PPT Ko Video Kaise Banaye नमस्ते दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम सीखेंगे की PPT File को Video में कैसे Convert करें।
दोस्तों ppt file powerpoint में Presentation के लिए बनाई जाती है, इसका उपयोग meeting, Business, Education और Traning में project समझाने के लिए किया जाता है।
इस फाइल का format केवल Ms Office में ही work करता है अगर ये install नहीं होता है तो आप इसका यूज नहीं कर सकते है।
आप उसे Video में Change करके प्ले जरुर कर सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर आपको काफी Online Power point ko video me badalne wali Website मिल जायेगी।
Power Point को Video में Convert कैसे करें
MicroSoft Office 2019 में Ppt को Mp4 Video में Export करने की सुविधा मिल जाती है लेकिन अगर आपके पास पुराना office है तो फिर आपकी Internet से Video में Save करना होगा।
दोस्तों internet से ये तरीका कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए एक जैसा ही है इसलिए इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पहले मुझे भी इसकी जानकारी नहीं मगर अब मेरे लिए बाए हाथ का खेल है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके लिए भी आसान हो जायेगा तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है आज का आर्टिकल पीपीटी को Mp4 में कन्वर्ट कैसे करे।
Power Point को Video में Export कैसे करें
Step 1. Go To Website
दोस्तों सबसे पहले आपको chrome browser को ओपन करना है और गूगल में सर्च करना है ppt to video online-convert.com ये आपको वेबसाइट के साथ लिखना है यह काफी अच्छी वेबसाइट है इसलिए मेने इसको साथ में लिखने लिए कहा ताकि आपको बस क्लिक करके ओपन ही करना पड़े।
Step 2. Upload file
अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा यहाँ पर आपको choose file पर click करना है। इसके बाद ppt फाइल पर डबल click करके Select कर लेना है । इसके बाद आपके file की uploading चालू हो जाएगी file अपलोड होने के बाद आपको Start पर click कर देना है।
अब एक नया webpage ओपन होगा यहाँ पर आपको कुछ देर के लिए इंतजार करना है जब ये फाइल पूरी अपलोड हो जायेगी तो आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी फाइल पीपीटी विडियो फॉर्मेट डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप play करके आसानी से देख सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी power point को video के format में बदल सकते है जो वेबसाइट मेने आपको बताई है उसके अलावा भी काफी सारी वेबसाइट है जहा से आप file को विडियो में कन्वर्ट कर सकते है।
आपके समय की कीमत को ध्यान में रखते हुए मेने ये वेबसाइट आपको बताई ताकि बार बार ढूँढना नहीं पड़े बाकी आपकी आप अपनी इच्छा से किसी दूसरी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों इसी तरीके से आप मोबाइल में भी कर सकते है इसमें कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। अब आपको पता चल गया होगा की Power point presentation को mp4 में कैसे बदले
उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आर्टिकल PPT File ko Video me kaise Convert karen जरुर पसंद आया होगा। अगर पसंद आये तो हमे कमेंट करके जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते है। तो अगले आर्टिकल में धन्यवाद
ये भी पढ़े
Microsoft word Document file को pdf में Convert कैसे करें (Word To pdf)