नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे without iPhone के Apple Watch को Android से कैसे Connect करें (how to)
आईवाच को एप्पल कंपनी ने तैयार किया हैं मगर आईफोन सभी लोगों के पास नहीं हैं क्योंकि ये बहुत महंगा मोबाइल होता है। जबकि एप्पल वाच फोन से काफी सस्ती होती हैं इसलिए इसे आप कई लोगो के पास देख सकते हैं।
जिन लोगो के पास एप्पल का फोन नहीं उन्हें लगता हैं की केवल एप्पल का फोन ही इसके साथ जोड़ा जा सकता हैं मगर ऐसा नहीं हैं आप दूसरे मोबाइल को भी जोड़ सकते हैं।
कुछ लोगो एंड्राइड फोन के साथ जोड़ने के कोशिश करते हैं मगर जोड़ नहीं पाते हैं क्योंकि उनको पता नहीं हैं आई वाच को एंड्राइड से कनेक्ट कैसे करें।
अगर आप भी अपनी एप्पल घडी को एंड्राइड से जोड़ने चाहते हैं ताकि उसका use करके फीचर का लाभ उठाया जा सकें तो बिलकुल चिंता नहीं करें इस पोस्ट में आपको without iPhone ke Apple Watch ko Android se kaise Connect karen की जानकारी देंगे।
एप्पल वॉच में फोन के फीचर्स
- इसके जरिए मैसेज भेजे और रिसीव किए जा सकेंगे।
- इसके जरिए सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन देखे जा सकेंगे।
- वॉइस कमांड सपोर्ट करती है जिसमें यूजर्स बोलकर ट्वीट भी कर सकते हैं।
- कॉल रिसीव करने की भी सुविधा है।
Apple Watch को Android से कैसे Connect करें
नयी एप्पल घडी को configure करने के लिए iPhone की जरूरत पड़ती हैं जब आप एक बार घड़ी को configure कर लेते हैं तो इसके बाद आप आपको आईफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एप्पल घडी को configure करने के लिए किसी ना किसी व्यक्ति या दोस्तों के पास आपको iPhone मिल जाएगा, उससे रिक्वेस्ट करके आप आई वाच से pair कर सकते हैं।
अगर आपको किसी ने हेल्प करने के कुछ समय के लिए मोबाइल दे दिया हैं तो एप्पल घडी को configure करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।
एप्पल घडी को आईफोन से जोड़ने से पहले ये करें
- अपनी एप्पल घडी को उस iPhone से कनेक्ट करें, जिसमें iCloud Account लॉग इन है।
- डिवाइस को अपने फ़ोन नंबर से जोड़ने के लिए और ऐप्पल घडी पर ऐप डाउनलोड करना बहुत जरुरी हैं।
- सुनिश्चित करें कि आपके iPhone में ब्लूटूथ चालू है और यह वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा है।
- iPhone में सिमकार्ड लगा हो।
एप्पल घडी को आईफोन पर सेटअप करें
जैसी की आपको बताया एंड्राइड में एप्पल घडी को जोड़ने के लिए पहले आईफोन में सेटअप करना होगा तभी इसका इस्तेमाल अन्य प्लेटफार्म के device पर किजा जा सकता हैं। सेटअप के लिए नीचे बताये चरणों का पालन करें।
Turn On Apple Watch:- आई वॉच चालू करने के लिए साइड बटन को दबाये जब तक Apple लोगो ना दिखाई दे।
Tap Continue:- इसके बाद एप्पल वाच और आईफोन को नजदीक लायें ऐसा करने पर फोन में पॉपअप विंडो खुलेगा, इसमें एप्पल घडी दिखाई देगी इसके नीचे दिए Continue पर क्लिक करें।
कृपया ध्यान दें:- अगर फोन पर पॉपअप विंडो नहीं खुलता हैं तो आईफोन में apple watch app को ओपन करें। इसमें All watch पर जाएँ इसके बाद Add Watch पर टैप करें फिर Setup for my self पर क्लिक करें और अपने फोन और घडी को नजदीक में रखें।
Continue:- जब आप Continue पर क्लिक करेंगे तो अगली स्क्रीन में आपको दो विकल्प मिलेंगे, इसमें Setup For My Self पर टैप करें।
Scan Animation:- इसके बाद फोन का कैमरा चालू हो जाएगा और एप्पल वाच पर एक एनीमेशन फोटो दिखाई देगी उसे अपने फोन से स्कैन करें।
Paired:- जब आप इस सेक्शन में आयेंगे तो यहाँ आपको Set Up Apple Watch पर क्लिक करना हैं।
Left, right hand: अगली स्क्रीन में आप कौनसे हाथ में घडी बंधना चाहते हैं left या right select करें फिर Continue और फिर Agree करें।
Select Location: इसके बाद लोकेशन चालू या बंद को select करें और ok करें।
Add Password इसके बाद अगर अपनी घडी में पासवर्ड लगाना चाहते तो add करें अन्यथा Don’t Add Password पर टैप करें और फिर Activity में Skip This Activit करें।
Keep You Apple Watch Up to Date:- यहाँ आप Continue>>Continue >>Continue>>Continue Choose Later करें।
Apple Watch Sync:- यहाँ आपको कुछ समय वेट करना हैं इसके बाद अगली Screen में Welcome to Apple watch लिखा आएगा यानि आपकी एप्पल घडी setup हो चुकी हैं।
दोस्तों अब आपने सफलता पूर्वक एप्पल घडी को कॉन्फ़िगर कर लिए अब बारी आती हैं एप्पल वाच को एंड्राइड से कनेक्ट कैसे करें तो चलिए जान लेते हैं।
iphone Reset कैसे करें (How To Reset Mobile in Hindi)
Smart Watch को Android से कैसे जोड़ें ?
एप्पल वाच को एंड्राइड से जोड़ने के यहाँ 2 तरीके बताएँगे। इसमें से कोई ना कोई तरीका आपके फोन में जरुर काम करेगा तो चलिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
पहला तरीका
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Hiwatch Pro App Download करें।
- इसके बाद इस एप को setup करें साथ ही अपने फोन का ब्लूटूथ डिवाइस को भी ऑन करें।
- इसके बाद iwatch Pro एप को ओपन करें और नीचे Set पर क्लिक करें, साथ ही मोबाइल लोकेशन भी चालू कर लें।
- इसके बाद यह एप आपकी वाच को स्कैन करेगा, जिसके बाद एप्पल वाच का नाम दिखाई देगा।
- अब अपने एप्पल वाच के नाम पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपकी ब्लूटूथ, टाइमिंग और प्रोफाइल सेटिंग कम्पलीट हो जायेगी।
- Message Push में जाकर Call, Message के Received की सेटिंग कर सकते हैं।
बधाई हो आपकी एप्पल वाच एंड्राइड फोन से pair हो चुकी हैं। अब आप अपनी आई वाच का इस्तेमाल एंड्राइड के साथ कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले Play Store या App market से Fitpro एप इनस्टॉल करें।
- इसके बाद इस एप की कुछ Permission को Allow करते हुए setup कम्पलीट करे।
- अब यहाँ Email या या facebook से account login करें।
- लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट रजिस्टर करना हैं जिसका आप्शन left side में मिलेगा।
- रजिस्टर होने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर खाता लॉग इन करे।
- अब अपनी Smartwatch को ऑन कर ले और फिर अपने स्मार्टवॉच को “Swipe up” करें।
- अब यहाँ स्कैन पर अपनी ऊँगली को कुछ सेकंड के लिए दबाये रखे ताकि एप्पल वाच कोस्कैन कर सकें।
- अब आपको इस app को “Open” करना होगा यहां पर आपको ” Set” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद ऊपर की तरफ bind device to experience more features के option पर क्लिक करना है।
- अब जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको अपने स्मार्टवॉच का एक कोड नजर आएगा जैसे ही आप इस कोड को एंटर करेंगे आपकी Smartwatch ko Phoneसे Connect हो जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की बिना आईफोन के एंड्राइड मोबाइल को एप्पल वाच से कैसे कनेक्ट करें साथ ही इसके लिए कौनसा Smart Watch App और इसके लिए
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट without iPhone के Apple Watch को Android से कैसे Connect करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें
- Airpods को Android से कैसे Connect करें (How to Connect Airpods to Android)
- Mobile को TV से कैसे Connect करें (how to connect mobile to tv In Hindi)
- Pen drive को Phone से कैसे Connect करें (how to connect pendrive to phone)
- Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें (how to transfer files from phone to laptop)