Vivo में Apps को कैसे Hide करें ? vivo me app kaise chupayen

Vivo Apps Hide कैसे करें -vivo phone me app kaise chupayen

मस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज के इस लेख में हम पढेंगे कि Vivo में Apps को कैसे Hide करें ? vivo me app kaise chupayen

दोस्तों यदि आप भी विवो एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं औरअपने विवो में ऐप को कैसे छुपाएं जानना चाहते तो आज की इस पोस्ट में आपको किसी भी विवो मोबाइल में ऐप कैसे हाईड करें के बारें जानकारी देंगे।

अगर आपका विवो नंबर y20, y91, y11, y15, y12, y31, s1, y91, y51 हो या कोई भी हैं तो उन सभी में बताये गए तरीके को अपनाकर विवो फोन की किसी भी एप्लीकेशन को छुपा सकेंगे।

आप अपने विवो फ़ोन में कुछ एप ऐसी रखते हैं जो किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं। जैसे: Instagram, Facebook, Net Banking, Phone pay तो ये पोस्ट खास आपके लिए लिखे गई हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं  Vivo में Apps ko Kaise Hide karen


Vivo में Apps को कैसे Hide करें ?


विवो फ़ोन में Without any Third party App के एप छुपाना सीखेंगे तो चलिए जान लेते हैं।

  • सबसे पहले विवो फ़ोन की Setting setting में जाएँ।
  • अब सेटिंग में थोडा नीचे की और जाएँ security का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • security में आने के बाद आपको privacy and app encryption पर जाना हैं।
  • privacy and app encryption पर क्लिक करने पर आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहेगा तो अपने पासवर्ड सेट करें।
  • अगली विंडो में security Question और answer में कुछ भी डालें और Done पर क्लिक करें।
  • Done पर क्लिक करने के बाद अगली विंडो में आपको Hide App के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब यहाँ आपको View Hidden App के सामने दिए बंद toggle off बटन को toggle button चालू कर देना हैं।
  • इसके बाद जिस एप पर लॉक लगाना चाहते हैं, उस एप के सामने दिए हुए बटन पर क्लिक toggle button कर दीजिये।

ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन से जिस भी एप्लीकेशन को सेलेक्ट किया हैं छुप जायेगी।


आई मेनेजर से एप हाईड कैसे करें


imanager या security App आजकल सभी फोन में दिए जाते हैं। आपको भी विवो फ़ोन में आई मेनेजर जरुर मिलेगा।

  • सबसे पहले मोबाइल की होम स्क्रीन में दिए imanager App को खोलें।
  • अब आपको थोडा नीचे आना हैं, यहाँआपको app encryption का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार यहाँ आ रहें हैं तो आपको पासवर्ड Create करना होगा।
  • अगली  विंडो में security Question और answer में कुछ भी डालें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद Hide App पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी App की List आ जायेगी।
  • आप जिस एप को छुपाना चाहते हैं, उसके सामने बने हुए बटन बंद toggle off बटन पर क्लिक toggle button करके चालू कर देना हैं।

इसके बाद आपका एप मोबाइल की स्क्रीन से गायब हो जायेगा तो दोस्तों इस तरह से आप Imanager से app छुपा सकते हैं।


Hidden किये हुए apps कैसे देखें


हाईड किये हुए एप्लीकेशन को देखने के लिए मोबाइल की होम स्क्रीन पर अपनी दो उँगलियों को एक साथ रखे और उपर और खींचे आपको हाईड किये हुए एप्लीकेशन दिखाई देंगे।


App Unhide Kaise Karen


  • सबसे पहले अपने Vivo Phone को ओपन करें।
  • इसके बाद फ़ोन की Settings में जाएँ।
  • अब Security and Privacy टैप करें।
  • पासवर्ड Password Enter करें।
  • इसके बाद Hidden Apps option पर जाएँ।
  • अब उस एप को Select करें जिसे Unhide करना चाहते हैं।
  • अब एप के सामने बने हुए on बटन पर क्लिक करके बंद कर दें और done करने।
  • आपकी एप unhide हो चुकी हैं। होम स्क्रीन पर आकार एप को देख सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि vivo me app kaise hatayen, एप कैसे छुपायें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Vivo में Apps को कैसे Hide करें ? जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

मेरा नाम अंकित लखेरा है। मैं जोबनेर में रहता हूं। मैंने ग्रेजुएशन की हैं और मुझे digital marketing में 4 साल का experience है। मुझे टेक्नोलॉजी में भी बहुत इंटरेस्ट है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत ज्यादा पसंद है। इस ब्लॉग में आपको हिंदी में आर्टिकल मिलेगें ताकि सभी को पोस्ट पढ़ने में आसानी हो। यहां में टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड पोस्ट करता हूँ इस आर्टिकल पर आने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment