आईपैड में स्क्रीनशॉट कैसे लें – iPad me screen shot kaise le

आईपैड में स्क्रीनशॉट कैसे लें - iPad me screen shot kaise le

अगर आपके पास आईपैड फोन हैं तो जाहिर सी बात है कई बार आपको कोई जानकारी साझा करने के लिए स्क्रीन लेने की जरूरत होती हैं क्योंकि ये हमे सूचना तुरंत देनी होती हैं। ऐसे में स्क्रीन शॉट एक बेहतर और आसान तरीका हैं।

मोबाइल और आईपैड दोनों लगभग एक जैसे होते हैं मगर दोनों के फीचर में थोडा बहुत अंतर होता हैं। ऐसे में स्क्रीन शॉट लेने की जरूरत पड़े तो हम फोन का तरीका इस्तेमाल करते हैं हालाँकि कुछ आईपैड में फोन की तरह ही लिया जाता हैं मगर कुछ में थोडा अलग होता हैं।

अगर आपको आईपैड में स्क्रीन शॉट लेने का तरीका मालूम नहीं हैं तो यहाँ सभी एप्पल के अलग अलग आईपैड में किस तरह से स्क्रीन कैप्चर की जाती हैं इसके जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं iPad me screen shot kaise lete hain


iPad में Screen कैसे लें ?


दोस्तों जैसा की मेने बताया अलग अलग आईपैड में स्क्रीन शॉट का तरीका अलग अलग होता हैं इसलिए यहाँ हम सभी तरीके बता रहे हैं ताकि आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आये।

फेस आईडी वाले आईपैड से स्क्रीनशॉट लें

  • इस प्रकार के टेबलेट में सर के उपर दिए बटन और होम बटन को एक साथ दबाएँऔर फिर छोड़े।
  • इसके बाद फोन में स्क्रीन शॉट आ जाएगा जो आपको बाई साइड दिखाई देगा।
  • अगर इसे देखना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें अगर हटाना हैं तो बाई और स्वाइप करे।
  • आपके द्वारा कैप्चर किया हुआ फोटो गैलरी में सेव हो जाती हैं, जिसे आप देख सकते हैं।
  • इसके लिए फ़ोटो खोलें, फिर साइडबार में media type के नीचे स्क्रीनशॉट पर टैप करें।

without iPhone के apple watch को android से कैसे connect करें


बिना हों बटन के आई पैड में स्नेप शॉट कैसे लें


अगर आपके फोन में होम बटन नहीं है तो तब आप नीचे बताई गयी स्टेप का पालन करें।

अपने फोन के सबसे उपर वाले और वॉल्यूम कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएँ और फिर छोड़े।


होम बटन से स्क्रीन कैप्चर कैसे करें


इसके लिए फोन को बंद करने वाले बटन और होम बटन को एक साथ दबाएँ स्क्रीन शॉट आ जायेंगा इसे आप फ़ोटो। खोलें, फिर एल्बम > स्क्रीनशॉट फोल्डर को ओपन करें जहाँ आपको सभी फोटो मिल जायेगी।


आज किस इस छोटी सी पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की आईपैड के अलग अलग मॉडल में किस तरह से स्क्रीन शॉट लिए जाता हैं और उसे गैलरी में कहाँ देखें

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट आईपैड में स्क्रीनशॉट कैसे लें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment