Photo compress कैसे करें Photo Ki Size Reduce/Kam Kaise Karen

Photo compress कैसे करें Photo Ki Size Kam Kaise Karen (Reduce Photo Size)

Mobile Phone Se Photo Resize Kaise Karen नमस्ते दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Photo compress Reduce कैसे करें यानि Image की Size को Mb से Kb में कैसे करें।

दोस्तों कई बार हमे फोटो की size कम करने कि जरूरत पड़ती है। Image का उपयोग हम किसी न किसी काम में करते रहते है। चाहे सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना हो या सोशल मीडिया में प्रोफाइल फोटो लगाना हो। सभी में फोटो को अपलोड करने के लिए निश्चित साइज़ रखी जाती है।

क्योंकि अगर फोटो कि साइज़ निश्चित नहीं रखी जाए और कैसी भी size कि फोटो अपलोड करने लग जयेगा तो इससे वेबसाइट पर लोड बढ़ जायेगा।

इन सभी समस्याओं से बचने के लिए Image की साइज़ निशिचित की गयी है। इसलिए नियम के अनुसार बताई गयी साइज़ कि फोटो को अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

इसके अलावा अगर फोटो कि साइज़ ज्यादा होती है तो उसे whatsapp या mail के जरीय भेजने में काफी समय तो लगता ही है साथ ही डाटा भी बेकार होता है, इसलिए photo Ki Size Kam करना जरुरी होता है। अगर आपको नहीं पता है कि Mobile Se image, picture, wallpaper Ki Size Kaise Karen Online तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।


Photo की Size compress कैसे करें


दोस्तों Internet पर online फोटो की साइज़ कम करने की वेबसाइट तो बहुत सारी मगर अधितकर website में Without losing Quality के फोटो resize नहीं करती है लेकिन यहाँ पर में आपको 3 best फाडू तरीके बताऊंगा जिसमे लगभग अच्छी गुणवता में फोटो resize कर सकते है।

अगर आपके पास computer है तो तीसरा तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा होगा। अगर नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

वैसे मोबाइल से भी आपका काम हो जाएगा। यहाँ एक ट्रिक जो मेने खुद ने निकली जिसमे photo ki mb kam kaise karen बिना क्वालिटी ख़राब किये वो भी आपको इसी पोस्ट में बताऊंगा।

दोस्तों सबसे पहले हम online photo ki size kam Karne wali website से फोटो resize करेंगे ये tarika मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए एक जैसा रहेगा तो चलिए जानते है फोटो का साइज़ कम कैसे करें।


Mobile /Computer से Jpg /jpeg की size reduce कैसे करें


दोस्तों इन्टरनेट से image की size कम करने के लिए google में टाइप करें smallseotools image compress या इस link पर click करें http://smallseotools.com/image-compressor/ लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट के ऑफिशियल पेज पर आप पहुंच जाएंगे। जैसा कि नीचे बताई फोटो में  देख सकते हैं।

compress image photo website

  • सबसे पहले आपको यहां Upload पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फोटो को अटैच कर देना है। फोटो अपलोड होने के बाद ऑटोमेटिक ली कंप्रेस्ड हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको Download के बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो को डाउनलोड कर लेना है।

जैसा की फोटो में आप देख सकते हैं पहले जो इसकी साइज 1.33 MB थी अब वो 147.76 KB ही रह गई है। यानी कि Image काफी ज्यादा कंप्रेस्ड हो गई है बिना किसी क्वालिटी के खराब हुए तो दोस्तों इस तरीके सब वेबसाइट से ऑनलाइन इमेज की साइज कम कर सकते हैं।


