instagram ka password change karne ka tarika in hindi 2021, नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की Instagram Ke Password Kaise Change Karen दोस्तों फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम दूसरा सबसे बडा सोशल नेटर्वक है जिसके वर्तमान में करोडों यूजर मौजूद है।
इंस्टाग्राम पर हर रोज लाखों नये अकांउट बनते है। आजकल की युवा पीढी को सबसे ज्यादा शौक अपना विडियो और फोटो बनाकर उसे किसी ना किसी सोशल मिडिया पर डाल देते है ताकि उनकी पाॅपूर्लटी हो सकें। दोस्तों इंस्टाग्राम का अधिकतर इस्तेमाल मोबाइल एप्प में करते है इसलिये एक बार पासवर्ड डालने के बाद दूबारा लोगिन करने की जरूरत नही पडती है।
कई बार हमे किसी कारण से एप डिलिट करनी पडती है या किसी दुसरे डिवाइस में आईडी लोगिन करनी होती है तो काफी समय होने के कारण हम इंस्टाग्राम के पासवर्ड भूल जाते है। ऐसे में हमें अकाउंट Recover, Reset या Forgot करना पडता है।
दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको 2 तरीके से Instagram अकाउंट के पासवर्ड कैसे बदले की जानकारी दूंगा। अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पढने के के आपको इसकी जानकारी हो जाएगी।
Instagram का Password reset कैसे करें
कई बार हमारे अकाउंट के पासवर्ड लीक हो जाते है या हमारा अकाउंट हैक हो जाता है तब हमे तुरंत पासवर्ड को बदल लेना चाहिए। इससे हमारा अकाउंट सुरक्षित हो जाता है क्योंकि कई हैकर हमारी आईडी का उपयोग गलत कार्य में भी कर सकते है। जिससे हमे नुकसान हो सकता है। अधिकतर लोग अपने नाम और मोबाइल का पासवर्ड बनाते है। जिसका आईडिया कोई भी लगा सकता है इसलिए सिंपल पासवर्ड कभी नहीं बनाना चाहिए।
अपने अकाउंट के पासवर्ड को कुछ समय के अन्तराल में बदलते रहना चाहिए। ये हम सभी लोगो के लिए जरुरी होता है लेकिन हम अकाउंट बनाते समय जो पासवर्ड बनाते है। उसे कभी सालो साल कभी बदलते ही नहीं है। जब तक अकाउंट में नया पासवर्ड डालने के लिए नहीं बोल देता इसलिए किसी बी प्रकार का आप अकाउंट बनाते है तो पासवर्ड को बदलते रहे और एक लम्बा और अच्छा पासवर्ड बनाये ताकि कोई उसे अपना आईडिया लगा कर खोल नहीं पाए
दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्प फुल है। इसलिए मेरा निवेदन है कि आप इस पोस्ट को आखरी तक पढें क्योकि अगर आप इसे ध्यान से नही पढेंगे तो हो सकता है की आप को इंस्टाग्राम का पासर्वड बदलने में दिक्कत आये तो बिना समय गवायें शुरू करते है और जानते है कि इंस्टाग्राम के पासर्वड कैसे रिसेट करेें।
Instagram Password Recover कैसे करें
दोस्तों यहाँ पर सबसे पहले Gmail की Email id से इसे Reset करेंगे तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram App को open करना है और इसके login पेज में चले जाना है। निचे दी हुई कुछ स्टेप को फॉलो करना है।
दोस्तों लॉग इन पेज में आने के बाद आपको यहाँ कुछ नहीं करना है आपको सीधे Get help logging in. पर click करना है। अगले पेज में आपने जिस जीमेल आईडी से instagram का Account बनाया वह जीमेल आईडी यहाँ पर डालें है और फिर Next के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको दो Option मिलेंगे
- Send an Email :- इसमें आपको Verification Code की जरूरत नहीं है।
- Can’t reset your password :- इसमें आपको Mail पर Verification Code मिलेगा
तो दोस्तों इन दोनों में से आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी एक तरीके को अपना सकते है जो आपके लिए बेहतर हो। यहाँ हम बिना otp के पासवर्ड चेंज करेंगे तो इसके लिए Send an Email पर click करें।
अब आपकी डाली हुई Gmail id पर एक Mail आया है। मेल को ओपन करे यहाँ आपको दो option मिलेंगे इसमें आपको Reset your password पर क्लिक कर देना है।
अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आप अपने New password डालकर change कर सकते है।
Chrome Browser में instagram के password कैसे देखें
दोस्तों कभी अपने अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में इन्स्टाग्राम की id लॉग इन की हुई है और आपने Browser में Password Save किये हुए है तो आपको recover /change /forgot /Reset करने की जरूरत नहीं है आपको निचे दी हुई step फॉलो करें है जिसके आप अपने Instagram Account के पासवर्ड देख सकते है।
Note:- पासवर्ड देखने के लिए मोबाइल का लॉक फीचर चालू होना चाहिए
- Chrome Browser खोलें
- Setting में जाए
- Password पर क्लिक करें
- Click Your Id अपनी आईडी पर क्लिक करें
- Eye Icon पर क्लिक करें
- see your instagram without changing it
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Instagram ka Password kaise badle /Change Karen उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत
ये भी पढ़े
- facebook profile को Lock कैसे करें (how to lock facebook profile)
- अपना Facebook Page कैसे बनायें (how to creat facebook page)
- Apna Facebook Account Delete Kaise Kare (FB Account Permanently Remove)
- Gmail id Ka Email Address Kaise Change Kare (how to change username)
- Gmail Account को Permanently Delete कैसे करें (How To Close Google Id)
- Zip File कैसे बनाये (how to creat zip file in Computer /Mobile )