Airtel में Balance कैसे Check करें ? balance kaise pata kare

Airtel में Balance कैसे Check करें (how to check balance in airtel)

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि Airtel में Balance कैसे Check करें ?

दोस्तों इस पहले वाली पोस्ट में हमने जाना था कि Jio के Internet usage और pack validity कैसे देखते हैं। जिसे आप लोगों ने जरुर पसंद किया होगा।

एयरटेल भारत में अपने मजबूत नेटवर्क के लिए जाना जाता हैं। इसमें आपको कॉल और इन्टरनेट से सम्बंधित किसी भी सेवा का नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से सामना नहीं करना पड़ता है इसलिए इसे काफी लोग पसंद करते हैं।

अगर आप भी एयरटेल के उपभोक्ता है और Internet का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करें तो इस पोस्ट में SMS, Online और App के द्वारा मौजूदा एयरटेल सिम का left mb Data, validity और main balance कितना बचा हैं कि जानकारी देंगे।

Jio,, Idea, Vodafone (Vi), BSNL Internet Data और validity कैसे Check करें


Airtel Data Balance कैसे Check करें


 SMS /Message /USSD :

  • अपने फोन से कॉल करने ऐप खोलें।
  • अब अपने एयरटेल नंबर से *121#5 कोड टाइप करें और कॉल बटन दबाएं।
  • कुछ समय बाद आपकी फोन की स्क्रीन पर Daily Left Data, Unlimited Call और validity का विवरण देख सकते हैं।
  • अपना Main balance check देखने के लिए *123# ussd डायल करें।

Online Airtel में Net Balance कैसे Check करें 

  • अपने फोन या कंप्यूटर से एयरटेल की वेबसाइट  https://www.airtel.in/ पर जाएँ।
  • अब यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को इंटर करें।
  • इसके बाद एयरटेल का डैशबोर्ड ओपन होगा।
  • यहाँ आपको अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा। साथ ही मुख्य, एसएमएस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस और अन्य जानकारी दिखाई देगी।

My Thanks app से एयरटेल नेट बैलेंस चेक कैसे करें

  • अपने एंड्राइड फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप इनस्टॉल करें और अपने एयरटेल नंबर से रजिस्टर करें।
  • नीचे बाईं ओर ‘ Services’ में जाएँ।
  • अब आप अपने एयरटेल नंबर का मेन बैलेंस, प्लान की वैधता और डेटा की डिटेल देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि recharge करने के बाद (how to check how much data is in airtel) कैसे चेक करें कि एयरटेल में कितना डेटा बचा है और recharge की validity कितने दिनों तक की हैं।


आज क्या सीखा


उम्मीद करता हूँ आपको मेरी Airtel में Balance कैसे Check करें ? पोस्ट जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आय तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment