नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे iphone पर all Incoming Call Record कैसे करें
वर्तमान में कई लोग एप्पल फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि आईफोन अपने शानदार फीचर और महंगे दामों के लिए जाना जाता हैं। मगर अधिकतर लोगों अपना स्टैण्डर्ड शो के लिए रखते हैं।
एप्पल कंपनी आईफोन की सुरक्षा और परफॉर्मेंस के साथ कोई समझौता नहीं करती हैं। यही कारण हैं कि आप आईफोन में एंड्राइड की तरह मन मुताबिक इधर उधर से कुछ भी नहीं डाल सकते हैं।
एप्पल में सबसे बड़ी समस्या एप डाउनलोड करने की हैं। इनमे से अधिकतर वौइस् कॉल से सबंधित समस्या से झुझते रहते हैं और ये जानने में लगे रहते हैं की अपने iphone par Call Record kaise Karen
इस इस पोस्ट में आपके इस सवालों का उत्तर मिल जाएगा। क्योंकि हम आपको आईफोन पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें के एक से ज्यादा तरीके बताएँगे।
iphone पर Call Record कैसे करें
दोस्तों एप्पल कंपनी कॉल रिकॉर्ड को प्राइवेसी का उल्लंघन मानती हैं और ये कई देशों में बैन भी हैं इसलिए एप्पल के किसी भी फोन में audio को Record करने का फीचर नहीं दिया गया हैं।
इसके लिए एप स्टोर से एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा लेकिन अब आप बोलेंगे की इसमें प्राइवेसी का उल्लंघन क्यों नहीं हो रहा हैं तो में आपको बता दूँ की एप्पल के स्टोर में Call Recording App Free नहीं हैं।
आपको बस फ्री ट्रायल मिलेगा। उसके बाद आपको चार्ज देना होगा मगर आपको एक जुगाड़ भी बताएँगे जिससे आप फ्री में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं तो चलिए अब जान लेते हैं apple me call recording karne ka Tarika
iphone पर apps कैसे download करें (how to download apps on Apple)
Third Party App से Call Recording कैसे करें
दोस्तों इसके लिए आपको एप्पल स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए आपको चार्ज देना होगा। इसके बाद ही आप कॉल रिकॉर्ड कर पायेंगे।
कई लोगों का कहना हैं की कुछ एप काम नहीं करते हैं इसलिए बेहतर हैं की आप without app के कॉल रिकॉर्ड करें ताकि आपको बेवजह कोई नुकसान नहीं हो।
Google Voice से कैसे रिकॉर्ड करें कॉल ?
Google Voice से केवल इनकमिंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं हैं। इसके लिए आपको बस गूगल वौइस् अकाउंट सेटअप करना होगा। इसके लिए आपको voice.google.com पर जाएँ। इसके बाद दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
जब आपको अकाउंट सेट हो जाए तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग को इनेबल करना होगा जिसे यहाँ MP3 फॉर्मेट में सेव कर देगा।
- सबसे पहले Google Voice के होमपेज पर जाएं।
- यहां आपको बायीं तरफ तीन डॉट आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- कॉल्स सेक्शन में थोडा नीचे जाने के बाद इनकमिंग कॉल ऑप्शन को ऑन करें।
- ऐसा करने के बाद आप इनकमिंग कॉल्स को कीपैड में 4 नंबर प्रेस कर पाएंगे।
- मगर जब कोई कॉल रिकॉर्ड करेंगे तो अगले व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि उसकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
कॉल पूरी होने की बाद दोबारा 4 प्रेस करें या कॉल बंद करें। इसके बाद ऑडियो MP3 फॉर्मेट में सेव हो जाएगा जिसे आप सुन सकते हैं।
कैसे सुन की हुई रिकॉर्डिंग्स:
- कॉल पर की हुई बात को सुनने के लिए Google Voice ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें और सबसे ऊपर बायीं तरफ मेन्यू आइकन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद रिकॉर्डेड पर क्लिक करें और अपनी कॉल सुन सकते हैं।
without app record call कैसे करें
- दोस्तों इसके लिए अपने पास एक दूसरा मोबाइल या कोई भी रिकॉर्ड करने वाला डिवाइस Laptop या gadgets रखें।
- सबसे पहले अपने आईफोन से कॉल करें और loud Speaker खोलें।
- अब एंड्राइड फोन, laptop या other Device की Recording चालू कर दें।
- इसके बाद आपके कॉल पर की हुई बातें रिकॉर्ड होनी चालू हो जायेगी, जिसे आप अपने फोन में डाल सकते हैं।
यहाँ बताया गया मेथड उतना बेहतर नहीं जितना एंड्राइड मोबाइल में होता हैं। क्योंकि iphone में रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं मिलने ही इसका प्रमुख कारण हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की किसी भी Apple par Income or outgoing ki Call ko record kaise karte hain
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone पर Call Record कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें