं होती हैं जिससे वे इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में वहा स्क्रीन शॉट ले नहीं पाते हैं अगर आपकी भी गिनती उनमे तो चिंता नहीं करें आज की इस पोस्ट में आपको hp laptop में screenshot lene ka tarika बताएँगे तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं एचपी लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं


hp laptop में screenshot कैसे लें


दोस्तों इस पोस्ट में आपको पिक्चर कैप्चर करने के अलग अलग तरीके बताएँगे ताकि अगर आपको एक तरीका समझ नहीं आये तो दूसरे अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Keyboard se Screencapture kaise kare

अगर आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करके पिक्चर कैप्चर करते हैं तो इसमें आपको कैप्चर की गयी पिक्चर को किसी पेंटिंग वाली एप में पेस्ट करना होता हैं, उसके बाद उसे सेव करना होगा तब आप उसे देख सकते हैं।

  • अपने कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन के भाग को क्लिपबोर्ड पर कैप्चर करने के लिए PrtSc (प्रिंट स्क्रीन) बटन का दबाएँ ये आपको कीबोर्ड में Insert, Home और Page Up बटन के उपर दिखाई देगा।
  • इस देखने के लिए आपको इसे पेस्ट करना होगा। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में window बटन दबाएँ और सर्च करें Paint और फिर उसे ओपन करें।
  • इसके बाद key बोर्ड के बटन Ctrl +V बटन दबा कर उस पिक्चर को पेस्ट करें। कैप्चर की हुई फोटो दिखाई देगी।
  • इसके बाद सेव करने के लिए उपर file के आप्शन पर क्लिक करें और Save as करें और सेव करें, आपकी कैप्चर की हुई सक्री सेव हो जायेगी, जिसे आप ओपन करके देख सकते हैं।
  • अब आप इसे gmail या whatsapp पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Spning Tool से स्क्रीनशॉट कैसे लें


डिस्प्ले कैप्चर करने के लिए आपके पास दूसरा विकल्प स्प्निंग टूल होता हैं जो default रूप से कंप्यूटर में इनस्टॉल होता हैं। इसके द्वारा आप स्क्रीन के विशेष स्थान को कैप्चर कर सकते हैं पिक्चर कैप्चर लेने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले स्टार्ट बटन यानि विंडो बटन प्रेस करें इसके बाद spning टाइप करें ऐसा करने पर स्प्निंग टूल सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ स्क्रीन को सेलेक्ट करने के लिए आप्शन  मिलेगें। Full screen या विशेष भाग को लेने के लिए आयताकार डब्बा या कस्टम के विकल्प को चुने।

  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको new पर क्लिक करना होगा। इसके बाद माउस के left  बटन को दबाकर एरिया select करें और फिर left बटन को छोड़े पिक्चर कैप्चर हो जायेगी।

  • अब file के विकल्प पर क्लिक करें और save as करें। कैप्चर की हुई फोटो कंप्यूटर में सेव हो जाएगा।

विंडोज़ 10 में स्निप और स्केच से स्क्रीन कैप्चर कैसे करें


  • सबसे पहले उस भाग पर जाये जिस आप कैप्चर करना चाहते हैं।
  • इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और Snip Sketch टाइप करें।
  • अब सर्च रिजल्ट में आये Snip Sketch पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा, जिसमें अलग अलग आप्शन दिखाई देंगे।
  • यहाँ आपको चौथे नंबर के full picture के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • जब  स्क्रीन कैप्चर हो जायेगी तो ये आटोमेटिक सेव हो जायेगी, जिसका मेसेज आपको दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप पिक्चर को देख सकते हैं।

HP Tablet पर स्क्रीनशॉट कैसे लें


एचपी 2011 पावर + वॉल्यूम डाउन है तो आप पावर + वॉल्यूम डाउन दबाकर स्क्रीन को एक साथ दबाएँ ऐसा करने से पिक्चर कैप्चर हो जायेगी और फोटो गैलरी में सेव हो जायेगी। जबकि एचपी क्रोम book में Ctrl + विंडो स्विच और किसी विशिष्ट स्क्रीन को कैप्चर करने के लिए, Ctrl + Shift + window key का इस्तेमाल करें।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की अपने Hp Desktop /Computer या laptop में अलग अलग तरीके से कैसे स्क्रीन शॉट लेते हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le जरुर पसंद होगी अगर पसंद आये तो  इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment