Phone से delete/Remove किये हुए Contact Number वापस कैसे लायें

delete Contact Number वापस कैसे लायें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Phone से delete/Remove किये हुए Contact Number वापस कैसे लायें

दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल में जरुरी कांटेक्ट नंबर को सेव करके रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर कॉल किया जा सकें इसके अलावा कुछ नंबर incoming call के होते हैं जिन्हें हम सेव तो नहीं करते हैं मगर उन्हें हिस्ट्री में रखते हैं क्योंकि कई बार हम उन नंबर की भी जरूरत पड़ जाती हैं।

कई बार देखा गया हैं की हम गलती से contact list से या outgoing या incoming call से नंबर को खुद से या गलती से डिलीट करते हैं। ऐसे में हमे कई बार उन नंबर की जरूरत पड़ जाती हैं तब हम वापस recover करने की सोचते हैं लेकिन हमे पता नहीं होता हैं की mobile Se delete kiye hue number wapas kaise laye

अगर आप से भी गलती से नंबर डिलीट हो गया हैं तो इस पोस्ट में आपको remove किये हुए नंबर को restore करने का तरीके बताएँगे, इसमें आप Contact से नहीं बल्कि miss call, out going और incoming call के नंबर भी पुनः प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं android se delete number recover ya restore kaise kare


Phone से delete Contact Number वापस कैसे लायें ?


दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं किसी भी डाटा को वापस लाने के लिए उसका backup चालू होना जरुरी हैं तभी आप किसी भी डाटा को वापस ला सकते हैं। ठीक ऐसे ही अगर आपने बैकअप चालू किया हैं तो आसानी से डिलीट किये हुए नंबर को वापस देख सकते हैं बस आप हमारे बताये सभी तरीकों को अपनाये।

गूगल से कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लायें ?

मोबाइल में गूगल कांटेक्ट एप को sync करना जरुरी होता हैं तभी आपके नंबर का बैकअप सेव होता हैं, जिसे आप डिलीट करने के बाद वापस ला सकते हैं। अगर अपने सिंक नहीं किया हैं तो पहले सिंक करें ताकि आपके नंबर जीमेल में सेव हो सकें इसके लिए  नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग खोलें।
  • इसके बाद थोडा नीचे की और जाएँ यहाँ Account & Sync पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Google पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको जीमेल आईडी दिखाई देंगे, जिस आईडी को सिंक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद More पर क्लिक करें और Sync करें या Contact पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके कांटेक्ट सिंक होना शुरू हो जायेंगे और सेव हो जायेंगे।

अब आपसे कभी में नंबर डिलीट हो जाते हैं तो उसे वापस ला सकते हैं। वापस लाने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें करें।

  • सबसे पहले गूगल कांटेक्ट एप खोलें और नीचे दिए Fix & Manage पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Restore Contact पर क्लिक करें और Google Contact setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पासवर्ड को अनलॉक करें और फिर  Restore पर क्लिक करें।
  • इसके बाद phone book से remove किये हुए नंबर वापस आ जायेंगे।

Google Account से Gmail id में number Save कैसे करें – Add Number

दूसरा तरीका 

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  • इसके बाद इस https://contacts.google.com/ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी उसी जीमेल आईडी को लॉग इन करें जो गूगल कांटेक्ट में लॉग इन हैं।
  • अब यहाँ आपको सभी नंबर दिखाई देंगे। आपका जो भी नंबर remove हुआ हैं वो यहाँ आपको मिल जाएगा।
  • यहाँ से आप उसे add करके फिर से सेव कर सकते हैं।

Truecaller से नंबर कैसे recover करें ?

  • सबसे पहले अपने फोन में ट्रूकॉलर एप को इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद इसे सेटअप करके ओपन करें और तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको backup पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद यहाँ आपको बैकअप के सामने ऐसा  बटन मिलेगा जो बंद होगा उस पर क्लिक करके चालू करें।
  • अब आपके सामने जीमेल आईडी का ओपन आएगा, इसमें आप उस अकाउंट को चुने जिस पर नंबर डिलीट होंने के बाद सेव हो जाएँ।
  • इसके बाद backup now पर क्लिक करें।

jio  app se call history kaise nikale ?

अगर उपर बताये तरीके से आपकी प्रोबलम ठीक नहीं हो रही हैं तो आप my jio app से delete kiye hue number pata कर सकते हैं। इसके लिए बस नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले my jio app इनस्टॉल करें और ओपन करें।
  • अब सबसे नीचे दिए तीन लाइन के menu के सेक्शन या user detail पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको आपके नाम के नीचे काफी सारें आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको statement पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ आपको 7, 15 और 30 दिन का आप्शन मिलेगा, आपका नंबर जितना पुराना हैं उतने दिन चुने।
  • अगर आपका नंबर 30 दिन से ज्यादा पुराना हैं तो custom पर क्लिक करें और तारीख महीना और साल चुने और ok करें।
  • अब आप ईमेल, मोबाइल और view statement पर क्लिक करके गये गये नंबर का पता लगा सकते हैं।

Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें – gmail se Number kaise Nikale

Vi Idea or Vodafone?

अगर आप वोडाफोन की सिम इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर से वीआई एप इनस्टॉल करें इसके बाद निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले vi app को ओपन करें।
  • इसके बाद my account पर जाएँ  और फिर Recharge bill पर क्लिक करें।
  • email bill पर क्लिक करें और महीना चुने और सबमिट करें।
  • इसके बाद नंबर हिस्ट्री आपको मोबाइल पर भेज दी जायेगी।

Airtel यूजर डिलीट हुए कॉन्टैक्ट वापस कैसे पाएं ?

अगर आप एयरटेल के उपभोक्ता हैं तो बस आपको अपने एयरटेल सिम से एक sms टाइप करना हैं।  Type EPREBILL<space>MONTH NAME<space>YOUR EMAIL ID and send the SMS to 121., EPREBILL FEBRUARY youremail@gmail.com to 121.  इसके बाद आपके मोबाइल पर सभी नंबर जानकारी आ जाएगी।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमनें जाना कि हटाए संपर्कों को कैसे पुनः प्राप्त करें, Remove Contact back. restore  find kaise kare, डिलीट हुए फ़ोन नंबर कैसे रिकवर करें, डिलीट हुए कॉन्टैक्ट वापस कैसे पाएं, मैं हटाए गए संपर्कों को कैसे पुनर्स्थापित करूं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Phone से delete/Remove किये हुए Contact Number वापस कैसे लायें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद

ये भी पढ़े 

Leave a Comment