play store download कैसे करें play store install kaise kare

play store download कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग में आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने मोबाइल फोन में Play store kaise dalen की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप फोन में app update कर सकें।

दोस्तों प्ले स्टोर से आप Apps, Lifestyle App, Social Media Apps, Productivity Apps, Entertainment Apps, और video editing App और गेम इनस्टॉल कर सकते हैं।

हालाँकि आज सभी स्मार्ट फोन में एप स्टोर मिल जाते हैं मगर कई बार प्ले स्टोर में कुछ प्रोबलम आ जाती हैं, जैसे अपडेट मांगता हैं या फिर गलती से डिलीट हो जाता हैं ऐसे में हम एप इनस्टॉल या अपडेट नहीं कर पाते हैं।

अगर अपने भी गलती प्ले स्टोर डिलीट कर दिया हैं या वो कार्य नहीं कर पा रहा हैं तो इस पोस्ट में आपको play store phone me kaise install karen जानेंगे।


google play store download कैसे करें ?


दोस्तों अगर आपका प्ले स्टोर मोबाइल से हट गया हैं तो इसके लिए आपको इन्टरनेट से apk file download करनी होगी, जिसे फोन में google store में फिर से एप इनस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए शरू करते हैं।

पहला चरण

  • सबसे पहले chrome Browser ओपन करें और टाइप करें Play Store Apk Download फिर सर्च करें। अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी, इसमें से दूसरी नंबर की या किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करें।

दूसरा चरण

  • अब यहाँ थोडा पेज स्क्रॉल करें और Download apk पर क्लिक करें आपकी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।

तीसरा चरण

  • इसके बाद जब आप इसको इनस्टॉल करेंगे तो यह कुछ परमिशन मांगेगा। जिसे आपको Allow करना है। इसके लिए आपको Setting में जाकर Unknown Apps पर Click करके Allow From This Source को Enable करें, इसके बाद यह APK File आपके फ़ोन में Install होना शुरू हो जायेगी।

चौथा चरण 

Paly Store को चालू करने के लिए आपको इसमें अपनी Gmail ID को डालकर Login करना है।

पांचवा चरण

इसके बाद  Next करते हुए आगे बढ़ना है। Payment Details में Skip कर देना है फिर आपको Accept पर Click करना है। इसके बाद Play Store खुल जाएगा जहाँ से आप अपनी पसंदीदा App इनस्टॉल कर  सकते है।


google play store update कैसे करते हैं ?


प्ले स्टोर को अपडेट करना भी बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आपको कुछ setting करनी होगी जिसके बाद ये आटोमेटिक अपडेट होने लगेगा चलिए जानते हैं Play Store App Update कैसे करें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसकी बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ थोडा नीचे जाएँ और setting पर क्लिक करें।
  • यहाँ Network Preferences पर क्लिक करें, इसमें Auto Update Apps पर क्लिक करें।
  • इसमें तीन आप्शन दिए गये हैं, जिसमें आपको Over Any Network पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका गूगल स्टोर आटोमेटिक अपडेट होता रहेगा।

google Store Version का कैसे पता करें ?

  • Google Store के नए Version देखने के लिए Profile Setting पर Click करें और फिर About में जाएँ और Play Store Version पर क्लिक करें अब यहाँ आपको अभी का नया संस्करण दिखाई देगा।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमें जाना की प्ले स्टोर को वापस एंड्राइड फोन में कैसे इनस्टॉल करें और इसे अपडेट कैसे करें साथ ही इसके नए वर्शन को कैसे देखें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment