SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें

SBI State Bank of india का ATM Card blockDeactivate कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग techno lakhera में और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपना SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का डेबिट एटीएम कार्ड कही गिर गया हैं, खो गया हैं या ख़राब हो गया हैं तो आप बड़ी आसानी से उसे बंद या ब्लॉक कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड हमारे बहुत काम का होता हैं क्योंकि इसमें हमारी मेहनत की जमा पूंजी होती हैं। अगर ये चोरी हो जाए या खो जाए तो बहुत टेंशन वाली बात होती हैं ऐसे में उसे समय पर बंद करवाना बहुत जरुरी होता हैं।

एटीएम ब्लॉक करना बहुत आसान होता हैं मगर जानकारी के आभाव में card band karne ka tarika नहीं कर पता होता हैं मगर आज की पोस्ट पढने के बाद डेबिट कार्ड को आसानी से डीएक्टिवेट या लॉक कर सकते हैं।

ये पोस्ट केवल एसबीआई उपभोक्ता वालों के लिए हैं। अगर आपके पास स्टेट बैंक का कार्ड हैं तो बस आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और जानते ATM Card block/Deactivate kaise kare


SBI ATM Card block कैसे करें ?


यहाँ पर आपको अलग अलग तरीके बताएँगे ताकि एक तरीका काम नहीं करने पर आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी लेते हैं।

टोल फ्री नंबर पर कॉल के जरिए ब्लॉक करें ?

एसबीआई के टोल-फ्री नंबर 1800 11 2211 या फिर 1800 425 3800 पर कॉल ये सबसे आसान और सरल तरीका हैं, जिसकी मदद से आप एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को सबसे तेजी से बंद कर सकते है। टोल-फ्री नंबर डायल करने के बाद वोइस निर्देशों का पालन अनुसरण करके कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए कार्ड ब्लॉक करें

अपने बैंक में आसान से एसएमएस संदेश भेजकर एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में ब्लॉक लिखें और उसके आगे कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें।

आप यहाँ इसे उदहारण से समझ सकते हैं। जैसे- BLOCK XXXX. इसके बाद मैसेज को 567676 पर भेज दें। बैंक को एसएमएस मिलने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आपको टिकट नंबर, ब्लॉक करने की तारीख और ब्लॉक करने का समय लिखा होगा।

बैंक शाखा से कार्ड ब्लॉक करना

एटीएम कार्ड उपभोक्ता अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा, जिसके बाद अधिकारी आपका कार्ड ब्लॉक कर देगा।

यहाँ बताये तरीके से आप अपने कार्ड को कुछ ही समय में ब्लॉक कर सकते हैं। अगर शाखा आपके घर से दूर है तो आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि मोबाइल से करने में दिक्कत आये तो तो नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं मगर वह भीड़ होने पर लाइन में रहना पड़ सकता हैं।


निष्कर्ष


तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमे सीखा की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के atm card band को सन्देश, टोल फ्री नंबर और बैंक की शाखा से कैसे डीएक्टिवेट या बंद करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment