MAC पर Apps को कैसे uninstall करें – mac se app kaise hataye

MAC Apps uninstall कैसे करें system se  app kaise hataye

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि MAC पर Apps को कैसे uninstall करें – mac se app kaise remove kare

दोस्तों यदि आपभी Mac OS Operating System से Application को सिस्टम से हटाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको छोटी सी स्टेप के माध्यम से Apps Uninstall Kaise hatayen के बारें में बताएँगे।

अगर आपने मैक सिस्टम में बहुत सारी Application install की हुई हैं जो काफी लम्बे समय से पड़ी हुई और वो आपके काम नहीं आ रही है या आप उनसे बोर हो गये है तो आप उन्हें आसानी से Remove कर सकते हैं।

यदि आपका computer स्लो वर्क करता हैं तो apps remove होने के बाद Slow Work Problem भी ठीक हो जाएगी तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं  MAC Me Apps Ko Kaise uninstall Karen।


MAC पर Apps कैसे Delete करें


macbook programs से Apps Uninstall या Delete करने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मैक सिस्टम में नीचे Finder App पर क्लिक करें।
  • इसके बाद साइड बार में Application सेक्शन पर जाएँ।
  • अब आपको यहाँ mac system में install किये हुए सभी एप दिखाई देंगे।
  • अब जिस app को uninstall करना चाहते हैं, उस पर एक क्लिक करें और फिर राईट क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें Move to trash पर क्लिक करें या App पर क्लिक करें और Keyword के Delete बटन को दबाएँ। 
  • अगर आपने mac system पर लॉक लगाया हुआ हैं तो Move to trash करने पर पासवर्ड मांगेगा। पासवर्ड डालकर अनलॉक करें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर से एप delete हो जायेगी।

दूसरा तरीका 

यदि आप स्टोर से डाउनलोड किये हुए एप्लीकेशन Delete या Remove करना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको दो स्टेप्स फॉलो करना हैं।

  • सबसे पहले Launch Paid पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको डिफ़ॉल्ट और डाउनलोड किये हुए सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगे। 
  • अब किसी भी एप पर माउस से Long Press करें।
remove apps
  • अब जो एप डाउनलोड किये हुए हैं उस पर x आइकॉन दिखाई देंगा। 
  • आपको बस x पर क्लिक कर देना हैं। आपकी Apps uninstall हो जायेगी।  

तीसरा तरीका

  • सबसे पहले Finder पर जाएँ। 
  • इसके बाद Desktop पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ मौजूद किसी भी एप पर क्लिक करें, इसके बाद उसे खिंच कर ले जाएँ।
  • अब नीचे बने Trash Box पर ले जाएँ और Move तो Trash करें। 
  • आपकी app mac से Completely Delete हो जायेगी।

तो दोस्तों इन 3 तरीको से आप मैक  सिस्टम से एप रिमूव या डिलीट कर सकते हैं। 


आज क्या सीखा 


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान भाषा में सीखा की macbook से app software कैसे हटायें, laptop से application कैसे delete करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Mac पर Apps को कैसे uninstall करें (how to uninstall Delete apps on mac in Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

2 thoughts on “MAC पर Apps को कैसे uninstall करें – mac se app kaise hataye”

  1. Dear Admin, मेरा नाम Rakesh Kumar है, मै आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट सबमिट करना चाहता हूँ, क्या आप अपने ब्लॉग पर इसे एक्सेप्ट करते है, प्लीज रिप्लाइ कीजिएगा…

    Reply

Leave a Comment