अपने Mobile में Wifi Broadband का Password कैसे Change करें

Wifi Password Change कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है फिर से आपका हमारे ब्लॉग techno lakhera में और आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि अपने Mobile में Wifi Broadband का Password कैसे Change करें

आज इस पोस्ट हम Android में Hotspot से Wifi के साथ साथ अन्य Cable Connection और Router Wifi वाली सभी Internet Company के Wifi Password कैसे बदले की जानकारी लेंगे।

वाईफाई का इस्तेमाल एक से अधिक डिवाइस में इन्टरनेट चलने के लिए होता हैं। इसलिए इसमें लॉग इन अकाउंट दिया जाता है ताकि हर कोई इसे नहीं चल सकें केवल इसका मालिक या वो जिससे जानकारी शेयर करता हैं वाही इस्तेमाल कर सकें।

हम अपने वाईफाई के Secret Code केवल अपने दोस्त या रिश्तेदार और दोस्तों को ही देते हैं ताकि वह फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें। मगर कई बार हमारे दोस्त या रिश्तेदार अपने जानने वालों को भी वाईफाई के Password बता देते हैं।

जिससे सभी को इसका पता चल जाता है। इससे डाटा अधिक खर्च होने से नेट की स्पीड तो धीरे होती है। साथ ही इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल होने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए हमे कई बार इन्चेंहें ज करने पड़ते है।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है मेरा वाईफाई पासवर्ड कैसे बदले तो चिंता नहीं करें। यहाँ हम सीखेंगे की JioFi hotspot और Wifi device का password change kaise karen।

आपका Router किसी भी कंपनी का हो मगर Process लगभग एक होता है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसे आप अपने मोबाइल Phone और Computer, Laptop से भी कर सकते है तो चलिए शुरू करें।

Facebook Language कैसे Change करें (How to Change Facebook Language)


Mobile में Wifi का Password कैसे Change करें ?


दोस्तों आपके पास Jio, Samsung, LG, Oppo, Realmi, xiaomi Mi, Vivo है तो इन सभी में Wifi Password की सेटिंग एक जैसी होती है, इसलिए इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। बस आप नीचे दिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • वैसे Wifi – Wireless में Portable Hotspot का विकल्प होता हैं मगर कुछ मोबाइल में Portable Hotspot का Option बाहर मिल जाता है, यानि कुल मिलाके आपको Portable Hotspot  में जाना है।
  • अब Portable Hotspot  के नीचे Setup Portable Hotspot पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Password पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपने wifi के password change करें और save करें।
  • आपके Wifi की shared key Update हो चुकी है।

दोस्तों इसके मोबाइल में आपके वाईफाई से इन्टरनेट चल रहा है, वो बंद हो जाएगा। इसके बाद उन्हें आपके द्वारा बदले गए shared key डालने होंगे।

इसके बाद ही वे दूबारा फ्री में नेट Use कर पायेंगे तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Android Mobile se Wifi Share Key Change Kaise Karen

Jio Phone Se Video Call Kaise Karen – जिओ कीपैड फोन से वीडियो कॉल कैसे करें


WiFi Router Ka Password Change Kaise Kare Hindi mein Jankari 


Broadband Wifi Connection के share key कैसे बदलें ?

दोस्तों यदि आपके पास किसी दूसरी कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन है। जैसे बीएसएनल तो आपको  192.168.1.1 या 192.168.0.1 IP Address डालकर आप अपने Router में Login करें।

अगर ये IP Address काम नहीं करें राऊटर के साथ User manual आता है उसमे देख लीजिये लॉग इसमें आपको लॉग इन करने से router Reset Format करने की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

JiOFi Router से Wifi के password कैसे बदलें ?

दोस्तों जियोफाई की Password चेंज करने के लिए आपका Device जिओ फाई से कनेक्ट होना चाहिए तभी जियोफाई का लिंक काम करेगा। जियोफाई का अकाउंट खोल लॉग इन होने के बाद नीचे दिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले Jiofi के इस लिंक http://jiofi.local.html/ को कॉपी करके ब्राउज़र ने पेस्ट करे और अपना अकाउंट Login करें।
  • इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
  • Left side में User management option पर  क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आप wifi router username और password change कर सकते हैं।
  • update button पर क्लिक करना नहीं भूलें।

Chrome पर Websites को कैसे Block करें how to block websites on chrome In Mobile

दोस्तों जिओ फाइबर से Password चेंज करना सबसे आसान है। इसके लिए आपको आपको माय जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा जो आपको प्ले स्टोर से आसानी से मिल जाएगा या फिर यहाँ क्लिक करें My Jio App इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें उसके बाद नीचे दिए गए चरणों  का पालन करें।

  • माय जिओ ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • अब यहां पर आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें आपको Jio Fiber पर क्लिक करना है
  • यहां आपको जिओ फाइबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर एंटर करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
  • पहली बार लॉग इन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिसे Allow कर देना हैं।
  • अब आपको ऊपर Fiber के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फाइबर पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है, यहां पर आपको Wifi Setting पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर Change Password के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना नया Password एंटर करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।

तो दोस्तों इस तरह से जिओ फाइबर के shared key बदले जाते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी आसानी से समझ आ गई होगी चलिए जानते हैं।

Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके

bsnl ftth wifi password change कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप बीएसएनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको बीएसएनएल ब्रॉडबैंड पैनल 192.168.1.1/admin/login_en.asp पर लॉगइन करना है। अकाउंट लॉग इन करने के बाद नीचे देख चरणों का पालन करें।

  • बीएसएनल की ब्रॉडबैंड का अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको यहां कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें आपको Network पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में WLAN Security पर क्लिक करना हैं।
  • यहां आपको नीचे pre shared key में अपने New Password  डालकर Change कर सकते हैं।
  • इसके बाद Apply Changes पर क्लिक करना ना भूले।

अगर आपने कंप्यूटर और मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट कर रखा है तो वो डिस्कनेक्ट हो जाएगा इसके लिए आपको फिर से मोबाइल और कंप्यूटर को नयी शेयर की से कनेक्ट करना होगा।

दोस्तों एयरटेल वाई-फाई का शेयर की बदलने का ये सबसे आसान तरीका है। यह उन लोगों के लिए एकदम सही है, जिनके पास कंप्यूटर नहीं है।

इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है। इसका लिंक निचे दिया है। लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है। इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है और नीचे दिए चरणों का पालन करना हैं।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को ओपन करें और अपने एयरटेल वाई-फाई कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • ऐप की स्क्रीन पर कार्ड को स्लाइड करके संबंधित वाई-फाई कनेक्शन के कार्ड पर क्लिक करें।
  • अब आपको My Wifi पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Wifi पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Manage Wifi Id & Password पर क्लिक करें।
  • यहाँ wifi Name Change कर सकते है।
  • इसके आपको Password दिखाई देगा। यहाँ नया Password डालें और Save पर क्लिक करें।
  • अब Wifi से जुड़े सभी Device Internet से Disconnect हो जायेंगे अब नए पासवर्ड डालकर कनेक्ट करें।

तो दोस्तों इस तरह से Mobile से Airtel Wifi के Password Change या Reset कर सकते है। जो की बेहद आसान हैं। चलिए अब जानते है Computer Laptop से Airtel Wifi के Shared Key कैसे बदलें।

Laptop से Airtel Fiber Wifi के password कैसे बदले ?  

सबसे पहले अपने Mobile या Laptop के Browser में 192.168.1.1, 192.168.0.1, 192.168.2.1, 10.0.1.1 या 10.0.0.1 इनमे से किसी एक आईपी एड्रेस को Browser में ओपन करे।

मगर ध्यान रहे है इसके लिए आपका डिवाइस Airtel Wifi से जुड़ा होना चाहिए। इस address को दर्ज करने से आप Airtel के कॉन्फ़िगरेशन पेज तक पहुँच जायेंगे। इसके बाद आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है।

  • अपने कंप्यूटर पर 192.168.1.1, डालने के बाद जब आप लॉग इन पेज में आ जायेंगे।
  • यहाँ आपको GPON होम गेटवे नाम का एक पृष्ठ दिखाई देगा।
  • अब आपको Username और Password डालकर Login करना है।
  • अब बाई और Network के विकल्प पर टैब /क्लिक करें। अब संबंधित Network  का चयन करें (Wireless 2.4GHz या Wireless 5GHz पर क्लिक करें।
  • यहाँ नीचे WPA Key फील्ड में Airtel Wi-Fi Password बदलें
  • इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद कुछ समय रुके और फिर से अपने नए Shared Key डालकर सभी डिवाइस और गैजेट को एयरटेल वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।

GTPL वाई-फाई के Password कैसे बदलें ?  

दोस्तों यदि आप gtpl wifi का इस्तेमाल करते हैं। तब आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है।

  • सबसे पहले gtpl wifi के अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में WLAN Setting पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नीचे WLAN SSID Configuration पर क्लिक करना है।
  • अब आपका जो वाईफाई एक्टिवेट है, उस पर क्लिक करें।
  • यहां आप Password Change कर सकते हैं।
  • Change इसके करने के बाद Apply पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सभी डिवाइस और गैजेट डिसकनेक्ट हो जायेंगे। कनेक्ट करने के लिए फिर से GTPL वाई-फाई नेटवर्क के नये पासवर्ड डालें और कनेक्ट करें।


Mobile App Se Vodafone Broadband Ke Password Kaise Badle


दोस्तों यदि आप वोडाफोन ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल से वाईफाई के Password चेंज कर सकते हैं। इसके लिए वोडाफोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। इसका लिंक निचे दिया है। 

ये आपको प्ले स्टोर से मिल जाएगा। वह से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें और नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

Install :- Vodafone Brodband App

  • सबसे पहले ये सुनिश्चित करें की आपका वाईफाई चालू है
  • इसके बाद अपना वोडाफोन ब्रॉडबैंड ऐप खोलें
  • Wifi पर में जाएं और पेंसिल आइकन पर क्लिक करें
  • यहाँ आप Wifi का नाम और Password को बदल सकते हैं
  • Password डालने के बाद टिक पर Click कर save करें

इसके बाद आपके सभी डिवाइस और गैजेट में नए Shared Key डालकर कर फिर से इन्टरनेट से जोड़े।

Computer Laptop में Vodafone Broadband Portal से Password बदलें ?

ब्रॉडबैंड के Password बदलने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को वाईफाई या केबल के माध्यम से जोड़े। इसके बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करे।

  • ब्राउजर एड्रेस बार में 192.168.1.1 टाइप करें।
  • जब आप पहली बार लॉग इन करते हैं, तो यह रीसेट करने या बदलने के लिए कहेगा।
  • अपने वोडाफोन अकाउंट को लॉग इन करें ।
  • अब Expert mode पर जाएँ।
  • इसके बाद Wifi पर क्लिक करें।
  • General Wifi Setting पर क्लिक करें।
  • अब थोडा नीचे जाएँ और नए Password डालें और Apply पर क्लिक करें।

आपके सभी डिवाइस ऑफलाइन हो जाएंगे। जिसे फिर से सभी डिवाइस गैजेट्स को कनेक्ट करें।

How to Change Hathway (ZTE) Wi-Fi Password ?

दोस्तों यदि आप Hathway (ZTE) Wi-Fi Password Change करना चाहते है तो नीचे छोटी सी स्टेप को अनुसरण करें

  • सबसे पहले, आपको अपने कंप्यूटर को Hathway (ZTE) वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र में 192.168.1.1 टाइप करें और एंटर दबाएं।
  • अब Hathway Configure पेज में लॉग इन डिटेल डालकर लॉग इन करें
  • इसके बाद अपने नेटवर्क Wifi का चयन करें और Primary Network पर क्लिक करें
  • अब WPA Pre Shared Key में जाए और अपने नए Password डालें और Apply पर क्लिक करें

अब अपने सभी डिवाइस में Hathway (ZTE) के नये Password डालकर कनेक्ट करें और फिर इन्टरनेट का इस्तेमाल करना शुरु करें


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा किसी भी वाईफाई के Password कैसे बदले जाते हैं और कौनसे-कौनसे स्टेप्स का हमें पालन करना होता है

यहां पर हमने अधिकतर इस्तेमाल होने वाले वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करते है  बस इसके लिए आपको थोड़ा सा टेक्निकल होने की जरूरत है यह काम आप कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल तीनो से कर सकते हैं

अगर आपको इस पोस्ट को समझने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती तो कमेंट करे या फिर यूट्यूब पर काफी सारी वीडियो है उन्हें देखकर आप हेल्प ले सकते हैं

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Mobile se Wifi Ka Password kaise Change karen (how to change wifi password in mobile) जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment