Video File Compress कैसे करें – size Reduce kam kaise kare

Video Compress कैसे करें size reduce kam kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Video File Compress कैसे करें – size Reduce kam kaise kare

दोस्तों अगर आप भी बड़े विडियो की 10, 25, 50, 100, 200, 300, 400, 500, 800 mb साइज़ से परेशान है तो इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल फोन से विडियो की साइज़ को कॉम्प्रेस करके छोटा करने का आसान तरीका बताएँगे।

दोस्तों हमारे पास Movie, Music Song, serial के वीडियो होते हैं, इनकी साइज काफी बड़ी होती है। जिस वजह से हमारे मोबाइल का स्टोरेज केवल मीडिया फ़ाइलों के कारण भर जाता हैं।

अक्सर हम व्हाट्सएप या मेल आईडी पर कोई वीडियो भेजते हैं तो उनकी साइज काफी लंबी होने के कारण सेंड नहीं कर पाते हैं। साथी अगर हम ऐसे बड़े साइज वाले वीडियो या फाइल को सेंड करते हैं तो उसमें काफी समय लगता है साथ ही डाटा बहुत ही ज्यादा खर्च होता है। ऐसे में हम यह सोचते हैं कि Video Compress Kaise Karen 


Video को कैसे Compress करें ?


अगर आपके पास भी बड़ी साइज वाले वीडियो है और आप उन्हें छोटा करके आसानी से किसी शेयर कर सकते हैं। साथ ही इससे आपके मोबाइल का स्टोरेज भी बढ़ जाएगा।

दोस्तों वैसे तो किसी भी वीडियो के साइज अगर आप घटाते हैं तो उसकी क्वालिटी भी कम होती है। लेकिन कई ऐसे भी एप है जो video की साइज़ without losing किये भी quality में बेहतर रिजल्ट देते हैं साथ ही इसमें आप आप वीडियो की साइज को कम करते हुए क्वालिटी को भी मेंटेन रख सकते हैं।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको वीडियो कंप्रेस वीडियोस कैसे करें के बारे में बताने के साथ यह भी बताएंगे की Video ki size Karne Wala Best Application कौन-कौन से हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Passport Size Photo कैसे बनाये (how to make passport size photo In Mobile)


Video File Size का Reduce कैसे करें ?


यहां पर मैं आपको बहुत ही बेस्ट वीडियो कॉम्प्रेस एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा, जिससे आप अपनी इच्छा के अनुसार वीडियो की साइज कम करने साथ Quality को भी मेन्टेन कर पाएंगे।

दोस्तों इसके लिए आपको play store से एक एप इनस्टॉल करना है। जिसका लिंक नीचे दिया है, वहां से आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं। इनस्टॉल करने  के बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

App Link : – Video Compressor &Video Cutter

select compress video

  • एप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow करें।
  • अब आपको सभी विडियो के फोल्डर दिखाई देगी, उनमे से उस वीडियो को चुने जिसे कॉम्प्रेस करना चाहते हैं।

Click compress

  •  वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद अगली विंडो में आपको Compress Video पर क्लिक करना हैं।

set video size

दोस्तों अगली विंडो में आपको वीडियो की साइज कम करने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे High Quality, Low Quality और Custom
  • High Quality : इसमें आपके वीडियो की साइज कम हो जाएगी और क्वालिटी भी अच्छी बनी रहेगी।
  • Low Quality : इसमें आपकी वीडियो की साइज बहुत ही ज्यादा कम हो जाएगी और क्वालिटी पहले के मुकाबले थोड़ी सी कम हो सकती है।
  • Custom : इसमें आप अपनी इच्छा से वीडियो की फाइल की साइज  कम या ज्यादा mb में रख सकते हैं लेकिन अगर आप बहुत ही ज्यादा कम करेंगे तो वीडियो की क्वालिटी खराब हो सकती है तो इस बात का को ध्यान रखना है।
  • जिस Size में वीडियो को आप कम करना चाहते हैं उस Size पर क्लिक कर दीजिए। आपका वीडियो कंप्रेस होना चालू हो जाएगा और आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।

Photo size कम कैसे करें Photo Ki Size Kam Kaise Karen (Reduce Photo Size)


Computer Se Video Size Reduce Karne ka Tarika


दोस्तों इसके लिए आपके पास  Office 2010 – Office 2016 होना चाहिए। यदि है तो नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले PPT presentation फाइल ओपन करें।
  • अब File टैब पर और Info पर जाएँ ।
  • अब  Media Size and Performance में Compress Media पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस वीडियो को चुने जिसकी साइज़ कम करना चाहते हैं।
  • अब Presentation Quality, Internet Quality, Low Quality में से किस एक को चुने।
  • इसके बाद आपके विडियो की साइज़ reduce होनी चालू हो जायेगी।

Video Ki Size Kam Karne ki Website


  • Media.io
    freeconvert.com
  • veed.io
  • Clideo Video Compressor Online
  • Online Converter
  • XConvert
  • Flixier Online Video
  • Fastreel Video
  • VideoSmaller

Best Mp4 Video Compressor App


दोस्तों यहां पर Video Format Reduce करने वाले जो भी एप्लीकेशन बताए गए सभी बेस्ट है और इनके लाखों में डाउनलोड है।


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Video ki size kam kaise karen, Video Size Reduce kaise karen, Video Size Low कैसे करते हैं।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके वीडियो की साइज को कम करने वाली दिक्कत पूरी तरीके से सोल्व हो जाएगी। अगर आपकी भी प्रॉब्लम सॉल्व होती है तो मुझे कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको मेरे द्वारा बताए गए सभी एप्लीकेशन कैसे लगी।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Video File Compress कैसे करें – size Reduce kam kaise kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment