Linkedin पर किसी को कैसे Block करते हैं आसानी से

Linkedin पर Block कैसे करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि कंप्यूटर या मोबाइल से Linkedin पर किसी को कैसे Block करते हैं आसानी से  ? 

लिंक्डइन एक बहुत ही बड़ा सोशल नेटवर्क है जो बिल्कुल फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह है, इसमें भी आप चैट कर सकते हैं फोटो शेयर कर सकते हैं।

सभी सोशल मीडिया पर एक ही समस्या है कि कोई भी व्यक्ति हमारे साथ गलत व्यवहार करता है, हमारे बारे में जानने की कोशिश करता है या हमें किसी प्रकार की गतिविधियों में शामिल करने का अनुरोध करता है तब हम ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप भी किसी व्यक्ति को लिंक्डइन पर ब्लैक लिस्ट में  जोड़ना चाहते हैं लेकिन हाल ही में अपने इस पर अकाउंट बनाया है और आपको इसके बारें में ज्यादा जानकारी हैं कि Linkedin Par Kisi ko Kaise Block karen?


Linkedin पर कैसे Block करें


अगर आप भी किसी व्यक्ति को लिंक्डइन को संपर्क करने से रोकना करना चाहते हैं तो नीचे दी गई इस टाइप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Account लॉग इन करें
  • अब उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर जाएं, जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं
  • अब प्रोफ़ाइल के पास बने तीन बिंदु या “More” जो दिया हैं, उस पर क्लिक करें
  • अब “More” मेनू में, “Block or report” के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब एक pop-up window ओपन होगा, इसमें “Block ->” पर क्लिक करें
  • अगर आप सच में उस व्यक्ति को ब्लाक करना चाहते हैं कन्फर्म करने के लिए ब्लाक पर फिर से क्लिक करें

लिंक्डइन पर People अनब्लॉक करें


भविष्य में अगर आप उस व्यक्ति को फिर से अनब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे बताये तरीके को फॉलो करें

लॉग इन करें: सबसे पहले अपने account को लॉग इन करें।

प्रोफाइल फोटो : इसके बाद डैशबोर्ड में प्रोफ़ाइल पिक्चर के नीचे “ Me” विकल्प पर क्लिक करें

Privacy & Settings: इसके बाद “Settings & Privacy” में जाएँ

Setting : अब Setting के सेक्शन में Visibility पर क्लिक करें

Visibility of your profile & network: इस सेक्शन में लास्ट में Block पर क्लिक करें

Black List: अब यहाँ आपको सभी ब्लॉक किये हुए People की लिस्ट मिल जायेगी, जिनके सामने Unblock का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें

Enter Password: अनब्लॉक करने के लिए लिंक्डइन अकाउंट के डालें और Confirm unblock चुने


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट की माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की लिंक्डइन पर किसी को कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं। 

 उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Linkedin पर किसी को कैसे Block करते हैं आसानी से जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत 

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment