MacBook और Chromebook में Screenshot कैसे लें ?

macbook ka screenshot kaise le

How to take screenshot: नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर  और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि किसी भी MacBook और Chromebook में Screenshot कैसे लें – Mac Par Screenshot Kaise Le

 हम लोग जब भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ जाती है। फोन में यह काम बड़े ही आसानी से हो जाता है  लेकिन लैपटॉप में ये काम थोडा अलग तरीके से होता हैं, इस वजह से हम  दिक्कत आती हैं। मगर आज की पोस्ट पढने के बाद आपको आपको पता चल जाएगा की आप Macbook और Chrome ki Screen Capture kaise kare


जिस प्रकार से हम स्मार्टफोन में कोई जरूरी चीज देख कर स्क्रीनशॉट ले लेते हैं ठीक ऐसे ही हमें कई बार लैपटॉप या डेस्कटॉप में ऐसा करने की जरूरत होती हैं। मोबाइल फोन में लेने के कई तरीके होते हैं मगर यह काम लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में करने का होता फिर सोच में पड़ जाएंगे।

लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में स्क्रीनशॉट लेना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से यह अलग अलग होता हैं।Windows, macOS और Chrome OS ने स्क्रीनशॉट लेने के लिए अलग अलग तरीके हैं लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते हैं मैक और क्रोम में स्क्रीनशॉट कैसे लें।


Mac Computer में इस तरह से लें Snapshot


विंडोज की तरह मैकबुक में स्नैपशॉट के लिए कोई कोई सिंगल बटन होता हैं। मैक pc में आप स्क्रीन कैप्चर करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • मैक ओएस में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Shift + Command + 3 बटन को एक साथ प्रेस करके रखना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन के कोने पर स्क्रीन कैप्चर का नोटिफिकेशन दिखाई देगा यानि स्क्रीन शॉट लिया जा चूका हैं ।

स्क्रीनके किसी विशेष भाग को कैप्चर कैसे करें।

  • मैक सिस्टम के पूरी स्क्रीन का भाग ना लेके किसी विशेष भाग का स्क्रीनशॉट लेना चाहते तो आपको Shift + Command + 4 को लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  • इसके बाद आपको एरिया सेलेक्ट करने का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप उतने भाग को select कर सकते हैं जितने भाग का स्क्रीन शॉट चाहिए

Chromebook में ऐसे लें स्क्रीनशॉट

  • Chromebook में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ शॉर्टकट होते हैं।
  • full screen का लेने के लिए Ctrl + Show Windows को प्रेस करें।
  • किसी विशेष एरिया का लेने के लिए Shift + Ctrl + Show Windows को प्रेस करें और एरिया सेलेक्ट करें।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की मैक और क्रोम बुक में किसी भी डिस्प्ले को कैसे कैप्चर कैसे करें अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई प्रोबलम आये तो हमे कमेंट जरुर करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment