Internet पर Online Free Movie कैसे देखें – Free Film Kaise Chalaye

Internet पर Online Free Movie कैसे देखें - Free Film Kaise Chalaye

how to watch free Film online, full movie watch online नमस्ते दोस्तों आज में आपको Internet par Online Free Movie kaise Dekhe के बारे में बताऊंगा। दोस्तों शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो फिल्म या फिल्म देखना पसंद ना करता हो।  

आज लोगो में film देखने के क्रेज के कारण जगह-जगह सिनेमा होल खुल गये है। जिसमे आप बड़ी screen में picuture देख सकते है और बड़ी screen में फिल्म देखने का अपना मज़ा है।

आज internet के युग में online Movie Play करने वाली ढेरो ott platform आ गये है। जहाँ आप latest hindi picture को अपने mobile की सहायता से online देख सकते है।

कुछ platform पर आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है तो कुछ platform आपको फ्री में देखने के साथ download करने की सुविधा भी प्रदान करता है।


किसी भी movie को Free में Watch कैसे करें


पूरी दुनिया में केवल भारत में हर दिन कोई न कोई नयी फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं और उसे देखने के लिए थिएटर जाते है क्योंकि सबसे पहले फिल्म थिएटर पर ही आती है लेकिन आज की बिजी लाइफ में लोगो के पास इतना टाइम नहीं की वे घर से दूर जाकर फिल्म देखे।

इंटरनेट पर ऑन लाइन फिल्म watch करने के कई तरीके हैं बस इसके लिए आपके पास कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। जिससे आप रिलीज होने वाली Latest Hindi या Hollywood hindi dubbed full movie आसानी से देख सकते हैं।

वैसे तो नई पिक्चर रिलीज होने के बाद सभी केबल ऑपरेटर चैनल पर दिखाते है लेकिन उन्हें आने में साल लग जाते हैं और इतने समय तक कोई इंतजार नहीं कर सकता है।

आज के वक्त में इंटरनेट पर ऐसे ऐप और वेबसाइट मौजूद है, जिस पर 4 से 5 दिनों के अंदर ही नई मूवी देखने को मिल जाती है। जिसे हम आसानी से अपने मोबाइल कंप्यूटर पर देख सकते हैं तो चलिए आज हम भी जान लेते हैं न्यू रिलीज मूवी कैसे देखें।


अपने Friend के साथ Online Movie कैसे देखें


इस पोस्ट में आपको लीगल तरीके से मूवी कैसे देखते के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि हम किसी भी ऐसी जानकारी आपको उपलब्ध नहीं कराते जोकि गलत या इनलीगल हो।

Youtube से Online Movie कैसे देखें


youtube se online free movie watch kaise karen
यूट्यूब के बारे में दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है। बच्चा जन्म लेते ही सबसे पहले यूट्यूब चलाना सीखता है बाकी तो सब बाद में सीखता है।

ऑनलाइन मूवी देखने के लिए यूट्यूब से बेहतर हो कुछ भी नहीं है। यहां पर आपको सभी Movie फ्री में देखसकते है। यूट्यूब पर आज हर सेकंड में लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। जिनमें कॉमेडी, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और हर तरीके की Movie देखने को मिलती है।

हालांकि यूट्यूब पर भी मूवी रिलीज होने के तुरंत बाद देखने को नहीं मिलती लेकिन बाकी केबल चैनलों से पहले यूट्यूब पर मिल जाती है।

यूट्यूब पर किसी भी फिल्म को देखने के लिए बस आपको यूट्यूब के सर्च बॉक्स में फिल्म का नाम डालना है और सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने फिल्म की लिस्ट आ जाएगी। जिसमें किसी पर क्लिक करके देख सकते हैं।

यूट्यूब से आप फिल्म ऑफलाइन save कर सकते हैं। इसके बाद आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद आप कभी भी बिना इंटरनेट यूट्यूब में offline मूवी देख सकते हैं।

यूट्यूब बिल्कुल फ्री सेवा है। जिस पर अकाउंट बनाकर कोई भी वीडियो अपलोड कर सकता है इसीलिए ज्यादातर लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। वीडियो पर मूवी के फोटो लगा देते हैं लेकिन जब वीडियो चलाते है तो कुछ और ही play होता है। ऐसे में इन सब चीजों से बचने के लिए नीचे दिए गए पॉपुलर चैनल से Movie देख सकते हैं।

  1. Goldmines Telefilm
  2. YRF
  3. Rajshri 
  4. Bolly Kick
  5. Goldmine Premiere
  6. Aditya
  7. Shemaroo
  8. Pen
  9. RKD Studios
  10. WAMIndia

2. Disney+Hotstar से Movie कैसे देखें


disney hoststar se movie kaise watch karen

हॉटस्टार बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है। यहाँ से आप क्रिकेट ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म, सीरियल और ड्रामा भी देख सकते हैं मगर ये फ्री नहीं है इसके लिए हमें कुछ पैसे देने होते हैं यानी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

हॉटस्टार से आप हॉलीवुड, बॉलीवुड तथा साउथ इंडियन फिल्म online देख सकते हैं। आप जिसे भी फिल्म को देखना चाहते हैं, उसका नाम को सर्च करें।  

हॉटस्टार एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है। अगर आपको मोबाइल से देखना पसंद तो मोबाइल पर भी देख सकते हैं। अगर आपको बड़ी स्क्रीन में देखना है तो chrome browser के जरिए कंप्यूटर पर फिल्म देख सकते हैं। हॉटस्टार के ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


 Relince Jio Cinema से Online Movie कैसे चलायें


jio cinema app se movie kaise dekhe

jio कंपनी ने free अनलिमिटेड कॉल और internet की सुविधा देकर भारत के डिजिटल इंडियन के सपने को साकार किया है। आज इसी वजह से आज सभी लोग डाटा  खर्च की चिंता किये बिना internet और youtube चला  खुल कर चला रहे है।

जिसने हमे विदेशी कम्पनी की लूट से हमे बचाया है। jio अपने ग्राहकों के लिए हर दिन कोई ना कोई लुभावने सुविधाए लाता रहता है। जिसमे से एक है Jio Cinema App इसके बारे में तो सभी जानते है।

Jio Cinema App फिल्म देखने में बहुत ही उपयोगी हैं। इसके अलावा इसमें आप कॉमेडी, सीरिअल और प्रोग्राम जैसे मनोरंजक विडियो देख सकते है। jio app की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें आपको सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं हैं।

ये बिलकुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत है जो रिचार्ज आप हर महीने करवाते है। इसमें आपको सभी फ्री मिलता है।  बस आपके पास जिओ सिम का होना जरुरी हैं।

इस App को अब तक प्लेस्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसे download करने के लिए playstore पर जाए और इस App को install करने के बाद इसे अपने Jio नंबर से Registar कर लें इसके बाद अपनी पसंदीदा फिल्म सर्च करके देख सकते हैं।

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से देखना चाहते हैं तो www.jiocinema.com website पर भी जाकर देख सकते हैं, यहाँ पर भी आपको jio नंबर से Sign in करने की जरुरत पड़ेगी।

Jio Cinema App से आप New Release , Web Series, Tv Show, Comedy , Best Action Movies के साथ ही Viral Clip और Music भी सुन सकते हैं साथ ही बच्चो किए लिए कार्टून वीडियो देखने को मिल जाते हैं।


PopcornFlix वेबसाइट से Online Movie कैसे देखें


यदि आपको हॉलीवुड फिल्म देखना पसंद करते है तो popcornflix.com ये website हॉलीवुड पिक्चर पसंद करने वाले लोगो के लिए अच्छा option है इस website की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें Signup करने की भी जरुरत नहीं हैं।

आप मोबाइल या PC से वेबसाइट पर जाएँ और अपने पसंद की Movie को सर्च करें और Play करें। इसी के साथ ही आप TV Shows और Viral Video भी देखने को मिलते है।


MX Player से Online Film कैसे चलायें


mx player se online movie kaise dekhe

MX Player पर विडियो तो आप सभी ने चलाया होगा जो मोबाइल की gallery में save विडियो को play करने के काम में आता था मगर MX Player को OTT प्लैटफॉर्म में बदल दिया गया यहाँ से आप Trending Movies, Webs Series, Tv Shows, Live Tv, Music और News देख सकते हैं।

इस इंडियन App को 2020 में Internationaly लांच कर दिया गया हैं। जिसे भारत के अलावा दूसरे देशो में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। MX Player App Playstore और mxplayer.in वेबसाइट दोनों में उपलब्ध है


Amazone Prime Video Download किये बिना Movie कैसे देखें


amzone prime video se online movie kaise dekhe

Amazone जी है ये वही है जहाँ से आप Online Shopping सामान खरीदने के लिए करते है जो एक E-Commerce वेबसाइट हैं। साथ ही आप आप Amazone से online Movie भी देख सकते हैं।

इसके लिए आपको Amzone Prime का Subscription लेना पड़ेगा। जिसके आपको Video Streaming के साथ कई सुविधाएँ मिलती है।

Amazone Prime का एक साल का सब्सक्रिप्शन करीब  999 रुपये सालाना हैं। पहली बार इसका इस्तेमाल करते है तो आपको 30 दिनों का फ्री ट्रायल वर्जन भी मिलता हैं। जहाँ आप बिलकुल फ्री में Movies, Web Series और TV Shows देख सकते हो।


Netflix से Online Movie कैसे देखें


netflix se online movie watch kaise kare
Netflix आपके लिए मूवी और Tv Shows देखने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको Subscription लेना पड़ता हैं।

लेकिन इसमें आपको 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है इसमें आप मुफ्त में अपने मोबाइल, टेबलेट और कंप्यूटर या लैपटॉप पर play कर सकते है।

Netflix प्लेटफार्म के सभी Video की quality शानदार है  मनपसंद Film आप Netflix App और Netflix.com वेबसाइट दोनों पर आप देख सकते है

Netflix अब तक का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हैं। Movie और वेब सीरीज देखने के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन ले पड़ता हैं।


Best Online Movie देखने वाला App


उपर बताये गये तरीको के अलावा भी कई ऐसे App है जिनसे आप movie देख सकते है इनकी list आपको निचे दी गयी है

  • VidMate
  • VidMix
  • ShowBox
  • Box Tv
  • Video Buddy
  • Bee Movie
  • Voot
  • Zee 5
  • Thop Tv

Online Movie देखने वाली Websites


  1. Yes Movies
  2. Yupp Tv
  3. Hungama
  4. Eros Now
  5. Bigflix
  6. Putlocker

इन सभी से वेबसाइट से आप फिल्मे  देख सकते है अब आपको पता चल गया होगा की Website से Online Movie कैसे देखें।


Jio Phone में Online पिक्चर कैसे देखें


दोस्तों आज सभी के पास smart मोबाइल phone है मगर जो बड़े लोग है उनको बड़े smart phone रखने शौक नहीं होता है इसलिए वे Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जो लोग Jio Phone में विडियो, गाने या Online Movie देखने का तरीका ढूंढ़ते हैं। उनके लिए यहाँ ये पोस्ट बेहद जरुरी है

आप जिओ फ़ोन में बताई गयी वेबसाइट से भी देख सकते हैं। इसके लिए जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में जाएँ और वेबसाइट सर्च करें या ऊपर दिए लिंक से डायरेक्ट वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

वेबसाइट ओपन होने के बाद फिल्म का नाम search करें  और play करने के लिए Movie पर क्लिक करें Movie प्ले हो जाएगी।

तो दोस्तों अब आपको Online, New Release Film कैसे देखें। तरीको का पता चल गया होगा जिसमे App और Website दोनों तरीके बताये हैं।

वैसे किसी भी website में आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाले है अगर कोई दिक्कत आय तो किसी दूसरी वेबसाइट या App पर का इस्तेमाल करें।

दोस्तों मुझे उम्मीद करते हूँ आपको मेरी पोस्ट Internet पर Online Free Movie कैसे देखें – Free Film Kaise Chalaye जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ताकि वे भी online Movie देखने के तरीके जान सके धन्यवाद।

Leave a Comment