App से Photo,  Pictures Image की size reduce कैसे करें


  • दोस्तो सबसे पहले आपको playstore से photo & Picture Resized app को डाउनलोड करना है। इसे इंस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन करना है और next पर क्लिक करते हुए सेटअप complete करना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर कोने में Continue पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको कई option मिलेंगे इसमें आपको सबसे उपर select photo पर क्लिक करना है।

select image

  • अब आप मोबाइल की गैलरी में पहुँच जायेंगे। यहाँ पर आप जिस फोटो को resize या कंप्रेस करना चाहते हैं। उस फोटो पर क्लिक करें।
  • फोटो अटैच हो जाने के बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको resize पर क्लिक कर देना है।

click resize

  • Resize पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको 25,% 40% 50% 75% जैसे कुछ ऑप्शंस लिखे हुए मिलेंगे।
  • यहाँ प्रतिशत पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं।

SELECT RESOULATION

  • जितने कम प्रतिशत का चुनाव करेंगे उतनी ज्यादा फोटो की साइज़ कम होगी और quality भी कम होगी।
  • जितनी ज्यादा प्रतिशत का चुनाव करेंगे उतनी इमेज की क्वालिटी अच्छी होगी और size भी थोड़ी बढ़ेगी जो आपको दिखाई देगी।
  • प्रतिशत पर click करते ही फोटो कंप्रेस होकर मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।

सेव की हुई फोटो को फोटो गैलरी में जाकर देख हैं और इसका use आप अपने अनुसार डॉक्यूमेंट में कर सकते है तो दोस्तों इस तरीके से आप फोटो को Resize या compress कर सकते है।


Computer /pc के software से Image की size resize या कम या कैसे करें 


दोस्तों अब यहां पर में कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर द्वारा फोटो की साइज कम कैसे करें इस बारे में हम जानेंगे। वैसे यह बहुत आसान है लेकिन अगर आपको ऐसे समझ नहीं आये तो में इसका विडियो बना दूंगा वहां से आपको पक्का समझ आ जायेंगा। 

ये तरीका काफी मजेदार है जो  इंटरनेट पर आपको कोई नहीं बताएगा तो चलिए जानते हैं, ये ट्रिक कैसे काम करती है। इसके लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट से Photo scap नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है।

  • सबसे पहले इन्टरनेट से photoscape download करें इसे डाउनलोड करने की काफी सारी website मिल जायेगी।
  • इसके बाद इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको Editors पर क्लिक करना है।

editor

  • अब आपके सामने एक बड़ी सारी स्क्रीन खुल जायेगी। अब लेफ्ट साइड में आपको कंप्यूटर के फोल्डर दिखाई देंगे जिस फोल्डर में आपकी फोटो उस फोल्डर में जाए और फोटो को सेलेक्ट करें

select photo

  • अब image FULL size में दिखाई देगी। अब आपको keyboard से computer की स्क्रीन का SCREENSHOT लेना है। इसके लिए F12 के पास PRINT SCRN SYSRq पर क्लिक करें और Ctrl + v  करके पेस्ट कर दे।

crop photo

  • अब आपको photo scap tool में Crop पर क्लिक करना है इसके लिए पिक्चर का जितना आपको लेनी है उतनी mouse से corp कर लेनी है और फिर side में बने corp पर click कर देना है।  अब इसे save करने के लिए save पर क्लिक करें।

compress photo

  • अब एक box खुलेगा। इसमें आपको पहले वाली इमेज के मुकाबले साइज़ कम दिखाई देगी। इसे और कम करने के लिए कॉम्प्रेस बटन को खीच कर ले जाए। फोटो की साइज़ और भी कम हो जायेगी।
  • अब इस फोटो को सेव करने के लिए JPEG Quality पर क्लिक करें save as type पर click करें। आपकी फोटो सेव हो जायेगी।

तो दोस्तों ये थी मज़ेदार ट्रिक जिससे आप किसी भी पिक्चर की साइज़ को कम कर सकते हैं।

ये पढ़े 

Computer /Laptop/Pc में Screenshot कैसे लेते है (how to screenshot on pc)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि किस भी image, picture, wallpaper की size reduce या decrease कैसे करें। इसमें लास्ट वाला तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इसमें quality लगभग अच्छी रहेगी।

दोस्तों  उमीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट photo ki size reduce /compress kaise karen जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

ये भी पढ़े 

Leave a Comment