phone number से किसी की location 5 तरीकों से कैसे track करें

phone number location track कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की phone number se kisi ki location kaise pata kare (how to)

कई बार जब हमारे पास एक unknown number से बार बार call आता हैं तो हम परेशान हो जाते हैं, जिसके बाद हम बस यही पता लगाने में जुट जाते हैं कि कौन हैं किसने और कहाँ से कॉल आया हैं क्योंकि बात करने वाला व्यक्ति अपना नाम (State, city)  स्थान या जगह नहीं बताता हैं ऐसे इसकी जानकारी भी हमे निकालनी पड़ती हैं।

इस पोस्ट में आपको नंबर की लोकेशन पता करने के 5 तरीके बताएँगे अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया या खो गया हैं तो Google से Mobile की Location कैसे पता करें जरुर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं phone number ki location kaise nikale


phone number की location कैसे track करें ?


how to track someone location with phone number अगर आपके पास बार बार अनजान नंबर से फोन आ रहा हैं तो आप नीचे बताये सभी तरीकों को अपनाकर शहर या राज्य का पता आसानी से लगा सकते हैं चलिए इनके बारें में एक एक करके जानते हैं।

True caller से cell phone Number track कैसे करें ?

अगर आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर एप हैं तो उसमें नंबर डालकर उस जगह का पता लगा सकते हैं जिस जगह से कॉल आया हैं। अगर एप आपके पास नहीं हैं तो बिना एप की सहायता से आप लोकेशन निकाल सकते हैं, इसके लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले https://www.truecaller.com/ की वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद sign in पर क्लिक करके जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें।
  • अब यहाँ किसी भी व्यक्ति no डालकर सर्च करें।
  • इसके बाद आपके द्वारा सर्च किये हुए no की डिटेल में राज्य का और उस व्यक्ति का  नाम दिखाई देगा।

नोट: दोस्तों ट्रू कालर पर बताई जाने वाली detail शत प्रतिशत सही नहीं होती हैं क्योंकि यह एप सोशल मीडिया में दिए हुए अकाउंट के अनुसार भी जानकारी देता हैं ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर नाम गलत डाला हो तो वही show करें।

बीएम वेबसाइट से नंबर की लोकेशन कैसे पता करें ?

दोस्तों ये वेबसाइट भी बहुत अच्छी इसमें आपको सिम की डिटेल साथ मैप भी दिखाई देता हैं, इसमेंआप फोन को trace कर सकते हैं। वैसे मेने इसमें अपना no देखा तो लगभग आस पास की लोकेशन बताई हैं, जिस हिसाब से ये मुझे best लगा हैं इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल करके देखें।

सबसे पहले https://bmobile.in/ की वेबसाइट पर जाएँ।

enter number

इसके बाद सबसे उपर दिए बॉक्स में mobile No डालें और Trace पर क्लिक करें।

see your mobile number trace

इसके बाद map में लोकेशन के साथ state दिखाई देगा, जिससे आपको पता चल जायेगा की call कहाँ से आया था या किस जगह से किया था।

नंबर की लोकेशन free में पता करने वाली वेबसाइट ?

mobile No का पता लगाने के लिए आप भारती मोबाइल वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको बस फोन no डालना , इसके बाद सारी डिटेल आपके सामने आ जायेगी।

  • सबसे पहले trace.bharatiyamobile.com की वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब (भारतीय मोबाइल) के सामने बने बॉक्स में वो नंबर डालें जिस भी व्यक्ति के मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते हैं और फिर trace पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने phone no की डिटेल खुलकर सामने आ जायेगी।

Google Map से cell number की Location कैसे निकालें 

दोस्तों अगर आपका फोन lost हो गया हैं तो आप उसे google के find my app से या online इन्टरनेट से खोज सकते हैं हालाँकि इसमें मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं हैं, इसमें आपके पास फोन में लॉग इन जीमेल आईडी होनी चाहिए, जिससे आप पता लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले इस https://www.google.com/android/find/ लिंक करें।
  • इसके बाद खोये हुए फोन में लॉग इन की हुई आईडी को दूसरे फ़ोन में लॉग इन करें।
  • इसके बाद अपना हैंडसेट चुने। आपके no की लोकेशन आपको दिखाई देगी।

mobile tracker App से नंबर की लोकेशन कैसे देखे ?

दोस्तों ये एप आपको प्ले स्टोर से मिल जायेगा, इसकी मदद से आप फोन की जानकारी निकाल सकते हैं। बस प्ले स्टोर में mobile number tracker सर्च करें और इस एप को इंस्टाल करें। इसके बाद नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले मोबाइल ट्रैकर एप को ओपन करें।
  • इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।
  • अब नंबर डालें और locate पर क्लिक करें।
  • इसके बाद enter किये गये नंबर को ट्रैक कर सकते हैं।

IMEI se number ki location pata karne ka tarika 

अगर आपके imei नंबर हैं तो इससे आप फोन ढूढ़ सकते हैं। इसके लिए पुलिस station में रिपोर्ट दर्ज करवानी हैं और imei no बताना हैं। जिसकी मदद से बिना इन्टरनेट के भी फोन का पता लगाया जा सकता हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमे बहुत ही आसान तरीके से जाना कि हम android se kisi bhi number ki location kaise dekhe (nikale),

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट phone number से किसी की location 5 तरीकों से कैसे track करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment