नमस्ते दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेगे की Facebook में अपना account Delete कैसे करें अगर आप सोचते है फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए तो ये बिलकुल संभव है
फेसबुक ने \ लोगो को ढूढने और एक दुसरे से जुड़ने में सबसे अहम् भूमिका निभाई है फेसबुक से जहा लोग रातो रात अमीर हो जाते है तो कई प्यार करके शादी के बंधन में बंध जाते है आजकल तो सरकार और नेता लोगो भी इस प्लेटफार्म के मध्यम से अपनी बात लोगो तक पहुंचाते है माध्यम से पंहुचा रही है
अब फेसबुक लोगो की आदत बनती जा रही है हल ही में फेसबुक डेटा स्कैंडल का राज खुलने से लोगो को अपनी महत्वूपर्ण जानकारी के लिक होने की चिंता सताने लगी है ऐसे में सोशल मीडिया पर ही #Delete Facebook अभियान भी चल रहा है। सभी अपने खाते निष्क्रिय करने में जुटे है
लेकिन अगर आप चाहते है की मेरा फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए। आज उस तरीके को जिसेस आपका facebook Account हमेशा के लिए Permanently Delete हो जाएगा।
Facebook Account को Deactivate करने का तरीका
सभी सोशल मीडिया कंपनी खाता बनाने के साथ उसे बंद करने की भी सुविधा देती है जिसे आप जब चाहे बंद कर सकते है अगर आप चाहे तो अपनी निजी जानकारी तो delete करके भी छोड़ सकते है मगर यहाँ पर में fb Close करना है
अगर आपके पास multipal fb id तो आप उन सभी को इसी तरह से बंद कर सकते है मगर इसके लिए आपको सभी के password पता होना चाहिए तभी आप इसे close कर पाएंगे तो बिना समय गंवाए चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल
Facebook Account Disable या Close कैसे करें
Login Account
दोस्तों सबसे पहले आपको fb को login करना है इसके बाद आपको right side में Tringle पर click करना है इसे आप निचे दिए फोटो में भी देख सकते है इसमें आपको Setting And Privacy पर click करना है इसके बाद आपको फिर से Setting पर click कर देना है
अगले पेज में आने के बाद आपको Privacy पर click कर देना है
अगले पेज में आपको कुछ option दिखाई देंगे यहाँ पर आपको Your Facebook Information पर click कर देना है
Your Facebook Information पर click करने के बाद आपको यहाँ कुछ option दिखाई देंगे इसमें आपको सबसे निचे Deactivation and deletion पर click कर देना है
अगले में आपको दो option मिलेगे इसमें Deactivation Account id फिर से Restart हो जायेगी Delete में permanently delete हो जाती हैं जिसमें इसमें आपके message, chat photo, video, post सब कुछ remove हो जायेगा
लेकिन आप चिंता नहीं करे इसमें आपको fb data transfer और download करने की सुविधा भी दी है जिसे आप मोबाइल में भी save कर सकते है तो चलिए यहाँ हम Delete Account click करना है फिर Continue to Account Deactivation पर click कर देना है
- Deactivate:- इसके बारे में मै आपको पता चूका हु की ये कुछ समय के लिए ही बंद होगा इसके बाद ये वापस चालू हो जाएगा
- Download Info:- इसमें account की file download कर सकते है जिसमे सारा डेटा होता है और इसे नए खाते पर upload करने से सारी जानकारी वैसे के वैसे उसमे आपको मिल जायेगी
- Transfer Info:- अगर इसका चुनाव करते है तो अपनी सारी इनफार्मेशन google photo, drop box या google doc में भेजकर save कर सकते है इसमें आपकी online file सेंड हो जाती है
जब आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित कर ले इसके बाद आपको Delete account पर click कर देना है
अगले पेज में आपको अपनी Fb id के password Enter करके Continue पर click करना है
password डालने के बाद अगले एक popup box screen पर खुलेगा इसमें आपको ये बताया गया है की यहाँ से आपका 30 दिन के बाद आपका fb account permanent डिलीट हो जायेगा
यदि आप 30 दिन के भीतर इसे login कर लेते है तो ये फिर से चालू हो जाएगा इसके बाद आपको Delete Account पर click कर देना है जैसे ही फेसबुक खाता बंद होगा आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा
बधाई हो आपका fb खाता हमेशा के लिए बंद हो चूका है तो इस तरह से आप किसी भी fb खाते को close कर सकते है तो दोस्तों ये थी जानकारी Facbook account Delete कैसे करें उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
मुझे लगता है कि इस आर्टिकल ने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए कई महत्वपूर्ण चरणों को स्पष्ट रूप से बताया है। मैंने इन चरणों का पालन किया और मेरा अकाउंट सफलतापूर्वक हट गया। इस आर्टिकल ने मुझे इस प्रक्रिया को समझाने में मदद की है और मैं अन्य लोगों को भी इसे पढ़ने की सिफारिश करूँगा