नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज कि इस पोस्ट में जानेंगे कि Phone से Phone से Gmail Account कैसे Remove करें ? email kaise hataye
अगर आपके फ़ोन में बहुत अधिक गूगल आईडी id login हो गई हैं और उन्हें हटाने का तरीका ढूढ रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि फोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटाएं।
दोस्तों कई बार हमे एक ही फोन में एक से अधिक ईमेल आईडी लॉग इन करनी पड़ती हैं ताकि एक ही फ़ोन से कई खाते इस्तेमाल किया जा सकें।
लेकिन जब हमारा काम हो जाता हैं और हमे इसकी जरूरत नहीं होती हैं तब हम सोचते हैं कि अब Phone Se Gmail Account Kaise Remove karen
आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके बताएँगे जिससे आप अपने device से google की other emails id को permanently निकाल सकते हैं।
Android Phone से Gmail Account कैसे Delete करें
यह हम मोबाइल से अकाउंट हटाने के दो तरीके बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Mobile से Gmail id Delete कैसे करें ?
सबसे पहले अपने मोबाइल की होम स्क्रीन में दिए Gmail App को ओपन करें।
इसके बाद आपका जीमेल एप खुलेगा जाएगा। इसमें आपको Profile photo पर क्लिक करना हैं।
प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको Manage Accounts on This Device पर क्लिक करना हैं।
Manage Accounts on This Device पर जाने के बाद अगली विंडो में आपको Google पर क्लिक करना हैं।
Google क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल में लॉग इन की गई सभी ईमेल आईडी दिखाई देगी। इसमें आपको उस आईडी पर क्लिक करना हैं। जिसे हटाना चाहते हैं।
आईडी पर क्लिक करने के बाद अगली विंडो में आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको कुछ नहीं करना More या advance जो अभी आपके फोन में दिया हैं, उस पर क्लिक करना हैं।
अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको Remove email id पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपकी आईडी फ़ोन रिमूव या डिलीट हो जायेगी।
दोस्तों इस तरह से आप अपने एंड्राइड फोन से जीमेल आईडी निकाल सकते हैं बाकि जो (other) multiple google email id उन्हें भी आप इस तरह से हटा सकते हैं। चलिए अब Mobile se account kaise hataye का दूसरा तरीका जान लेते हैं।
Mobile Se Ads Kaise Hatayen (How To Remove Ads From Phone On Screen)
मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे निकालें
दोस्तों mobile se gmail id kaise nikale इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
- अब पेज को स्क्रॉल करें। यहाँ आपको Account & Sync का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें या आप सेटिंग के सर्च बार में Account & Sync भी सर्च कर सकते हैं।
- इसके बाद Google पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल में लॉग इन सभी जीमेल आईडी की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें जिस खाते को निकालना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब More पर टैप करें फिर Remove क्लिक करें।आपका अकाउंट फोन से permanently Delete हो जाएगा।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी android phone se id kaise logout kare
आज अपने क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढने के बाद अब आप अपने किसी भी एंड्राइड फोन से बहुत ही आसान तरीका से phone में email address kaise Remove कर सकते हैं और अपने कर भी ली होगी।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Phone से Gmail Account कैसे Remove करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें